Govinda Net Worth: – गोविंदा की कुल संपत्ति का अनुमान नहीं सच्चाई बताएँगे मुझे पता है कि वर्तमान में गोविंदा फिल्मों में कार्य नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके बीती फिल्मों में किये अभिनय को लोग भुला नहीं सकते हैं
अपने कॉमेडी किरदार के लिए यह लोगो के दिमाग में हमेशा छाए रहते हैं अपने फ़िल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्मों को गोविंदा ने दिया हैं यह फिल्म इंडस्ट्री में एक हँसमुख चेहरा हैं कुछ वर्ष के लिए मुंबई से गोविंदा को संसद सदस्य चुना गया था
क्योकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी से अपने क्षेत्र में जीत प्राप्त की थी लेकिन अधिक समय तक यह राजनीति में नहीं रहे उसके बाद उन्होंने दुबारा फिल्मों में वापसी भी की परन्तु अक्सर नए एक्टर ( अभिनेता ) प्रेरणा ( मोटिवेशन ) के लिए,
गोविंदा की संपत्ति को अधिकतर इन्टरनेट पर सर्च करते हैं गोविंदा हीरो के रूप में शानदार अभिनय के लिए प्रसिद्ध रहे हैं और गोविंदा की कॉमेडी का दीवाना भारत का हर बच्चा हैं मतलब कॉमेडी फिल्मों को देखने के बाद हँसते हँसते समय का पता नहीं चलता हैं
बस आपको पिछली फिल्मे देखने का थोड़ा बहुत शौक होना जरुरी हैं चलिए अब हम गोविंदा की संपत्ति से पहले उनके बारे में कुछ उपयोगी चीजो को समझ लेते हैं मतलब गोविंदा कौन हैं? ( Govinda Net Worth In Indian Rupees )
गोविंदा कौन हैं? ( Govinda Biography in Hindi )
गोविंदा का जन्म वर्ष 1963 में 21 दिसम्बर के दिन हुआ था गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा आहूजा या गोविंदा अरुण आहूजा हैं गोविंदा ने वर्ष 1987 में सुनीता आहूजा के साथ विवाह किया मतलब गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा हैं उनके दो बच्चे हैं
जिसमे एक लड़की ( नाम – टीना आहूजा ) और एक लड़का ( गोविंदा का बेटा नाम – यशवर्धन आहूजा ) हैं वर्तमान समय में यह भारत के जुहू एरिया में रहते हैं उनके पिताजी का नाम अरण आहूजा था
उनके पापा एक पूर्व अभिनेता रह चुके हैं और मम्मी का नाम निर्मला देवी था वह भी एक गायिका और अभिनेत्री थी शिक्षा के मामलें में गोविंदा जी ने वाणिज्य में ग्रेजुएशन वरतक कॉलेज से उत्तीण की वर्तमान में यह एक राजनेता हैं
लेकिन पहले यह एक अच्छे अभिनेता थे जिन्होंने अपना नाम भारत में कई सारी फिल्मों के कारण बनाया हैं
यह कहना गलत नहीं होगा कि अपने शानदार अभिनय कौशल के कारण यह लगभग 12 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हैं गोविंदा ने अपनी प्रथम फिल्म इल्जाम ( वर्ष 1986 ) या लव 86 ( वर्ष 1986 ) से फिल्मों में अभिनय को शुरू किया
हर भारतीय गोविंदा के अभिनय और नत्य कौशल का दीवाना रहा हैं रिसर्च के अनुसार गोविंदा लगभग 165 फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं राजनेता करियर में हमारे गोविंदा वर्ष 2004 – 2009 के बीच सदस्य ( भारतीय संसद ) रह चुके हैं
यह काग्रेस पार्टी से थे गोविंदा की शानदार फिल्मों में इल्जाम ( वर्ष 1986 ), जीते है शान से( वर्ष 1998 ), लव 86 ( वर्ष 1986 ), ह्त्या ( वर्ष 1998 ), हम ( वर्ष 1991 ), शोला और शबनम ( वर्ष 1992 ), आँखे ( वर्ष 1993 ), हीरों नंबर वन ( वर्ष 1997 ),
बड़े मिया छोटे मिया ( वर्ष 1998 ), जोड़ी नंबर वन ( वर्ष 2001 ), भागम भाग ( वर्ष 2006 ), लाइफ पार्टनर ( वर्ष 2009 ), दरिया दिल ( वर्ष 1988 ), राजा बाबू ( वर्ष 1994 ), दुल्हे राजा ( वर्ष 1998 ), हद कर दी आपने ( वर्ष 2000 ), हॉलिडे ( वर्ष 2014 ),
सजन चले सुसराल ( वर्ष 1996 ), एक और एक ग्याराह ( वर्ष 2003 ), मरते दम तक ( वर्ष 1987 ), कुली नंबर वन ( वर्ष 1995 ), दीवाना मस्ताना ( वर्ष 1997 ), अनाडी नंबर वन ( 1999 ), पार्टनर ( वर्ष 2007 ),
खुदगर्ज ( वर्ष 1987 ), घर घर की कहानी ( वर्ष 1998 ), जंगबाज ( वर्ष 1989 ) आदि के नाम शामिल हैं
पुरस्कार – फिल्मफेयर बेस्ट कॉमेडियन अवार्ड ( हसीना मान जायेगी के लिए ), फिल्मफेयर स्पेशल अवार्ड ( सजन चले सुसराल के लिए ) सही अन्य कई पुरुस्कार |
गोविंदा की कुल संपत्ति? ( Net Worth Of Govinda ) – गोविंदा के पास कितनी संपत्ति है? ( Govinda Actor Net Worth ).
गोविंदा के पास लगभग 179 करोड़ से अधिक संपत्ति हैं कमाई के मामले में हर महीने लगभग एक करोड़ से अधिक कमाई करने में गोविंदा सक्षम हैं प्रॉपर्टी के मामले में गोविंदा के पास कई बंगले हैं
परन्तु वह अपने परिवार के साथ 16 करोड़ से अधिक कीमत वाले बंगले लविश विला ( मुंबई ) में रहते है विदेश में इनके पास अमेरिका में प्रॉपर्टी हैं और मुंबई में एक्टर गोविंदा के पास दो अन्य बंगले हैं
बिज़नस, होटल और रेस्टोरेंट से अधिक कमाई अभिनेता गोविंदा करते हैं और एड्स शूट से भी गोविंदा को अच्छा मुनाफा होता हैं यही कारण है कि अधिक फिल्मों में कार्य नहीं करने के बाद भी गोविंदा एक अच्छा लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं
किन माध्यमों से गोविंदा पैसे कमाते हैं?
मशहूर अभिनेता गोविंदा के पास कमाई के कई सारे साधन हैं जिनमे से कुछ विशेष साधनों के बारे में बताया गया हैं क्योकि यह गोविंदा की कमाई के वो माध्यम हैं जिनका उनकी संपत्ति के योगदान हैं
- फिल्मों से होती गोविंदा को कमाई
- होटल से गोविंदा को कमाई
- बिज़नस से गोविंदा को कमाई ( रेस्टोरेंट )
- एड्स से होती गोविंदा को कमाई
- गोविंदा की संपत्ति का डाटा
फिल्मों से होती गोविंदा को कमाई
फेमस अभिनेता गोविंदा अपनी फिल्मों में अभिनय के कारण आज भी करोड़ों लोगो के दिलों पर राज करते हैं रिपोर्ट के अनुसार अपनी एक फिल्म को करने के लिए यह एक्टर लगभग 5 से 8 करोड़ से अधिक रुपए फीस चार्ज के रूप में लेते हैं
यह एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी फिल्मों में प्रॉफिट के अंदर ही कुछ हिस्सा लेते हैं परन्तु यह भी सच है कि वर्तमान में एक्टर गोविंदा अधिक फिल्मों में सक्रिय नहीं रहते है लेकिन फिर भी इनका नाम और काम भारतियों के दिलों पर राज करता हैं
होटल से गोविंदा को कमाई
होटल के मामलें में अभिनेता गोविंदा के पास मुंबई के जुहू एरिया में एक शानदार होटल हैं जिसका नाम गोविंदा’S हैं मुंबई के लोनावाला में पुणे रोड पर एक रिजोर्ट हैं यह एक अच्छा होटल हैं
बिज़नस से गोविंदा को कमाई ( रेस्टोरेंट )
गोविंदा’S रेस्टोरेंट के नाम से अभिनेता गोविंदा का होटल हैं जहाँ से वह करोड़ों रुपए कमाई कर लेते हैं यह रेस्टोरेंट भारत की राजधानी दिल्ली में हैं और गोविंदा के कई रेस्टोरेंट हैं हाल में, गोविंदा ने दिल्ली के रजौरी गार्डन एरिया में खोला है
जिसका नाम अपनी फिल्म के ऊपर हीरों नंबर वन रखा हैं उस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद थी दिल्ली के इस रेस्टोरेंट में आपको सुंदर माहोल, शांत माहोल, अच्छा खाना और लवली म्यूजिक मिलता हैं
दुबई के एल.एल.सी करमा एरिया और जुमिरह में एक रेस्टोरेंट हैं जहाँ स्वादिष्ट भोजन मिलता हैं और भी कई रेस्टोरेंट अभिनेता गोविंदा के पास हैं
एड्स से होती गोविंदा को कमाई
अपने अभिनय के कारण गोविंदा को ब्रांड एड्स शूट से अच्छी कमाई होती हैं रिसर्च के अनुसार एक ब्रांड के लिए एड्स शूट में गोविंदा लगभग 2 करोड़ से अधिक फीस चार्ज भुगतान के रूप में लेते हैं
गोविंदा की संपत्ति का डाटा
संपत्ति में गोविंदा के पास मुंबई में कई घर हैं जिसमे सबसे पहला उनका शानदार घर लविश विला ( मुंबई ) में हैं जिसकी कीमत लगभग 16 करोड़ से अधिक हैं अपने इस घर में गोविंदा अपने परिवार के साथ रहते हैं और,
मड आइलैंड ( मुंबई ) में गोविंदा का एक घर हैं, मुंबई के पॉश एरिया जुहू में भी गोविंदा का एक घर हैं रिसर्च के अनुसार गोविदा के पास अमेरिका में भी प्रॉपर्टी हैं कारों के मामलें में गोविंदा के पास मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, क्रेटा,
फोर्ड एन्डेवर, मित्सुबिशी लांसर, फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सी 220डी हैं
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति
FAQ
गोविंदा के घर की कीमत कितनी है?
गोविंदा के मुंबई में स्थित घर की कीमत लगभग 16 करोड़ से अधिक हैं जिसका नाम लविश विला हैं मुंबई के पॉश एरिया में यह घर स्थित हैं जहाँ अनेक नामी लोग रहते हैं
गोविंदा के पास कितने पैसे है?
गोविंदा संपत्ति के मामलें में खुद को मजबूत रखते हैं यह बिज़नस, एड्स शूट, रेस्टोरेंट, होटल, अन्य संपत्ति और कुछ निवेशों से अच्छा पैसा कमाते हैं रिसर्च के अनुसार वर्तमान में एक्टर गोविंदा के पास 179 करोड़ रुपए से अधिल संपत्ति हैं
जिसमे उनके बिज़नस का विशेष योगदान हैं वह अपने साइड बिज़नस से करोडो रुपए महीना कमाई कर लेते हैं
गोविंदा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन सी हैं?
रिसर्च के अनुसार एक्टर या अभिनेता गोविंदा की फिल्म राजा बाबू सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म हो सकती है क्योकि यह एक हिट फिल्म हैं और करोडो लोगो के दिलों पर गोविंदा अपनी हिट फिल्मों के कारण ही राज करते हैं
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छी कमाई की हैं उस दौरान बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 15.26 करोड़ रही
इतनी संपत्ति के मालिक हैं गोविंदा?
संपत्ति के मामले में गोविंदा के पास कई सारी संपत्ति हैं जिसमे मुंबई के एरिया में उनके तीन बंगले और अमेरिका वाला घर शामिल हैं और गोविंदा के पास कई सारे रेस्टोरेंट हैं
जिनके माध्यम से वह वर्तमान में कमाई करते हैं और एड्स शूट करके भी यह एक्टर करोडो में कमाई कर लेते हैं
गोविंदा मुंबई में कहां रहते हैं?
भारत के एक्टर गोविंदा जी अपनी पत्नी अंजली आहूजा और बच्चों के साथ मुंबई के जुहू में स्थित घर में रहते हैं यहाँ वह शानदार लाइफ जीते हैं
निष्कर्ष
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर लोगो के दिल और दिमाग के छाए रहने वाले अभिनेता गोविंदा की संपत्ति और उनके बारे में अन्य बहुत कुछ जानकारी को यहाँ बताया गया है अपने फ्रेश माइंड एक्टिंग के कारण यह लोगो के हीरों हैं
यह कहना गलत नहीं होगा कि बीते समय में एक समय ऐसा था जब एक्टर अभिनेता के पास फिल्मों की लाइन लगी होती थी उस दौरान गोविंदा जी ने फिल्म इंडस्ट्री से अच्छी कमाई की हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें