सनी देओल की कुल संपत्ति ( 2025 ) कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( Best Guide )

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

Net Worth Of Sunny Deol: – सनी देओल की कुल संपत्ति का पता आज चल जाएगा सनी देओल का नाम सुनकर पाकिस्तान को मिर्ची लग जाती हैं यह सच्चाई है कि पाकिस्तान की लडकियां यह इच्छा रखती है कि

उनको एक अच्छा भारतीय लवर मिले जो उनको सच्चे दिल से महोब्बत करें जब पाकिस्तान के कुछ लोग सनी देओल का नाम सुनते हैं तो सबसे पहले सखीना की खोज करते हैं कि क्या वह पाकिस्तान में हैं या उसको दामाद जी सुसराल ( भारत ) ले गए

बॉलीवुड में यह इकलौते ऐसे अभिनेता हैं जिनके नाम से पाकिस्तान के लोगो के दिलों में डर अपने आप ही बन जाता हैं मुख्य रूप से सम्पूर्ण भारत सहित विश्व में हमारे सनी देओल का नाम इसीलिए मशहूर हैं

क्योकि यह आशिकों के दिलों पर राज करने वाले एक्टर हैं अपनी फिल्म ग़दर और ग़दर 2 में सनी देवोल ने करोड़ों भारतीय लोगो का दिल जीता हैं यह एक दिग्गज अभिनेता हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि इनके परिवार में लगभग सब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हैं

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

सनी अपने अच्छे डायलाग के कारण आज भी लोगो की जुवान पर रहते हैं सबसे हिट डायलाग में तारीख पर तारीख – तारीख पर तारीख और यह ढाई किलों का हाथ किसी पर पड़ता है तो वह उठता नहीं उठ जाता हैं सबसे अधिक पोपुलर हैं

इसीलिए इन्टरनेट पर सनी देओल मूवी लिस्ट में अक्सर भारतीय लोग गूगल पर यह सर्च करते है कि सनी देओल की कुल कितनी फिल्में है?, सनी देओल की कुल कितनी फिल्में हैं?

सनी देओल का परिचय ( सनी देओल कौन है? )

बहुत सारे मनुष्यों को यह बात नहीं पता होगी कि सनी देओल का नाम अजय सिंह देओल हैं उनका जन्म वर्ष 1956 में 19 अक्टूबर कोन लुधियाना (पंजाब) में हुआ था बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शामिल धर्मेन्द्र के पुत्र हैं सनी देओल,

हाँ, भाइयों यह सच्चाई है कि आपके पसंदीदा अभिनेता सनी देओल, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने समय के दौरान धूम मचाने वाले अभिनेता धर्मेन्द्र के बड़े बेटे हैं बॉलीवुड के बोबी देओल, सुनी देओल के छोटे भाई हैं

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

इतिहास में देखा जा सकता है कि मशहूर अभिनेता सनी देओल ने अपनी मूवी बेताब ( वर्ष 1983 ) से अपने अभिनय को शुरू किया था लगभग 40 साल से अधिक समय सनी देओल को फिल्म इंडस्ट्री के करियर में बीत चूका हैं

सनी भाई की हिट फिल्मों में अपने ( वर्ष 2007 ), घायल वन्स अगेन ( वर्ष 2016 ), लव स्टोरी ऑफ़ ए जासूस ( वर्ष 2003 ) और कुछ अच्छी फिल्मों में त्रिदेव, घातक, ग़दर, माँ तुझे सलाम, घायल, विश्वात्मा, बॉर्डर, इंडियन, यमला पगला दीवाना के नाम शामिल हैं

सनी देओल की कुल संपत्ति कितनी है? ( सनी देओल की कुल संपत्ति ) – सनी देओल के पास कितनी संपत्ति है? ( सनी देओल नेट वर्थ )

वर्ष 2019 के दौरान जब सनी देओल ने चुनाव लड़ने के दौरान अपना हलफनामा दिया उसमे उनके पास लगभग 87.18 करोड़ रुपए की संपत्ति थी परन्तु अपनी ग़दर 2 सुपर हिट मूवी देने के बाद यह अभिनेता दुबारा चर्चा में हैं

लेकिन वर्तमान में सुपरस्टार और सबसे अच्छे भारतीय अभिनेता की कुल संपत्ति लगभग 130 करोड़ रुपए से अधिक हैं सनी देवल मुंबई के मालाबार हिल्स में स्थित अपने आलीशान बंगले में फॅमिली के साथ रहते हैं जिसमे हर सुविधा है

मुंबई के इस एरिया में बहुत सारे भारतीय बिज़नस परिवार रहते हैं सनी देओल का यह बहुत बड़ा बंगला हैं यह एक लग्जरी हाउस हैं जिसमे हर चीज बहुत परफेक्ट हैं इसमें हैलिपैड, स्विमिंग पुल, गार्डन, लाइब्रेरी, डाइनिंग एरिया, मूवी थिएटर है यह करोडो का बंगला है

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

मुंबई के अन्य घरों में विले पार्ले में घर हैं जिसकी कीमत लगभग 6 करोड़ रुपए हैं, यूके में भी करोडो का घर सनी देओल के पास हैं, लगभग 2 करोड़ से अधिक का ओशिवारा काम्प्लेक्स ( मुबई ) में घर और,

एक काम्प्लेक्स ( कीमत 21 करोड़ से अधिक ) और मुंबई में जमीन ( कीमत 8 करोड़ से अधिक ) हैं परन्तु, सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र की कुल सम्पति लगभग 335 करोड़ से अधिक हैं

क्योकि उनके पास भी अपनी मुंबई में बहुत प्रॉपर्टी हैं जिसमे लोनावला फार्महाउस ( कीमत 15 करोड़ से अधिक ), मुंबई बंगला ( जुहू वाला ) कीमत लगभग 90 करोड़ से अधिक और मुंबई बंगला ( गोरेगांव वाला ) कीमत लगभग 5 करोड़ हैं

परन्तु इस पुरी संपत्ति में सनी देओल की दुसरी मम्मी, हिमा मालिनी की लगभग 249 करोड़ से अधिक संपत्ति भी शामिल हैं और

लेकिन सनी देओल के छोटे भाई बोबी देओल की कुल संपत्ति 77 करोड़ से अधिक हैं उनके छोटे भाई अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 2 से 4 करोड़ रुपए फीस चार्ज के रूप में लेते हैं

सनी देओल के पास कमाई कैसे हो रही हैं? ( Sunny Deol Income )

सनी देओल अपनी जीवन में कुछ मुख्य साधनों से अपनी कमाई करते है जिनमे से कुछ के बारे में हमने नीचे बताया हैं –

  • फिल्मों से करते है सनी अपनी कमाई
  • सनी देओल की संपत्ति – कारें और अन्य चीजें
  • सनी विला से कमाई का साधन ( विज्ञापन )

फिल्मों से करते है सनी अपनी कमाई ( Latest Update )

फिल्मों की दुनिया में सनी का नाम अपने शानदार अभिनय के कारण भारतीय लोगो के दिलों में बस्ता हैं परन्तु कहा जाता हैं पहले सनी देओल अपनी एक फिल्म करने के लिए 90 लाख फीस चार्ज के रूप में लेते थे

यह समय उनकी फिल्म बॉर्डर ( वर्ष 1997 ) के रिलीज होने का समय था और वर्ष 2001 में रिलीज हुई फिल्म ग़दर के लिए सनी देओल ने लगभग 4.5 करोड़ रुपए फीस चार्ज के रूप में लिया था

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

परन्तु वर्तमान में उनकी कमाई बढ़कर 15 करोड़ हो गई है इसका मुख्य कारण सनी देवोल की हिट मूवी ग़दर 2 हैं जिसने रिलीज होने के मात्र 10 दिनों में 375 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की हैं

सनी देओल की संपत्ति – कारें और अन्य चीजें

ग़दर फिल्मों में शानदार अभिनय दिखाने वाले के पास संपत्ति के मामलें में बहुत सारे बंगले हैं हम सब जानते है कि यह अभिनेता भारत के मुंबई में रहते हैं इनका बंगला मुंबई के जुहू में स्थित हैं उसका नाम सनी विला है

लेकिन मुंबई का यह बंगला मतलब सनी विला को केवल प्रोडक्शन स्टूडियों के रूप में किया जाता हैं मतलब यहाँ डबिंग स्टूडियो और रिकॉर्डिंग का कार्य किया जाता हैं सनी अपनी कुछ व्यापारी मीटिंग्स को यहाँ करते हैं

परन्तु मुंबई के इस बंगले में उनका परिवार नहीं रहता हैं सनी देओल के पास मुंबई में कुछ अन्य प्रॉपर्टी भी हैं जिसमे मालाबार हिल्स ( मुंबई का पॉश एरिया ) में लिब्रेरी, स्विमिंग पुल, जिम सही अन्य मोर्देर्ण सुविधाएं शामिल है ऐसा अलिशान घर हैं,

सनी देओल के पास एक फ्लैट ओशिवारा ( मुंबई ) में भी हैं जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए हैं विदेशों में सनी देओल का करोडो रुपए का बंगला यूके में हैं और पंजाब में भी इनका एक बंगला हैं

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

कारों के मामलें में सनी के पास पोर्श 911 टर्बो, लैंड रोवर डिफेंडर, मर्सिडीज बेंज SL 500 , पोर्श क्यान, ऑडी ए-8 है

सनी विला से कमाई का साधन ( विज्ञापन )

पोपुलर अभिनेता सनी मुंबई के जूही में स्थित अपने इस बंगले का उपयोग कई सरे कार्यो के लिए करते हैं जिसके कारण यह उनकी कमाई का एक अच्छा माना साधन हैं क्योकि सनी देओल फिल्मों को डब करने और मूवी स्क्रीनिंग करने के लिए इसका उपयोग करते है

सनी देओल की कुल संपत्ति, कई घर, बैंक बैलेंस, कारें, बिज़नस ( 2024 ) अपडेट

इसका उपयोग कई सारी बिज़नस मीटिंग को करने के लिए भी सनी देओल के द्वारा किया जाता है और सनी इस बंगले का उपयोग रेजिडेंस जगह के रूप में भी करते हैं और भारत के मशहूर अभिनेता विज्ञापन के लिए भी 3 से 6 करोड़ तक फीस चार्ज लेते है

Read Also: – 

निष्कर्ष

यह लेख विशेष रूप से सनी देओल को पसंद करने वाले मनुष्यों के लिए शेयर किया गया हैं जिसमे सनी देओल ( अभिनेता ) की संपत्ति और कमाई पर चर्चा किया गया हैं यह जानकर उनके Fans को बहुत ख़ुशी होगी

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top