Amitabh Bachchan Property: – अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति का पता लगाना एक अत्यधिक मुश्किल कार्य हैं परन्तु, जब बच्चन परिवार का नाम हम सुनते हैं तो हमारे दिल और दिमाग में अमिताभ बच्चन का नाम आता है
क्योकि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के शहनशान अमिताभ बच्चन जी को कहा जाता हैं बच्चन परिवार के हर सदस्य को पूरा हिन्दुस्तान जानता है हम सब जानते हैं कि जया बच्चन अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं जो समाजवादी पार्टी से संसद हैं
जब जया बच्चन ने भारतीय चुनाव आयोग को अपनी कुल सम्पति के बारे में बताया तो वहां से पता चला कि जया बच्चन की कुल सम्पति कितनी है?, अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति कितनी है?, अमिताभ बच्चन के पास कितना पैसा है?
हम सब जानते है कि जया बच्चन कई बार संसद रह चुकी हैं और हर संसद चुनाव आयोग को अपनी सम्पूर्ण संपत्ति का ब्यौरा देता हैं भारत के लोकप्रिय और अच्छे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर संसद सदस्य को ऐसा करना पड़ता हैं
हमे यह पता होना चाहिए कि बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 Ad ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचाई है हाँ, यह एकदम सच्चाई हैं बॉलीवुड के किंग खान ( शाहरुख खान ) की पठान,
जवान सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़कर इस फिल्म ने अपनी कामयाबी को दिखा दिया हैं इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण हैं कहा जाता है कि प्रभास की यह फिल्म भारत की सबसे महंगी फिल्म है
अमिताभ बच्चन के विषय में यह कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन जी को प्रथम अभिनय के रूप में 500 रुपए मिले थे अमिताभ बच्चन के परिचय में आपको उनसे सम्बंधित कुछ उपयोगी बातें बताता हूँ
अमिताभ बच्चन का परिचय? – अमिताभ बच्चन की कुल फिल्में कितनी है?
अमिताभ बच्चन को आज पुरी दुनिया जानती हैं अमिताभ बच्चन का जन्म वर्ष 1942, 11 अक्टूबर के दिन भारत के इलाहबाद में हुआ था शिक्षा में मामले में अमिताभ बच्चन जी ने दिल्ली ( किरोड़ीमल कॉलेज ) और नैनीताल ( शेरवुड कॉलेज ) से प्राप्त की हैं
यह सच है कि अमिताभ बच्चन जी के पिता ( हरिवंश राय बच्चन ) हिंदी कवि थी और माँ ( तेजी बच्चन ) सामाजिक कार्यकर्ता थी परन्तु अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में वर्ष 1969 के दौरान, भुवन शोम में काम किया
कहा जाता है कि भारत के पोपुलर अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंग्री यंग मैंन के रूप में तब जाना गया जब वर्ष 1970 में अमिताभ बच्चन जी ने रोटी कपडा और मकान,
जंजीर, शोले और दीवार फिल्मों में कार्य करके लोगो के बीच अपना नाम स्थापित किया उसके बाद यह उस समय की सबसे अधिक कमाई करने वाला अभिनेता ( एक्टर ) तब बने
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- अजय देवगन की कुल संपत्ति?
- अनिल अंबानी की 1 दिन की कमाई?
- गौतम अडानी की कुल संपत्ति?
जब इन्होने वर्ष 1970 से 1980 के दौरान कुछ हिट फिल्म ( नसीब, मुकद्दर का सिकंदर, अमर अकबर एंथनी, कुली, सुहाग, डॉन, दोस्ताना, त्रिशूल, कालिया, ) जैसी अनेक मूवी में काम किया
हाँ, यह सच है कि 1990 के दशक में अमिताभ बच्चन जी ने फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक लिया परन्तु वर्ष 2000 में रिलीज हुई उनकी महोब्बतें फिल्म बहुत अधिक हिट रही हैं जिसके बाद यह अपनी अन्य हिट फिल्मों के कारण लोगो के दिलों पर राज करने लगे
उस दौरान अमिताभ बच्चन जी ने बागबान, सरकार, पीकू, कभी ख़ुशी कभी गम, बंटी और बबली, पिंक, ब्लैक, सरकार, पा, पीकू जैसी अनेक हिट फिल्मों को दिया उसके बाद यह समय समय पर अपनी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं
अमिताभ बच्चन के सभी चाहने वालों को यह बात समझनी चाहिए कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन जी को यहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत करने का सामना करना पड़ता हैं
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन को अपने करियर में बहुत अधिक असफलता मतलब रिजेक्शन मिले हैं कमाल वाली बात यह है कि अमिताभ बच्चन जी की जिस आवाज को इंडस्ट्री में रिजेक्ट कर दिया जाता है वर्तमान में वह आवाज हजारों लोगो को रोजगार देती हैं
कई बार, अमिताभ बच्चन को उनकी अधिक लम्बाई के लिए लोगो की बातें सुनने को मिली परन्तु यह वह मुसाफिर थे जिन्होंने पिछने हटना नहीं सीखा था कुछ प्रोड्यूसर ने अमिताभ बच्चन जी का बहुत माजाक बनाया
परन्तु आज अमिताभ बच्चन जी का नाम भारतीय लोगो के दिल में रहता हैं
अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति? ( Amitabh Bachchan Ki Kul Sampatti ) – अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति कितनी है?
रिपोर्ट के अनुसार जया बच्चन की उनके पति अमिताभ बच्चन जी के साथ लगभग 1578 करोड़ रुपए का नेट वर्थ हैं यह केवल वह सम्पति हैं जो अमिताभ बच्चन और जया बच्चन दोनों का नाम शामिल हैं
रिपोर्ट में बताया गया है कि लगभग 130 करोड़ से अधिक का बैंक बैलेंस, आभूषण ( 95.74 करोड़ रुपए ) और लगभग 17 कार शामिल है
अगर हम जया और अमिताभ बच्चा की कुल अचल सम्पति को बताये तो एक्सपर्ट्स के अनुसार यह लगभग 729.77 करोड़ रुपए से अधिक हैं और दोनों के पास कुल चल सम्पति लगभग 849.11 करोड़ रुपए से अधिक हैं
केवल अमिताभ बच्चन पर 17.66 करोड़ रुपए के 16 वाहन और आभूषण ( लगभग 54.77 करोड़ रुपए से अधिक ) हैं वर्तमान समय में अमिताभ बच्चन फिल्मों में काम करने के लिए करोड़ों रुपए फिल्म चार्ज करते हैं
अमिताभ बच्चन को कमाई कैसे होती है? ( अमिताभ बच्चन के पास कितना पैसा है? )
अमिताभ बच्चन की कमाई का सबसे बड़ा माध्यम उनका फिल्म इंडस्ट्री करियर हैं हाँ, कुछ कमाई इनको ब्याज, किराये, निवेश में लाभ, पूंजीगत लाभ और विज्ञापनों ( एड्स ) से होने वाली कमाई शामिल हैं
यहाँ केवल कुछ मुख्य उन माध्यमों के बारे में बताया गया है जिनके द्वारा अमिताभ बच्चन को सबसे अधिक कमाई होती हैं
- फिल्मों के माध्यम से अमिताभ को कमाई
- विज्ञापन से कमाई
- कौन बनेगा करोडपति से कमाई
- प्रॉपर्टी व अन्य सम्पति का डाटा
फिल्मों के माध्यम से अमिताभ को कमाई
कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन जी ने अपने प्रथम अभिनय के लिए 500 रुपए फीस चार्ज के रूप में लिया था लेकिन पिछले 50 साल से अधिक समय के उनके करियर में अभिनय के प्रदर्शन के कारण उनकी कमाई में अच्छा ग्रोथ होने लगा
पुराने समय में ( लगभग ( 70 से 80 दशक ) के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन जी का फीस चार्ज कुल 50 हजार से 20 लाख रुपए रहा हैं परन्तु वर्तमान स्थिति में बॉलीवुड के यह काबिल एक्टर,
अपनी एक फिल्म में प्रदर्शन के लिए लगभग 6 से 7 करोड़ रुपए लेने लगे रिपोर्ट के मुताबिक़ अपनी फिल्म पिंक के लिए अमिताभ बच्चन जी ने लगभग 8 करोड़ रुपए चार्ज लिया था
- सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति?
- सैफ अली खान की कुल संपत्ति?
- हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति?
- महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति
- एलन मस्क कुल संपत्ति?
इनफार्मेशन के लिए बता दूं कि अपनी पोपुलर फिल्म कल्कि के लिए अमिताभ बच्चन जी ने 20 करोड़ रुपए फीस लिया हैं
विज्ञापन से कमाई
विज्ञापन के द्वारा कमाई के मामले में अमिताभ बच्चन का नाम बहुत पोपुलर हैं हम सभी लोगों ने अभिनेता अमिताभ बच्चन जी को कई सारे विज्ञापनों में कार्य करते हुए देखा हैं कई सारे भारतीय ब्रांड्स से अमिताभ बच्चन जी को विज्ञापन प्राप्त हैं
कहा जाता हैं कि यह एक्टर एक विज्ञापन के लिए लगभग 5 से 8 करोड़ या इससे अधिक फीस चार्ज करते हैं कई सारे विज्ञापन कैडबरी, नेस्ले, इमामी, डाबर, पेप्सी, नवरत्न तेल, आदि शामिल हैं
कौन बनेगा करोडपति से कमाई
हम सब जानते है कि अमिताभ बच्चन जी का कौन बनेगा करोड़पति कितना अधिक फेमस एपिसोड हैं जिसके हर सीजन में अमिताभ बच्चन 4 से 5 करोड़ रुपए फीस/एपिसोड में लेते हैं हाँ, पहले अमिताभ बच्चन कम फीस चार्ज करते थे
कहा जा सकता है कि कौन बनेगा करोड़पति के शुरू के सभी सीजन में अमिताभ बच्चन जी केवल एक से डेढ़ करोड़ रुपए फीस चार्ज करते थे परन्तु यह भी सच्चाई है कि इस कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में,
अमिताभ बच्चन ने केवल 25 लाख रुपए फीस चार्ज के रूप में लिया था
प्रॉपर्टी व अन्य सम्पति का डाटा
प्रॉपर्टी के मामलें में अमिताभ बच्चन जी ने बहुत पैसा इन्वेस्ट किया हैं उनके पास मुंबई के अच्छे इलाके ( घर फोर बंगलो एरिया ) में 31वीं फ्लोर पर हैं कहा जाता है कि अमिताभ बच्चन के पास पांच से अधिक बंगले हैं
जिसमे प्रतीक्षा, जलसा, जनक, इलाहाबाद का घर और वत्स शामिल हैं कारों के मामलें में अमिताभ बच्चन जी के पास मर्सिडीज, लेक्सस, बीएमडब्लू, रोल्स रॉयस हैं रियल स्टेट में अमिताभ बच्चन जी का अच्छा निवेश हैं
इनफार्मेशन के लिए बता दूं कि अमिताभ बच्चन का घर का नाम जलसा हैं जहाँ वह अपने परिवार के साथ रहते हैं यही अमिताभ बच्चन का घर मुंबई वाला हैं कमाल वाली बात यह है कि दुनिया के लोकप्रिय एक्टर ने अपनी सम्पति या वसीयत का बटवारा भी किया हैं
उनका मानना है कि उनके दोनों बच्चों के बीच बराबर बटवारा किया जाएगा हम सब जानते है कि उनके दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन ( बेटा ) और श्वेता नंदा ( बेटी ) |
Read Also: –
- धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है?
- मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस?
- मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति?
- रतन टाटा की कुल संपत्ति?
- रितिक रोशन की कुल संपत्ति?
- रोहित शर्मा कुल संपत्ति?
- विराट कोहली की कुल संपत्ति, नाम, बंगला, पैसा?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति, सुंदर विला?
- सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति?
- सनी देओल की कुल संपत्ति?
- सलमान खान कुल संपत्ति ?
निष्कर्ष
बॉलीवुड के काबिल अभिनेता अमिताभ बच्चन के पास सम्पति के विषय पर यह लेख शेयर किया गया हैं अमिताभ बच्चन का नाम एक ऐसे अभिनेता के रूप में लिया जाता है जो फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई दशकों से अपनी भूमिका निभा रहे है
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें