Virat Kohli Net Worth in Rupees: – विराट कोहली की कुल संपत्ति को समझना क्रिकेट में रूचि रखने वाले खिलाडियों के लिए एक मोटिवेशन के रूप में काम करेगा भारत में लगभग हर कोई मनुष्य क्रिकेट का दीवाना हैं
विश्व में अरबो की संखिया में लोग क्रिकेट के दीवाने हैं परन्तु भारत में विराट कोहली का नाम क्रिकेट की दुनिया में एक अच्छे भारतीय खिलाडियों में गिना जाता हैं क्रिकेट को पसंद करने वाले व्यक्तियों के दिल में और जुबान पर विराट कोहली का नाम अवश्य मिलता हैं
क्रिकेट अपने अच्छे प्रदर्शन के लिए यह भारतीय लोगो के दिलों में रहते है स्कूल-कॉलेज के दौरान कुछ बच्चों को खेल के क्षेत्रों में बहुत अधिक दिलजस्पी होती है परन्तु कम उम्र और सही ज्ञान न होने के कारण कुछ बच्चे उस उम्र में अपनी,
इस पसंदीदा फील्ड ( क्रिकेट ) को अधिक महत्त्व न देकर, माता-पिता या आस पास के लोग जिस कार्य को अच्छा बताते हैं उसको अच्छा मानते है लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपके माता-पिता या आस पास के लोगो को भी यह नहीं पता हो कि
क्रिकेट खेल से कोई करोडपति बन सकता है इसका एक उदहारण आपके सामने खुद विराट कोहली हैं हाँ, मैं जानता हूँ कि कुछ लोग विराट कोहली की कमाई और नेटवर्थ जानकर हिल जायेंगे कि
विरत कोहली की नेटवर्थ कितनी है? ( Virat Kohli Ki Network Kitni Hai ).
रिसर्च के अनुसार हजारों की संख्या में लोग यह लिखकर सर्च इंजन में सर्च मारते हैं कि विराट कोहली की कुल संपत्ति कितनी है? ( Virat Kohli Ki Kul Sampatti Kitni Hai ), विराट कोहली कुल संपत्ति ( Virat Kohli Ki Sampatti ),
पहले हम कुछ महत्वपूर्ण बातें समझकर विराट कोहली के परिचय को पढ़ते है कि विराट कोहली कौन हैं?
विराट कोहली कौन हैं? ( Virat Kohli Biography Hindi ) – Virat Kohli Biography in Hindi
क्रिकेट खेल में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली का जन्म वर्ष 1988 में 5 नवम्बर को दिल्ली में हुआ था विराट कोहली के पिताजी का नाम प्रेमजी हैं यह एक वकील थे क्योकि वर्ष 2006 में विराट कोहली के पिता की मृत्यु हो गई और,
माँ ( माताजी ) का नाम सरोज कोहली हैं उनकी बहन का नाम भावना कोहली और भाई का नाम विकास कोहली हैं अनुष्का के साथ वर्ष 2017 में विराट कोहली ने इटली में शादी की कहा जाता है कि वर्ष 2013 से विराट और अनुष्का के बीच प्रेम था
वर्तमान में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एक बेटी ( नाम वामिका ) हैं अपने करियर के दौरान वह लोगो की नजरों में पहली बार तब छाए जब वर्ष 2008 के दौरान विराट कोहली ने भारत ( इंडिया ) की अंदर 19 टीम को विश्वकप में जीत दिलाई
उस दौरान वह अंदर 19 टीम की कप्तानी कर रहे थे करियर में एक से एक बड़कर रिकॉर्ड बनाने वाले यह एक अच्छे खिलाडी है रन मशीन के नाम से कोहली ने दुनिया के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं यह दाए हाथ के बल्लेबाज हैं
विराट कोहली की कुल संपत्ति ( Virat Kohli Ki Kul Sampatti ) – विराट कोहली नेट वर्थ ( Virat Kohli Ka Network Kitna Hai )
हम सबको यह बात पता होनी चाहिए कि विराट कोहली ( भारतीय क्रिकेट टीम ) में कमाई के मामलें में अच्छे स्थान पर है क्योकि विराट कोहली की कुल संपत्ति का आकड़ा लगभग 1050 करोड़ से अधिक हो गया
यही कारण है कि विराट कोहली का नाम दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली कमाई के मामले में कुछ अच्छे सेलेब्रिटीयों से भी आगे चल रहे है विराट कोहली मुख्य रूप से क्रिकेट,
स्टार्टउप निवेश, एड्स शूट, सोशल मीडिया और अन्य साधनों से होती हैं विराट का आलीशान घर मुंबई में हैं जिसकी वैल्यू लगभग 34 करोड़ से अधिक हैं वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहा रहते हैं उनके पास अन्य प्रॉपर्टी भी हैं
गुरुग्राम में विराट कोहली के पास 80 करोड़ का बंगला ( डीएलएफ फेज-1 ) में, 19 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाला एक बंगला वर्ष 2022 में विराट और अनुष्का ने ख़रीदा हैं गुरुग्राम में लगभग 13 करोड़ की प्रॉपर्टी भी हैं
विराट कोहली को कमाई कहाँ से होती हैं? ( Virat Kohli Ke Pass Kitna Paisa Hai )
विराट कोहली का नाम सुनते ही सबको यह पता हैं कि विराट कोहली एक अच्छे क्रिकेट प्लेयर हैं जो क्रिकेट खेलते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता होगा कि विराट कोहली की संपत्ति के पीछे कई साधन हैं जिनमे से कुछ मुख्य साधनों के बारे में हमने नीचे बताया हैं
- क्रिकेट से होती विराट को कमाई
- बीसीसीआई से होती विराट को कमाई
- इंडियन प्रीमियर लींग
- विज्ञापनों से विराट को होती कमाई
- सोशल मीडिया से करते विराट अपनी कमाई
- स्टार्टअप कंपनियों से होती विराट को इनकम
क्रिकेट से होती विराट को कमाई
विराट कोहली की कमाई का मुख्य कारण क्रिकेट खेल हैं सभी मनुष्यों ( भविष्य के अच्छे क्रिकेटरों ) को यह बात अच्छे से पढनी चाहिए कि विराट कोहली भारत ( टीम इंडिया ) के लिए तीन तरह से खेलते हैं
जिसमे विराट कोहली को टी20 के लिए 3 लाख, वनडे के लिए 6 लाख और टेस्ट के लिए लगभग 15 लाख रुपए मिलते हैं
बीसीसीआई से होती विराट को कमाई
हम सबको यह पता है कि विराट का नाम भारतीय टीम के अच्छी बल्लेबाजो में गिना जाता है उन्होंने अपने करियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाएं हैं विराट कोहली के द्वारा बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से हर वर्ष उनको लगभग 7 करोड़ रुपए मिलते हैं
यह भारतीय क्रिकेट टीम के ग्रेड ए का कॉन्ट्रैक्ट हैं हाँ, वह हर वर्ष आईपीएल से भी अपनी अच्छी कमाई करते हैं
इंडियन प्रीमियर लींग
भारत के अच्छी क्रिकेट खिलाडी विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लींग में सैलरी का आकड़ा 15 करोड़ से अधिक हैं
विज्ञापनों से विराट को होती कमाई
अगर आप विराट कोहली के साथ जुड़े रहते हैं तो आपको यह पता होगा कि विराट कोहली विज्ञापनों ( एड्स ) से अच्छी कमाई करते हैं विज्ञापनों के मामले में विराट कोहली का कोई जवाब नहीं है अगर आप उनके एक अच्छे Fan हैं
तब आपने विराट भाई को पेप्सी, ऑडी, प्यूमा, मान्यवर, फास्टट्रैक, एमआरएफ, एमपीएल, फिलिप्स, बूस्ट, हीरों और वॉल्वोलिन में देखा होगा और भी कई ब्रांडों के लिए विराट कोहली भाई ने काम किया हैं
सोशल मीडिया से करते विराट अपनी कमाई
कमाई करने के मामलें में विराट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी पैसे कमाते हैं अगर आपने उनको सोशल मीडिया पर फॉलो किया हैं तब आपको पता होगा कि विराट कोहली के साथ सोशल मीडिया पर कितने अधिक लोग जुड़े है
हाल, में जब भारतीय टीम ने कप जीता था तब उनके द्वारा Instagram पर शेयर की गई पोस्ट पर सबसे अधिक व्यूज थे यही कारण है कि विराट एक पोस्ट के करोड़ों रुपए चार्ज के रूप में लेते हैं
रिसर्च के अनुसार भारत के विराट भाई अपनी एक पोस्ट का लगभग 8.9 करोड़ रुपए चार्ज के रूप में लेते हैं
स्टार्टअप कंपनियों से होती विराट को इनकम
विराट कोहली को स्टार्टअप में निवेश करना बहुत अच्छा लगता है और यह विराट कोहली की कमाई का एक अच्छा साधन हैं आपको पता होना चाहिए कि विराट कोहली का फैशन वियर, मोबाइल गेमिंग और फिनटेक कंपनियों के नाम शामिल हैं
क्योकि विराट कोहली यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, रेस, स्पोर्ट्स कोन्वो, डिजिटल, ब्लू ट्राइब और एमपीएल हैं
विराट की संपत्ति का डाटा ( कारों का कलेक्शन ) – Virat Kohli Ki Property Kitni Hai ( Virat Kohli Ki Sampatti Kitni Hai )
विराट कोहली घर मुंबई में हैं जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ से अधिक हैं विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस आलीशान घर में रहते हैं रिसर्च के अनुसार, विराट कोहली के पास लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक,
प्रॉपर्टी गुरुग्राम ( एनसीआर ) में हैं गुरुग्राम में विराट और अनुष्का ने वर्ष 2022 के दौरान एक विला ख़रीदा था जो लगभग 8 एकड़ में फैला हैं अगर हम इसकी कीमत के बारे में बात करे तो यह लगभग 19 करोड़ रुपए से अधिक कीमत का हैं,
डीएलएफ फेज-1 ( गुरुग्राम ) में विराट कोहली का एक अन्य बंगला है जिसमे अनेक सुविधा हैं इसकी कीमत लगभग 80 करोड़ से अधिक हैं यह लगभग 10000 स्क्वायर फीट जगह में बना हैं और भी विराट के पास 13 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी हैं
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को कारों का शौक हैं इसीलिए उनके पास ऑडी आर8 एलएमएक्स और बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, रेंज रोवर वोग, बेंटले फ्लाइंग स्पर, लग्जरी एसयूवी है
विराट कोहली की 1 साल की कमाई कितनी है? ( विराट कोहली की 1 दिन की कमाई )
विराट कोहली का नाम विश्व के अमीर क्रिकेटरों में गिना जाता हैं यह एक बहुत गर्व वाली बात हैं लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली की 1 दिन में 6 लाख रुपए से अधिक कमाई हो जाती हैं
वह सोशल मीडिया पर किसी स्टार से कम नहीं हैं उनका भारत में बहुत अच्छा नाम और पहचान हैं यही कारण है कि विराट कोहली एक महीने में लगभग 1 करोड़ 30 लाख रुपए से अधिक कमाई करने वाले क्रिकेट खिलाडी हैं
हाँ, कई बार ऐसा होता है कि विराट भाई को एक दिन में करोडो रुपए कमाई हो जाती है क्योकि सोशल मीडिया पर अधिक पोपुलर होने के कारण विराट कोहली एक पोस्ट का लगभग 8.9 करोड़ रुपए चार्ज के रूप में लेते हैं
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति
- अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति?
FAQ
विराट कोहली की 1 दिन की कमाई कितनी हैं?
रिसर्च के अनुसार विराट कोहली की एक दिन में लगभग 6 लाख से अधिक कमाई हो जाती हैं लेकिन उनकी कमाई के कई सारे साधन हैं जिसके कारण उनकी कमाई कई बार एक दिन में करोड़ रुपए भी कमा लेती हैं
इसका मुख्य कारण सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती पॉपुलैरिटी हैं वर्तमान में वह अपनी एक पोस्ट के 8.9 करोड़ रुपए चार्ज के रूप में लेते है
विराट कोहली के पास कितनी संपत्ति हैं?
संपत्ति के मामले में विराट के पास गुरुगांव में बहुत कुछ हैं वहां उनके पास 80 करोड़ का एक शानदार विला और 19 करोड़ का घर के साथ साथ 13 करोड़ की अन्य संपत्ति भी हैं
विराट के पास मुंबई में 34 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाला एक अलीशान घर हैं जहाँ अनुष्का शर्मा के साथ वह रहते हैं
भारत में सबसे अमीर क्रिकेटर कौन है?
भारत के सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे अच्छे और अमीर क्रिकेटर हैं इनको क्रिकेट के भगवान् के नाम से जाना जाता हैं रिसर्च के अनुसार सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति लगभग 150 मिलियन डॉलर से अधिक हैं
सबसे अमीर धोनी या कोहली कौन है?
विराट कोहली और धोनी को लगभग बराबर समझा जा सकता है क्योकि रिसर्च के अनुसार धोनी की कुल संपत्ति लगभग 1040 करोड़ से अधिक है और विराट कोहली की संपत्ति लगभग 1050 करोड़ से अधिक है
परन्तु यह दोनों एक अच्छे भारतीय क्रिकेट खिलाडी है जिनका क्रिकेट और भारत में बहुत अधिक नाम हैं
निष्कर्ष
यह लेख विशेष रूप से भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की मेहनत और कामयाबी को वर्तमान के सभी भारतीय क्रिकेटर को एक मोटिवेशन के रूप में दिखाने के लिए हैं बस आपको सही दिशा में केवल आगे देखना हैं आप वो कर सकते हैं जो किसी ने नहीं किया है
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें