मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

Mithun Chakraborty Net Worth: – मिथुन की कुल संपत्ति का सम्बन्ध बिज़नस और फिल्म इंडस्ट्री से है फिल्मों की दुनिया में मिथुन का नाम कौन नहीं जानता हैं परन्तु मिथुन के चाहने वालों को यह बात नहीं पता होगी कि उनके बचपन का नाम गौरांग चक्रवर्ती हैं

पुरानी फिल्मों को देखने वाले शौकिन लोग अधिकतर मिथुन चक्रवर्ती के फंस हैं कहा जाता है कि मिथुन चक्रवर्ती कभी फूटपाथ पर सौते थे इसीलिए मिथुन ने गरीबो को देखा भी हैं और महसूस भी किया हैं उस दौरान फूटपाथ पर मिथुन को कई रात भूखे बितानी पडी थी

परन्तु आज मिथुन भाई करोडपति है यह सच है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत लम्बे समय तक मिथुन चक्रवर्ती ने कार्य किया हैं बिज़नस के मामले में भी मिथुन चक्रवर्ती अच्छे है और हमारे मिथुन को कुत्ते पालने का बहुत शौक है

मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

आपको जानकर हैरानी होगी कि मिथुन चक्रवर्ती के पास लगभग 116 कुत्ते हैं हमको यह पता होना चाहिए कि हमारे मिथुन चक्रवर्ती पहले राज्यसभा संसद रह चुके हैं

मिथुन चक्रवर्ती कौन हैं? ( Mithun Chakraborty Biography in Hindi )

वर्ष 1950 में 16 जून के दिन मिथुन चक्रवर्ती का जन्म भारत के कोलकाता में हुआ था विख्यात स्कॉटिश चर्च कॉलेज ( कोलकाता ) से मिथुन ने ग्रेजुएशन पुरी की मिथुन ने योगिता बाली से वर्ष 1972 में विवाह किया

जिसके बाद वह चार बच्चो के पापा बन गए उनके तीन बेटे और एक बेटी है जिनके नाम मिमो चक्रवर्ती ( पुत्र ), रिमो चक्रवर्ती ( पुत्र ), नमाशी चक्रवर्ती ( पुत्र ) और दिशानी चक्रवर्ती ( पुत्री ) हैं

मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

मिथुन ने अपने अभिनय की शुरुआत 1976 में फिल्म मृगया से की थी जिसके लिए मिथुन को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया था यह कहना सही है कि यह अभिनेता 1980 के दशक में अमिताभ बच्चन से भी अधिक लोकप्रिय अभिनेता थे बर्ष 1982 में रिलीज हुई

फिल्म डिस्को डांसर के हिट होने पर मिथुन को सबसे अधिक लोकप्रियता मिली हमारे मिथुन को मार्शल आर्ट में महारत हासिल हैं मिथुन की हित फिल्मों में सुरक्षा (1979), वारदात (1981), प्यार झुकता नहीं (1985), हम पांच (1980),

मुझे इन्साफ चाहिए ( 1983 ), स्वर्ग से सुन्दर (1986) हैं हाल ही में मिथुन को पद्म भूषण  ( वर्ष 2024 ) पुरुस्कार मिला हैं

मिथुन की कुल संपत्ति ( Mithun Chakraborty Net Worth )

मिथुन चक्रवर्ती की कुल संपत्ति लगभग 347 करोड़ से अधिक हैं जिसका मुख्य साधन होटल बिज़नस और फिल्म इंडस्ट्री रहा है मुंबई, उटी सहित अन्य कई जगह पर मिथुन चक्रवर्ती के पास बंगले हैं उटी सहित कई अन्य जगहों पर मिथुन के अपने लग्जरी होटल है

मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

जहाँ से हर वर्ष मिथुन चक्रवर्ती को करोडो रुपए कमाई होती है मिथुन का मुंबई के मडआईलैंड वाले लग्जरी बंगले की कीमत लगभग 46 करोड़ से अधिक हैं

मिथुन चक्रवर्ती किन साधनों से करते हैं कमाई? ( Mithun Chakraborty News )

मिथुन के पास कुछ ऐसे मुख्य साधन हैं जो उनकी कमाई का जरिया बनते हैं यह सच्चाई है कि मिथुन चक्रवर्ती एक अच्छे अभिनेता हैं लेकिन यह  भी सच है कि वर्तमान समय में मिथुन को फिल्मों से अधिक बिज़नस से कमाई होती है

  • फिल्मों से होती थी मिथुन को कमाई
  • होटल से होती मिथुन को कमाई
  • संपत्ति से होती हैं मिथुन को कमाई
  • जज बनकर होती मिथुन को अच्छी कमाई

फिल्मों से होती थी मिथुन को कमाई

हाँ, भाई अभी मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म से कमाई बहुत कम होती हैं लेकिन अपने करियर में लगभग 350 फिल्मों में मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय ( एक्टिंग ) की है 17 फिल्मे एक साथ रिलीज करके मिथुन चक्रवर्ती ने फिल्म इंडस्ट्री में रिकॉर्ड भी बनाया था

वर्ष 1989 में मिथुन की लगभग 17 मूवीज रिलीज हुई यह कई सारी भाषाओ वाली फिल्मों में कार्य कर चुके हैं

मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

फिल्मों में अभिनय करने के दौरान मिथुन चक्रवर्ती के जीवन में एक समय ( वर्ष 1993 से 1998 ) ऐसा आया जिसमे एक के बाद एक लगातार 33 फिल्में फ्लॉप रही परन्तु उसके बाद भी मिथुन ने हार नहीं मानी और 12 और फिल्मों को साइन किया

होटल से होती मिथुन को कमाई

यह सच्चाई कि उटी में मिथुन भाई का सबसे बड़ा होटल है यह मुख्य कारण हैं कि मिथुन भाई अपने बिज़नस होटल से बहुत अच्छे पैसे कमाते है मिथुन के पास एक नहीं बल्कि कई सारे होटल हैं यह बहुत समय से होटल बिज़नस को कर रहे हैं

मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस और कुत्तों से प्यार ( मिथुन चक्रवर्ती ) 2024

मिथुन भाई ‘मोनार्क ग्रुप ऑफ होटल्स’ के मालिक ( फाउंडर ) है जिसके माध्यम से मिथुन अच्छी कमाई करते हैं मिथुन चक्रवर्ती के पास उटी में एक आलीशान होटल हैं जहाँ हेल्थ फिटनेस सेण्टर, 59 कमरे, स्विमिंग पूल,

4 लग्जरी फर्निश्ड सुइट्स हैं और मिथुन ने साउथ के कुछ शहरों सहित मैसूर में आलीशान लग्जरी होटल बनाये हुए है

संपत्ति से होती हैं मिथुन को कमाई – Mithun Chakraborty Property

मिथुन भाई के पास कई सारी संपत्तियां है जिसमे से भारत के मुंबई शहर में भी उनके दो आलीशान बंगला हैं जिसमे लगभग 38 कुत्ते भी रहते हैं मिथुन का पहला मुंबई वाला बंगला बांद्रा ( मुंबई ), और दुसरा मड आइलैंड ( मुंबई ) में हैं

मिथुन के उटी वाले बंगले ( फार्महाउस ) में लगभग 78 कुत्ते रहते हैं उस फ़ार्महाउस की कीमत करोडो में हैं इसके साथ साथ मिथुन के पास कोलकाता में संपत्ति, मैसूर ( 18 कॉटेज ), मसिनागुड़ी ( 16 कॉटेज ) हैं

कारों के मामले में मिथुन भाई के पास मर्सिडीज बेंज, फोर्ड एंडेवर, वोक्सवैगन, टोयोटा फॉर्च्यूनर हैं

जज बनकर होती मिथुन को अच्छी कमाई

यह सचाई है कि मिथुन चक्रवर्ती कई सारे शो में जज बनकार बहुत अच्छे पैसे कमा लेते हैं उदहारण के लिए, मिथुन चक्रवाती ने डांस डांस जूनियर, डांस बांग्ला डांस, डांस इंडिया डांस  में एक जज के रूप में विशेष भूमिका निभाई हैं

Read Also: – 

FAQ

मिथुन चक्रवर्ती का घर कहां है?

वर्तमान में मिथुन चक्रवर्ती अपने पूर्ण परिवार के साथ मडआईलैंड ( मुंबई ) वाले बंगले में रहते है जहाँ एक से एक लग्जरी सुवधाएँ हैं मिथुन के इस घर की कीमत लगभग 46 करोड़ से अधिक हैं

क्या मिथुन चक्रवर्ती परोपकारी हैं?

भारत के महान अभिनेता श्री मिथुन चक्रवर्ती जी अपने परोपकारी कारों के लिए बहुत अधिक पोपुलर है मिथुन भाई परोपकारी गतिविधि में अधिकतर शिक्षिक कार्यों का समर्थन करते हैं

मिथुन कितने करोड़ के मालिक हैं?

वर्तमान समय में मिथुन चक्रवर्ती लगभग 347 करोड़ से अधिक संपत्ति के मालिक हैं अपने शानदार अभिनय के कारण मिथुन ने लोगो का दिल जीता और अपनि आर्थिक स्थिति को सुधार क्योकि यह बहुत गरीब व्यक्ति थे

परन्तु आज के समय में यह अभिनेता कई सारी प्रॉपर्टी और होटल बिज़नस के मालिक है

मिथुन चक्रवर्ती के पास कितने कुत्ते हैं?

वर्तमान में मिथुन चक्रवर्ती के पास लगभग 116 कुत्ते हैं जिनके लिए मिथुन ने अपने बंगले में एक अलग सेक्शन बनाया हुआ हैं रिसर्च के अनुसार मिथुन के उटी बंगले में 38 और मुंबई वाले बंगले में 78 कुत्ते रहते हैं

मिथुन चक्रवर्ती के पास कितनी प्रॉपर्टी?

मिथुन चक्रवर्ती के पास मुंबई में दो बंगले हैं जिसमे एक बांद्रा और एक मडआईलैंड में हैं उटी में भी मिथुन चक्रवर्ती के पास होटल और बंगले हैं

मिथुन की इनकम कितनी हैं?

मिथुन चक्रवर्ती की इनकम का अनुमान आप इनकी संपत्ति देखकर लगा सकते हैं वर्तमान में लगभग 347 करोड़ से अधिक संपत्ति मिथुन चक्रवर्ती रखते है

मिथुन चक्रवर्ती की कितनी बीवियां है?

मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का नाम हेलेना ल्यूक था इन दोनों का विवाह वर्ष 1979 में हुआ था जिसके बाद इसी वर्ष में इन दोनों का तलाक हो गया

मिथुन चक्रवर्ती फ़िल्मी दुनिया में कैसे आए?

मिथुन चक्रवर्ती ने वर्ष 1976 में अपनी पहली फिल्म मृगया से अपने करियर को शुरू किया जिसके लिए हमारे मिथुन को पुरुस्कार भी मिला

निष्कर्ष

यह लेख विशेष रूप से मिथुन चक्रवर्ती ( मशहूर भारतीय एक्टर ) की संपत्ति को फिल्म इंडस्ट्री में नए लोगो को मोटिवेशन करने के लिए लिखा गया हैं अकसर मिथुन को पुरानी फिल्मों में देखा होगा मिथुन अपने आप में एक अच्छे कलाकार हैं

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top