शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली रहस्य जानकर चौक जायेंगे आप ( 2024 )

शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली रहस्य जानकर चौक जायेंगे आप ( 2024 )

First Movie Of Shahrukh Khan: – शाहरुख खान की फिल्म को भारत सहित सम्पूर्ण विश्व में पसंद किया जाता हैं हाँ यह वर्तमान में सच्चाई हैं कि शाहरुख खान मूवी लिस्ट में एक से एक हिट मूवी हैं

बॉलीवुड में शाहरुख खान को किंग खान के नाम से जाना जाता हैं हर कोई व्यक्ति जानता है कि शाहरुख खान एक भारतीय कलाकार हैं शाहरुख खान के पिता का नाम ताज मुहम्मद खान हैं

भारत में शाहरुख खान की कुल संपत्ति या शाहरुख खान नेट वर्थ का अनुमान लगाना एक मुश्किल काम हैं परन्तु एक लेख में इस विषय पर भी हम चर्चा विस्तार से करेंगे परन्तु वर्तमान में हमारा विषय शाहरुख खान की पहली फिल्म हैं

जब कोई एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में आता है तो उसकी शुरुआत अधिक ख़ास नहीं होती हैं परन्तु यह सच्चाई है कि शाहरुख खान के खाते में 14 फिल्मफेयर पुरस्कार है देश विदेश में शाहरुख खान को पसंद करने वाले युवा मौजूद हैं

शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली रहस्य जानकर चौक जायेंगे आप ( 2024 )

शाहरुख खान की पहली फिल्म के बारे में जानने से पहले हम शाहरुख खान के जीवन से सम्बंधित कुछ बातें कर लेते हैं

क्योकि इन्टरनेट पर हजारों की संख्या में लोग शाहरुख खान को पसंद करने के कारण कुछ सवालों को सर्च करते हैं कि शाहरुख खान की उम्र कितनी है?, शाहरुख खान कुल संपत्ति, शाहरुख खान मूवी लिस्ट, शाहरुख खान की पहली फिल्म कौन सी है,

शाहरुख खान का जन्मदिन ( शाहरुख खान की उम्र कितनी है? )

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को कहा जाता हैं जिनका जन्म( शाहरुख खान का जन्म ) 2 नवम्बर वर्ष 1965 के दिन भारत देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था मतलब यह साफ़ कहा जा सकता हैं कि शाहरुख खान का जन्मदिन दो नवम्बर को आता हैं 

शाहरुख खान का परिवार भारत का नागरिक है शाहरुख खान के पापा ( बाप ) का नाम ताज मुहम्मद खान था मतलब शाहरुख खान के पिता का नाम ताज मुहम्मद खान हैं कहा जाता है कि उनके पिता ताज मुहम्मद खान पाकिस्तान के Peshawar शहर से थे

परन्तु यह बहुत दुःख वाली बात है कि लगभग 15 वर्ष की उम्र में शाहरुख खान के पिता ताज मुहम्मद खान जी का कैंसर के कारण निधन हो गया लेकिन यह बहुत गर्व की बात हैं कि शाहरुख खान के पिता एक स्वतंत्रता सैनानी थे यह एक वकील भी थे

शाहरुख खान को दिल में रखने वाले सभी लोगो को यह जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि शाहरुख खान के पिता अपनी 14 से 15 वर्ष की उम्र के दौरान स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल भी गए थे जिसके बाद,

शाहरुख खान के पिता ने मोलाना अब्दुल कलाम आजाद के खिलाफ चुनाव भी लड़ा परन्तु उस दौरान वह हार गए

शाहरुख खान की माँ ( माता ) का नाम लतीफ़ फातिमा खान था, शाहरुख खान की बड़ी बहन का नाम शहनाज लालारुख हैं यह अपने भाई शाहरुख खान के साथ मुंबई में रहती हैं

शाहरुख खान की फिल्म ( शाहरुख खान की पहली फिल्म कौन सी है ) – First Movie Of Shahrukh Khan?

स्नातक की पढाई के लिए जब शाहरुख खान ने दिल्ली के हंसराज कॉलेज को ज्वाइन किया परन्तु इस दौरान  शाहरुख खान का अधिकतर समय दिल्ली थिएटर एक्शन ग्रुप में बीता करता था

जहाँ से शाहरुख खान ने थिएटर निर्देशक बेरी जॉन की देखरेख में अभिनय के गुण सीखे शाहरुख भाई के करियर की शुरुआत टेलीविजन से मानी जाती हैं उनका पहला टीवी सीरियल डायरेक्टर कर्नल राजकपूर द्वारा निर्देशित फौजी था

शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली रहस्य जानकर चौक जायेंगे आप ( 2024 )

उस दौरान द्वारा डायरेक्टर कर्नल राजकपूर ने कुछ लड़कों को दौड़ाकर देखा, जिसमे केवल कुछ लडकें वापस आयें ख़ास बात यह थी कि अपने शाहरुख खान भाई भी उनमे से एक थे जिसके बाद,

डायरेक्टर कर्नल राजकपूर के द्वारा शाहरुख खान को फौजी के लिए चुन लिया गया उसके बाद शाहरुख खान को टेलीविज़न सीरीज़ सर्कस में रेणुका सहाने के साथ काम मिला उस समय शाहरुख खान की माता ( माँ ) बीमार थी

उन्होंने अपनी बीमार माँ को सर्कस का एक ख़ास एपिसोड दिखाया परन्तु शाहरुख की माँ इतनी बीमार थी कि वह शाहरुख खान को पहचान भी नहीं पाई और वर्ष 1991 में अप्रैल के महीने में शाहरुख की माँ का निधन हो गया

इस दुर्घटना से उभरने के लिए शाहरुख एक वर्ष के लिए मुंबई आयें और फिर वापस कभी नहीं गए दिल दरिया में शाहरुख खान ने सबसे पहले टेलीविज़न श्रृंखला हैं परन्तु इसके उत्पादन में देरी होने के कारण,

यह टीवी सीरियल डायरेक्टर कर्नल राजकपूर द्वारा निर्देशित फौजी के बाद रिलीज हुई

यही सबसे बड़ा कारण रहा कि टीवी सीरियल डायरेक्टर कर्नल राजकपूर द्वारा निर्देशित फौजी को शाहरुख खान की सबसे पहली टेलीविजन शुरुआत कहा जाता हैं परन्तु दिल दरिया को शाहरुख खान ने वर्ष 1988 में शुरू किया था

परन्तु इससे पहले वर्ष 1989 में टीवी सीरियल डायरेक्टर कर्नल राजकपूर द्वारा निर्देशित फौजी रिलीज हो गया था अगर हम केवल शाहरुख खान की फिल्म या पहली फिल्म के बारे में बताए

तो शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म हेमा मालिनी के साथ साइन किया जिसका नाम दिल आशना हैं था उसके बाद शाहरुख खान, एक मुख्य अभिनेता के रूप में उनकी पहली फिल्म वर्ष 1992 में 25 जून को दीवाना रिलीज हुई थी

शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली रहस्य जानकर चौक जायेंगे आप ( 2024 )

जिसके लिए हमारे शाहरुख खान को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार मिला उस समय के दौरान शाहरुख खान की यह फिल्म बहुत सुपरहिट रही जिसने हमारे शाहरुख खान को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित कर दिया

उसके बाद शाहरुख खान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा वह बॉलीवुड में एक के बाद एक मजेदार और हिट मूवी लायें

Read Also: – 

निष्कर्ष

यह लेख मुख्य रूप से बॉलीवुड के बादशाह किंग खान मतलब शाहरुख खान की पहली फिल्म से सम्बंधित हैं यहाँ बताया गया है कि किस तरह  शाहरुख खान का करियर बॉलीवुड की दुनिया में स्थापित हो गया

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top