गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

Adani Ki Sampatti: – गौतम अडानी की कुल संपत्ति का अनुमान मत लगाओ क्योकि आज सच्चाई बताकर सारे डाउट क्लियर कर दूंगा जब भी हम भारतीय किसी अमीर भारतीय व्यक्ति के बारे में पढ़ते या सुनते हैं

तब हमारे अंदर एक अलग सा सम्मान उत्पन्न होता है क्योकि भारत के लोगो को भारतीय लोगो की कामयाबी दुनिया के स्तर पर देखने में बहुत गर्व महसूस होता है गौतम अडानी का नाम भारत सहित एशिया के टॉप अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अक्सर शामिल रहता हैं

यह कहना गलत नहीं है कि गौतम अडानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में भी अच्छी रैंकिंग प्राप्त करता हैं भारत में मुकेश अंबानी को बराबर टक्कर देने वाला नाम गौतम अडानी का हैं

यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के गौतन अडानी अपनी व्यावसायिक कौशल और उद्यमशीलता के कारण भारत के बड़े बड़े दिग्गज बिज़नस व्यापारियों में जाने जाते हैं

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

कई बार शेयर मार्किट में गिरावट के कारण वह दुनिया के टॉप थ्री अमीर व्यक्तियों की लिस्ट से यह बहुत नीचे पहुँच गए हैं परन्तु वर्तमान में गौतम अडानी के द्वारा शेयर मार्किट में अच्छा प्रदर्शन दिख रहा हैं3

वर्ष 2022 में गौतम अडानी बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट के मालिक ) को पीछे करके दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे और वर्ष 2024 में भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए क्योकि उन्होंने मुकेश अंबानी को भी पीछे कर दिया

गौतम अडानी के बारे में अच्छे से समझने के लिए हमे यह जानना होगा कि गौतम अडानी कौन है?

गौतम अडानी कौन है? ( Gautam Adani Biography in Hindi )

Table of Contents

गौतम अडानी का जन्म वर्ष 1962 में 24 जून के दिन रतनपोल ( अहमदाबाद ) में हुआ था गौतम अडानी के पापाजी का नाम शान्तिलाल अडानी और मम्मीजी का नाम शांता अडानी हैं इसीलिए अडानी का पूरा नाम गौतम शांतिलाल अडानी है 

गौतम जी के पापाजी एक छोटा कपड़ों का व्यापार करते थे आपको यह नहीं पता होगा कि गौतम अडानी जी के सात भाई-बहन हैं शिक्षा के मामलें में शेठ चिमनलाल नागिंदास विद्यालय ( अहमदाबाद ) से 12TH पास किया

जिसके बाद ग्रेजुएशन के लिए गुजरात विश्वविद्यालय में दाखिला लिया यहाँ गौतम अडानी वाणिज्य से अपनी ग्रेजुएशन पूरा कर रहे थे लेकिन ग्रेजुएशन के दुसरे वर्ष में ही गौतम अडानी ने रूचि न होने के कारण पढाई को छोड़ दिया

वर्ष 1986 में डॉक्टर प्रीती अडानी के साथ गौतम अडानी का विवाह हुआ वर्तमान में गौतम और प्रीती अडानी के दो लड़के कारण और जीत अडानी हैं इनफार्मेशन के लिए बता दूं कि कारण अडानी अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड के CEO हैं

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

कहा जाता हैं कि केवल 16 वर्ष की आयु में बिज़नस ( व्यापार ) में अपना हाथ अजमाने के लिए अडानी को मुंबई जाना पड़ गया जहाँ एक सफल बिज़नस की शुरुआत गौतम अडानी जी ने लगभग वर्ष 1988 में एक हीरा व्यापारी के रूप में की

जिसके बाद गौतम जी ने कपडा उद्योग में अपना बिज़नस शुरू किया परन्तु वर्ष 1981 में वापस गुजरात में एक प्लास्टिक फक्ट्री में कार्य किया यह फक्ट्री उनके भाई की थी

फिर उसके बाद गौतन अडानी जी ने वर्ष 1988 में भारत के सबसे बड़े ग्रुप अडानी ग्रुप को शुरू किया

अदानी समूह ( अडानी समूह ) के अध्यक्ष हमारे गौतम अडानी जी हैं जिसमे कई सारी कंपनी हैं यह अलग अलग कंपनियां रियल एस्टेट, कोयला, कृषि व्यवसाय, गैस, बिजली उत्पादन, तेल, बंदरगाह आदि क्षेत्रों में कार्य करती हैं

मतलब एसीसी लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड, अडानी पावर लिमिटेड, अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी टोटल गैस लिमिटेड, अडानी विल्मर लिमिटेड, न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड हैं

गौतम अडानी की कुल संपत्ति ( Gautam Adani Ki Kul Sampatti ) – गौतम अडानी की कुल संपत्ति कितनी है?

अडानी की कुल संपत्ति या गौतम अडानी नेट वर्थ लगभग 8,260 करोड़ USD से अधिक हैं गौतम अडानी का घर भारत के अहमदाबाद में स्थित हैं इस हवेली का पूर्ण पता प्राइम शान्तिपथ पर कर्णावति क्लब के पीछे, एसजी रोड, अहमदाबाद हैं

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

गौतम अडानी जी के इस शानदार हवेली में वह अपने परिवार के साथ रहते हैं उनके इस घर का नाम शांतिवन हाउस हैं गौतम अडानी का एक शानदार घर भारत के दिल्ली में लुटियंस में भी हैं यह घर लगभग 25 हजार स्क्वायर फीट में बना है

जिसमे लगभग6 लिविंग रूम, स्टडी रूम, सात बेडरूम और डाइनिंग रूम सहित बहुत कुछ हैं सबसे ख़ास बात यह है कि यह चारों तरफ से हरियाली से घिरा हैं

भारत के सबसे बड़े निजी बंदरगाह का संचालन गौतम अडानी की अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन करती हैं जिसका गौतम अडानी की कुल संपत्ति में एक विशेष योगदान हैं

वर्ष 2020, सितम्बर के महीने में मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा ( भारत का दुसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा ) में गौतम अडानी जी ने लगभग 74 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

वर्ष 2022 में गौतम अडानी बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट के मालिक ) को पीछे करके दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे और वर्ष 2024 में भारत देश के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए क्योकि उन्होंने मुकेश अंबानी को भी पीछे कर दिया

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

गौतम अडानी की 1 दिन की कमाई (Adani Ke Pass Kitna Paisa Hai )

यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत के अमीर व्यक्ति गौतम अडानी एक दिन में करोड़ों की कमाई करने वाले व्यक्ति हैं रिसर्च के अनुसार गौतम अडानी जी एक दिन में लगभग 1612 करोड़ से अधिक रुपए कमाई करते हैं

परन्तु गौतम अडानी की कमाई में बढ़ोत्तरी समय के साथ साथ होती रहती हैं इसीलिए इसका कोई निश्चित अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं रिसर्च के अनुसार वर्ष 2023 में गौतम अडानी की कमाई हर घंटे में 48.35 करोड़ रुपए बढी हैं

गौतम अडानी को किन माध्यमों से कमाई होती है? ( गौतम अडानी का क्या बिजनेस है? )

गौतम अडानी जी भारत सहित दुनिया के टॉप अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में आये दिन शामिल हो जाते हैं क्योकि अडानी ग्रुप भारत का सबसे बड़ा ग्रुप हैं और यह गौतम अडानी का सबसे बड़ा कमाई का साधन भी हैं

गौतम अडानी की कुल संपत्ति, बंगला, कार, सफल बिज़नसमेन ( 2024 ) अपडेट

हम सबको यह पता होना चाहिए कि अडानी ग्रुप में एक या दो कंपनियां लिस्टेड नहीं हैं यह कई सारी अच्छी अच्छी कंपनियों का एक समूह हैं उन सभी कंपनियों का गौतम अडानी जी की कमाई में योगदान रहता हैं

  • एसीसी लिमिटेड
  • अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
  • अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड
  • अडानी पावर लिमिटेड
  • अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड
  • अडानी टोटल गैस लिमिटेड
  • अडानी विल्मर लिमिटेड
  • न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड

एसीसी लिमिटेड

अडानी ग्रुप में यह एक सीमेंट कंपनी हैं रिसर्च के अनुसार वर्ष 2024 ( वित्त वर्ष ) में एसीसी कंपनी ने लगभग 5398 करोड़ से अधिक रुपए की कमाई किया उससे पिछले वर्ष यह कमाई लगभग 4790 करोड़ रुपया थी यह केवल एक ऐसा अनुमान हैं

जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि वर्तमान में जो वर्ष चल रहा हैं उसमे कंपनी कितनी कमाई करती होगी यही कारण हैं कि गौतम अडानी को इस कंपनी से अच्छा प्रॉफिट मिलता हैं वर्ष 1936 में 1 अगस्त के दिन एसीसी कंपनी को शुरू किया गया था

परन्तु कुछ वर्षों बाद अडानी ग्रुप ने इसको खरीद लिया रिसर्च के अनुसार एसीसी सीमेंट कंपनी लगभग 38.55 मिलियन टन सीमेंट से अधिक का उत्पादन करती हैं

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

इस ऊर्जा कंपनी का मुख्य ऑफिस भारत के अहमदाबाद में हैं वर्ष 2016 में 23 जनवरी के दिन गौतम अडानी जी के अडानी ग्रुप में इस कंपनी को शामिल करने के लिए शुरू किया गया था

रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में प्रॉफिट 39 प्रतिशत कम था उस दौरान इसका प्रॉफिट लगभग 310 करोड़ बताया जा रहा था ऐसी स्थिति में भी आप इस कंपनी का वर्तमान वर्ष में कमाई का अंदाजा लगा सकते हैं

अम्बुजा सीमेंट्स लिमिटेड

अम्बुजा सीमेंट्स कंपनी को वर्ष 1983 में सुरेश नियोतिया और नरोत्तम सेखसरिया ने शुरू किया परन्तु वर्ष 2022 में एसीसी सीमेंट कंपनी के साथ साथ अडानी ग्रुप ने इसको भी खरीद लिया रिसर्च के अनुसार,

एसीसी सीमेंट कंपनी लगभग 37.65 मिलियन टन सीमेंट से अधिक का उत्पादन करती हैं रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप की इस कंपनी में हिस्सेदारी लगभग 70 प्रतिशत से अधिक हैं वित्त वर्ष 2024 के दौरान इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 532.29 करोड़ रुपए रहा हैं

यह एक अच्छी सहायक कंपनी हैं जो गौतम अडानी जी को पैसे कमाकर देती हैं

अडानी पावर लिमिटेड

अडानी पावर एक बिजली और ऊर्जा कंपनी हैं जिसका मुख्य ऑफिस भारत के खोडियार ( अहमदाबाद ) में हैं वर्ष 1996 में इसको एक पॉवर ट्रेडिंग के रूप में शुरू किया गया था

रिसर्च के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में इस कंपनी का कुल प्रॉफिट ( मुनाफा ) लगभग 2737.24 करोड़ रुपए था लेकिन यह लगभग 47.78 प्रतिशत कम था करोड़ो में प्रॉफिट करने वाली इस कंपनी का गौतम अडानी की कामयाबी में विशेष योगदान हैं

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

यह एक होल्डिंग कंपनी हैं जिसका मुख्य ऑफिस भी अहमदाबाद में हैं वर्ष 1993 में इस कंपनी को शुरू किया गया था जो खाद्य तेल, ग्रीन हाइड्रोजन, खाद्य पदार्थों, तांबा, हवाई अड्डों के संचालनों, पेट्रोकेमिकल्स, सड़क बुनयादी ढाँचे, रक्षा और एयरोस्पेस, कृषि उत्पाद,

डाटा केन्द्रों, शिपिंग, मेट्रो, रेल, आदि में कार्य करती हैं रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी को वित्त वर्ष 2024 में कुल 286 करोड़ का लाभ हुआ हैं यह लाभ 39 प्रतिशत ( मतलब 449 करोड़ रुपए ) कम हैं क्योकि पिछले वर्ष यह कमाई लगभग 735 करोड़ थी

अडानी टोटल गैस लिमिटेड

यह एक गैस कंपनी है कहा जाता हैं कि अडानी जी की यह कंपनी भारत की कुल जनसंख्या में से लगभग 14 प्रतिशत नागरिकों को अपनी सुविधा देती हैं इस कंपनी के पास CNG स्टेशन का अच्छा नेटवर्क हैं जिससे लोगो को बहुत अधिक सुविधा मिलती हैं

हमारी रिसर्च के अनुसार अडानी जी की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के दौरान कुल 168 करोड़ हैं यह लगभग 71.6 प्रतिशत बढ़ गया हैं क्योकि पिछले वर्ष यह मुनाफ़ा केवल 97.9 करोड़ था

अडानी विल्मर लिमिटेड

यह एक ऐसी कंपनी हैं जो खाद्य पदार्थों के लिए सबसे अधिक पोपुलर हैं जिसमे फार्च्यून ( रिफाइंड ) का नाम सबसे अधिक लोकप्रिय रहता हैं वर्ष 1999 में अडानी ग्रुप के द्वारा इस कंपनी को शुरू किया गया था

रिसर्च के अनुसार इस कंपनी का वित्त वर्ष 2024 में प्रॉफिट लगभग 156.75 करोड़ रहा हैं जो पिछले वर्ष के प्रॉफिट से लगभग 67 प्रतिशत अधिक हैं क्योकि पिछले वर्ष यह 93.61 करोड़ रुपए था

न्यू दिल्ली टेलीविज़न लिमिटेड

यह कहना गलत नहीं होगा कि यह एक भारतीय मीडिया समाचार कंपनी हैं रिसर्च के अनुसार वित्त वर्ष 2024 के दौरान इस कंपनी का प्रॉफिट लगभग 118.67 करोड़ रुपए था जो पिछले वर्ष की तुलना में 45.16 प्रतिशत अधिक था

इसीलिए यह कहना गलत नहीं होगा कि गौतम अडानी के अडानी ग्रुप में यह एक अच्छी कंपनी हैं जिसका अडानी के अमीर होने में विशेष योगदान हैं

गौतम अडानी की संपत्ति का डाटा

संपत्ति के मामलें में गौतम अडानी का शानदार हवेली हैं हाँ भारत सहित विदेशों में भी गौतम अडानी की संपत्ति हैं भारत के अहमदाबाद में गौतम अडानी के पास एक बहुत अच्छा घर हैं

जो अपनी भव्य आंतरिक सज्जा और वास्तुकला के लिए लोकप्रिय हैं भारत की राजधानी दिल्ली में भी अडानी जी का आलीशान घर हैं जिसकी कीमत लगभग 1000 करोड़ रुपए से अधिक है

गौतम अडानी के पास कारों के मामलें में बीएमडब्लू, रोल्स-रॉयस घोस्ट, टोयोटा अल्फार्ड, फेरारी ( लाल रंग ) और गौतम के पास हॉकर, बॉम्बार्डियर और बीचक्राफ्ट नाम के अपने तीन प्राइवेट जेट हैं

क्या गौतम अडानी समाज कल्याण करते हैं?

भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल व्यक्ति गौतम अडानी समाज कल्याण के लिए अडानी फाउंडेशन चलाते है जिसको गौतम अडानी ने वर्ष 1996 में शुरू किया था यह फाउंडेशन विशेष रूप से भारत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के लिए कार्य करता हैं

रिसर्च के अनुसार अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, पर्यावरण और शिक्षा से जुड़े कार्यों समाज के लिए करता हैं यह भारत देश में वंचित परिवारों के जीवन को जीने लायक बनाने में विशेष भूमिका निभाता हैं

यह कहना गलत नहीं होगा कि अडानी जी अपनी कमाई का लगभग 3 प्रतिशत से अधिक हिस्सा दान कर देते हैं आपको यह जानक्र हैरानी होगी कि भारतीय बिज़नसमेंन अडानी ने लगभग 60 हजार करोड़ रुपए अपने पापा की 100वी पुण्यतिथि पर दान किया था

गौतम अडानी यह यह फाउंडेशन खुद अडानी की धर्मपत्नी प्रीती अडानी चलाती हैं मतलब यह कहा जा सकता है कि गौतम अडानी ने सामाजिक जिम्मेदारी को अपनी पत्नी के हाथों में दिया हैं यह एक परोपकार शाखा है

जो लगभग 18 राज्यों में हैं रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 में कोरोना के दौरान भारत में अडानी फाउंडेशन के माध्यम से लगभग 100 करोड़ से अधिक का योगदान पीएम केयर्स फण्ड में दिया था

कोरोना के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की पूर्ति के लिए गौतम अडानी ने कार्य किया लगभग 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर रोज गौतम अडानी जी ने कच्छ ( गुजरात ) के हर जरुरतमंद इलाके में पहुंचाए

सच्चाई – यह एक सच्चाई है कि भारत के अमीर व्यक्ति गौतम अडानी जी ने जब अपने हीरों का कारोबार शुरू किया तभी से उन्होंने स्कूल छोड़ दिया था मतलब कॉलेज ड्रॉप आउट किया और अपनी लगभग 20 वर्ष की उम्र में करोडपति बन गए

Read Also: – 

FAQ

गौतम अडानी की कुल संपत्ति कितनी हैं?

भारत के अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के पास कुल संपत्ति 8,260 करोड़ USD से अधिक हैं जिसमे उनके अडानी ग्रुप का विशेष और महत्त्वपूर्ण योगदान हैं यह भारत और एशिया के टॉप अमीरों में हमेशा शामिल रहने वाले व्यक्ति हैं

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स ( ट्विटर ) के भी मालिक हैं एलन मस्क टेस्ला कंपनी से अधिक कमाई करते हैं उनके कुल 12 बच्चे हैं

क्योकि उन्होंने कई शादियाँ की हैं मस्क को एक से एक लग्जरी कार रखने का बहुत शौक हैं

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कौन हैं?

वर्तमान में एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर गौतम अडानी का नाम हैं क्योकि अभी भारत में मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट हुई लेकिन गौतम अडानी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई

जिसके कारण उन्होंने मुकेश अंबानी को पीछे करके खुद एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का स्थान प्राप्त किया हैं

अमीरों की लिस्ट में गौतम अडानी कितने नंबर पर हैं?

यह कहना गलत नहीं होगा कि अमीरों की लिस्ट में भारत के गौतम अडानी का स्थान टॉप 20 के अंदर बना हुआ हैं हाँ फिलाल गौतम अडानी टॉप 10 से बाहर है परन्तु अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण गौतम अदानी जी के टॉप 10 में शामिल होने की पुरी संभावना हैं

गौतम अडानी के कितने बच्चे हैं?

गौतम अडानी के कुल दो बच्चे हैं यह दोनों लडकें हैं जिनका नाम कारण अडानी और जीत अडानी हैं

गौतम अडानी कितना पढ़े है?

यह सच्चाई है कि गौतम अडानी केवल 12TH पढ़े हैं क्योकि वाणिज्य से ग्रेजुएशन पुरी करने के लिए गौतम अडानी जी ने गुजरात विश्वविद्यालय में दाखिला लिया परन्तु दुसरे वर्ष बाद ही पढाई में रूचि न होने के कारण गौतम अडानी जी ने पढाई बीच में ही छोड़ दी

आपको बता दूं कि अपनी 12TH पढाई गौतम अडानी ने शेठ चिमनलाल नागिंदास विद्यालय ( अहमदाबाद ) से की हैं

गौतम अडानी कहां के है?

गौतम अडानी भारत के अहमदाबाद से हैं

अडानी किस उम्र में करोड़पति बन गया?

कहा जाता है कि भारत के अमीर व्यक्ति अडानी अपनी 20 वर्ष की आयु में ही करोड़पति बन गए थे क्योकि उस दौरान उन्होंने अपना हीरा व्यापार शुरू करके उसमे सफलता प्राप्त कर ली थी

आपको बता दूं कि बिज़नस में अपना हाथ अजमाने के लिए अडानी जी अपनी लगभग 16 वर्ष की उम्र में मुंबई पहुंचे

अडानी इतना अमीर कैसे बना?

अडानी के इतना अमीर बनाने का सबसे बड़ा कारण उनका अडानी ग्रुप हैं क्योकि यह भारत का सबसे बड़ा ग्रुप हैं इसमें लगभग सारी कंपनियां ऐसी हैं जिनसे अडानी को प्रॉफिट होता हैं

अपने कारोबार में अत्यधिक प्रॉफिट होने के कारण गौतम अडानी का नाम भारत, एशिया साहित विश्व के समसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में हमेशा शामिल रहता हैं

निष्कर्ष

यह लेख विशेष रूप से भारत के अमीर बिज़नसमेन गौतम अडानी के कमाई के साधनों और संपत्ति के विषय पर इनफार्मेशन देता है क्योकि अडानी अपने अडानी ग्रुप के कारण भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में हैं

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top