Amir Khan Net Worth: – आमिर खान की कुल संपत्ति का सच उनको पसंद करने वाले मनुष्यों को नहीं पता होगा जब हम फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के ऊपर विचार करते है
तब हमे ऐसे सुपरस्टार अभिनेता की कमाई जानकर मोटिवेशन मिलता हैं आमिर खान नेट वर्थ ( Net Worth Of Aamir Khan ) को जानकर कुछ मनुष्यों को आश्चर्य होगा और कुछ लोगो को विश्वाश नहीं होगा
बॉलीवुड के काबिल और जाने माने अभिनेता आमिर खान अपने करियर में 30 वर्षों से अधिक का समय लगा चुके हैं यह कहा जा सकता है कि अभिनेता का फ़िल्मी करियर लगभग 3 दर्शकों से अधिक का हो गया है
इस समय के दौरान आमिर खान ने बहुत सारी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर मूवीज दी हैं अपने कार्य में परफेक्शन के लिए आमिर खान का नाम फिल्म इंडस्ट्री में पोपुलर हैं यह बात खुद अन्य अभिनेताओं,
अभिनेत्रियों और मूवी निर्माण सम्बंधित मनुष्यों के द्वारा बताई जाती है कि आमिर खान एक बार में केवल एक प्रोजेक्ट पर कार्य करके उसमे अपनी पूरी जान और दिमाग लगा देते हैं
करियर में खुद अपनी मूवी का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए आमिर खान ने अपनी थ्री इडियट्स को रिलीज किया मतलब आमिर खान की मूवी गजनी अपने समय में 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली पहली फिल्म बनी थी
परन्तु उसका रिकॉर्ड खुद अमीर खान जी ने अपनी नेक्स्ट मूवी थ्री इडियट्स से तोडा कहा जा सकता हैं कि मिस्टर परफेक्शन आमिर खान साल में अपनी एक मूवी पर कार्य करते हैं लेकिन वह केवल एक मूवी से ही बहुत अच्छी कमाई कर लेते है
आमिर खान का परिचय ( Aamir Khan Biography in Hindi )
वर्ष 1965 में 14 मार्च को आमिर खान का जन्मदिन होता है आमिर खान के पिताजी खुद एक मूवी निर्माता हैं जिनका नाम ताहिर हुसैन हैं आमिर खान की माताजी का नाम जीनत हुसैन हैं खान का बचपन अपनी दो छोटी बहनों और अपने छोटे भाई के साथ बीता हैं
कहा जाता है कि आमिर खान की एक्टिंग यात्रा लगभग आठ वर्ष की उम्र में शुरू हो गई थी जब आमिर खान ने एक बालकलाकार के रूप में वर्ष 1973 में रिलीज यादों की बारात में कार्य किया था परन्तु फिल्म इंडस्ट्री में वर्ष 1984 में रिलीज मूवी होली से शुरू हुआ था
जब वर्ष 1988 में मूवी क़यामत से क़यामत तक में आमिर खान ने कार्य किया तब उनको पहला फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ मेल नवोदित पुरस्कार मिला, उसके बाद अपनी बेस्ट मूवी राजा हिन्दुस्तानी वर्ष 1996 के लिए,
उन्होंने पहला फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार अपने नाम किया उसके बाद दुसरा यह पुरुस्कार आमिर खान को मूवी लगान ( वर्ष 2001 ) के लिए मिला आमिर खान कई फिल्मों के कारण लोगो के दिलों में बसने लगे जिसमे राजा हिन्दुस्तानी,
पीके, दंगल, गजनी, 3 इडियट्स, तारे जमीन पर, रंग दे बसंती, दिल है के मानता नहीं, इश्क, दिल चाहता है, कट्टर, द राइजिंग: मंगल पांडे की गाथा हैं हाँ परन्तु आमिर खान को बॉलीवुड का खान नहीं कहा गया
परन्तु आमिर खान की काबिलियत से बॉलीवुड ने कई सारे सुपरहित फिल्मे पाई हैं बॉलीवुड के खान का नाम शाहरुख खान के पास हैं
आमिर खान की कुल संपत्ति ( Aamir Khan Ki Kul Sampatti ) – Aamir Khan Actor Net Worth
बॉलीवुड के सुपरस्टार फेमस आमिर खान नेट वर्थ 1862 करोड़ रुपए से अधिक हैं आमिर खान प्रॉपर्टी ( Aamir Khan Property ) में कुछ शानदार घर शामिल हैं जिसमे सबसे पहले उनका मुंबई के बांद्रा में स्थित घर हैं
उस घर की कीमत लगभग 60 करोड़ से अधिक है लगभग 75 करोड़ रुपए कीमत वाली बेवर्ली हिल्स हवेली इनके पास हैं और पंचगनी में लगभग 7 करोड़ का फ़ार्महाउस भी हैं
यह अपनी कमाई रियल स्टेट निवेश, फिल्म प्रोडक्शन, विज्ञापन और फिल्म में अभिनय करके कमाते हैं
आमिर खान के पास कितना पैसा हैं? ( Aamir Khan Ke Pass Kitna Paisa Hai )
आमिर खान के पास कमाई करने के लिए कुछ मुख्य साधन हैं जिनका उपयोग करके वह अपनी कमाई को बढाने का प्रयास करते हैं अपनी अधिक कमाई के साथ साथ यह भारत में अधिक टैक्स का भुगतान करने वाले मनुष्यों में से एक है
- आमिर को होती फिल्म से कमाई
- आमिर एड्स शूट करके करते कमाई
- आमिर ख़ान प्रोडक्सनस ( फिल्म प्रोडक्शन ) से कमाई
- आमिर के पास संपत्ति – कार से लेकर घर तक
आमिर को होती फिल्म से कमाई
आमिर खान के पैसे कमाने का सबसे बड़ा साधन फिल्मे है क्योकि यह एक ऐसे एक्टर हैं जो फिल्म में कार्य करने के लिए फीस चार्ज के साथ साथ प्रोफिक्ट में हिस्सा भी लेते हैं
यह बताया जाता है कि आमिर खान एक फिल्म में कार्य करने के लिए 50 करोड़ से अधिक फीस चार्ज लेते है आमिर खान की हिट फिल्मों में राजा हिन्दुस्तान ( वर्ष 1996 ), रंग दे बसंती ( वर्ष 2006 ), फना ( वर्ष 2006 ),
तारे जमीं पर ( वर्ष 2007 ), तलाश ( वर्ष 2012 ), गजनी ( वर्ष 2008 ), 3 इडियट्स ( वर्ष 2009 ), धूम 3 ( वर्ष 2013 ), पीके ( वर्ष 2014 ), दंगल ( वर्ष 2016 ) हैं
आमिर एड्स शूट करके करते कमाई
क्योकि आमिर खान लोगो के द्वारा पसंद किये जाने वाले एक्टर में शामिल हैं इसीलिए विज्ञापन के माध्यम से भी यह एक्टर कमाई करते है यह बताया जाता है कि 10 – 12 करोड़ रुपए या इससे अधिक फीस आमिर खान केवल विज्ञापन शूट के लिए चार्ज कर लेते हैं
आमिर ख़ान प्रोडक्सनस ( फिल्म प्रोडक्शन ) से कमाई
आमिर खान एक अच्छे एक्टर होने के साथ साथ एक अच्छे फिल्म निर्माता भी हैं इनके आमिर खान प्रोडक्सनस के द्वारा दंगल, लाल सिंह चड्डा, लगान, तारे जमीन पर और अन्य मूवी बनाई हैं अधिकतर फिल्मे हिट रही हैं
आमिर के पास संपत्ति – कार से लेकर घर तक
आमिर खान के पास कई सारी अच्छी कारें उपलब्ध हैं जिसमे फोर्ड, मर्सिडीज बेंज एस600 और रॉल्स रॉयस घोस्ट का नाम शामिल हैं आमिर खान जी की एक हवेली ( बेवर्ली हिल्स ) में हैं इस जगह आमिर की हवेली की कीमत लगभग 75 करोड़ रुपए हैं
मुंबई के बांद्रा में आमिर खान के पास समुन्द्र के सामने एक घर हैं यह दो मंजिल हैं जिसकी कीमत लगभग 60 करोड़ से अधिक है आमिर खान के पास एक फ़ार्महाउस पंचगनी में भी हैं जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ से अधिक हैं
Read Also: –
- धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है?
- मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस?
- मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति?
- रतन टाटा की कुल संपत्ति?
- रितिक रोशन की कुल संपत्ति?
- रोहित शर्मा कुल संपत्ति?
- विराट कोहली की कुल संपत्ति, नाम, बंगला, पैसा?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति, सुंदर विला?
- सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति?
- सनी देओल की कुल संपत्ति?
- सलमान खान कुल संपत्ति ?
- सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति?
- सैफ अली खान की कुल संपत्ति?
- हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति?
- महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति
- एलन मस्क कुल संपत्ति?
निष्कर्ष
यह लेख विशेष रूप से भारतीय अभिनेता आमिर खान की संपत्ति व लाइफस्टाइल को बताने के लिए शेयर किया गया है आमिर खान को पसंद करने वाले मनुष्यों को यह लेख बहुत पसंद आयेगा क्योकि यह उनके करियर और कामयाबी को दिखाता हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें