Dharmendra Net Worth: – धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है? धर्मेन्द्र की कुल संपत्ति का अनुमान लगाना संभव हैं फ़िल्मी दुनिया के इस एक्टर को कौन नहीं जानता हैं यमला पगला दीवाना में अभिनय करने वाले धर्मेन्द्र के बहुत सारे लोग दीवाने हैं
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो धर्मेन्द्र को उनकी पत्नी हेमा मालिनी के कारण जानते हैं और कुछ लोग डायरेक्ट धर्मेन्द्र को जानते हैं परन्तु फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेन्द्र का नाम अपनी जगह बनाये हुए हैं
एक से एक शानदार फिल्मों में कार्य करने वाले धर्मेन्द्र के चाहने वाले लोगो की संख्या करोडो में हैं देओल फैमिली की नेटवर्थ में सनी और बॉबी देओल मुख्य रूप से आते हैं यह दोनों धर्मेन्द्र के बेटे हैं सनी देओल को तो पकिस्तान का दामाद कहा जाता हैं
उनका नाम सुनकर लोग पाकिस्तान में सकीना को ढूढने लग जाते हैं परन्तु धर्मेन्द्र का नाम खुद उनके शानदार अभिनय के कारण इंडस्ट्री में हैं देओल परिवार में बहुत सारे लोग हैं परन्तु यहाँ हम सिर्फ धर्मेन्द्र के ऊपर बात करेंगे
धर्मेन्द्र कौन है? ( Dharmendra Biography in Hindi )
धर्मेन्द्र का जन्म वर्ष 1935 में 8 दिसम्बर के शुभ दिन गाँव नसराली ( लुधियाना ) हुआ था धर्मेन्द्र का पूरा नाम कृष्णा देओल हैं अपनी जवानी के दिनों में यह एक हैंडसम भारतीय अभिनेता माने जाते थे
धर्मेन्द्र के साथ हेमा ने एक के बाद एक हिट फ़िल्में की हैं और वर्ष 1968 में धर्मेन्द्र के साथ हेमा मालिनी ने विवाह भी किया परन्तु 19 वर्ष की उम्र में धर्मेन्द्र ने वर्ष 1954 में प्रकाश कौर से पहला विवाह किया धर्मेन्द्र ने अपनी कई सारी हिट फिल्मे दी
जिसमे शोले, मेरा गाँव मेरा देश, सीता और गीता, चुपके चुपके हैं यह भारत के एक अच्छे अभिनेता हैं जिनको वर्ष में 2012 में पद्म भूषण ( तीसरे सर्वोच्च नागरिक ) के लिए पुरुस्कार मिला
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- अजय देवगन की कुल संपत्ति?
- अनिल अंबानी की 1 दिन की कमाई?
- अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति?
धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा मालिनी की संपत्ति कितनी है?
रिसर्च के अनुसार धर्मेन्द्र की पत्नी हेमा की कुल संपत्ति लगभग 129 करोड़ से अधिक हैं हाँ, हम सब जानते है कि हेमा राजनीति में हैं यह सच है कि धर्मेन्द्र की हमेशा बेजीपी की सदस्य हैं परन्तु पति धर्मेन्द्र अधिक अमीर है
हेमा मालिनी के पास 3 करोड़ 39 लाख से अधिक रुपए के गहने ( आभूषण ) हैं हेमा के पास सपनों के शहर मुंबई में कई सारे बंगले है
धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है? ( Dharmendra Ki Kul Sampatti ) – Net Worth Of Dharmendra?
धर्मेन्द्र की कुल संपत्ति लगभग 450 करोड़ रुपए हैं धर्मेन्द्र की कमाई के मुख्य स्त्रोत फिल्मे, रेस्टुरेंट बिज़नस और प्रॉपर्टी है कई सारी संपत्तियां धर्मेन्द्र जी के पास हैं यह कहना सच है कि धर्मेन्द्र का हेमा मालिनी के साथ दुसरा विवाह हैं
परन्तु हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र दोनों के पास बहुत अच्छी संपत्तियां हैं लोनावाला में लगभग 100 करोड़ से अधिक कीमत वाला फार्महाउस हैं और मुंबई के महाराष्ट्र में लगभग 17 करोड़ से अधिक कीमत की संपत्तिया हैं
शेयर मार्किट में भी 4 करोड़ से अधिक का धर्मेन्द्र ने निवेश किया हैं फिल्मों में अभिनय करके भी यह करोडो रुपए कमाते हैं
धर्मेन्द्र की कमाई के कितने साधन है?
कमाई के मामले में धर्मेन्द्र जी के पास कुछ मुख्य साधन हैं जिनको यहाँ बताया जाएगा जिससे हम अभिनेता बनने के लिए मनुष्यों को मोटिवेशन दे सकें कि सफल होने के बाद किस तरह से नार्मल या गरीब जीवन एक लग्जरी लाइफ में बदल जाता है
- फिल्मों से करते धर्मेन्द्र अपनी कमाई
- संपत्ति से होती धर्मेन्द्र की कमाई ( Dharmendra Property )
- शेयर मार्किट से धर्मेन्द्र को कमाई
- प्रोडक्शन हाउस से होती हैं धर्मेन्द्र की कमाई
- रेस्टुरेंट से होती धर्मेन्द्र को कमाई
फिल्मों से करते धर्मेन्द्र अपनी कमाई
हम सबको पता होना चाहिए कि धर्मेन्द्र को अपने काम और पैशन से बहुत अधिक लगाव हैं यही कारण है कि बूढ़े होने के बाद भी धर्मेन्द्र फिल्मों में एक्टिंग करते हैं क्योकि यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक दिग्गज अभिनेता हैं
सबसे ख़ास बात यह है कि धर्मेन्द्र फिल्म इंडस्ट्री में पिछले छ दशकों से कार्य कर रहे हैं प्रथम फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे ( वर्ष 1960 ) से अभिनय को शुरू किया अपनी हर फिल्म के लिए धर्मेन्द्र लगभग 5 करोड़ से अधिक रुपए चार्ज करते हैं
धर्मेन्द्र ने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में अच्छा अभिनय किया
संपत्ति से होती धर्मेन्द्र की कमाई ( Dharmendra Property )
एक्टर धर्मेन्द्र के पास लगभग 1 करोड़ से अधिक रुपए के कीमती आभूषण हैं और लगभग 9 करोड़ से अधिक संपत्ति के अपार्टमेंट है संपत्ति के मामलें में धर्मेन्द्र के पास लगभग 100 करोड़ से अधिक कीमत वाला लोनावाला फार्महाउस हैं
केवल महाराष्ट्र राज्य में अभिनेता धर्मेन्द्र के पास 17 करोड़ से अधिक कीमत की संपत्तियां हैं
शेयर मार्किट से धर्मेन्द्र को कमाई
हमारे मशहूर अभिनेता धर्मेन्द्र शेयर मार्किट से कमाई करते हैं लगभग 4 करोड़ से अधिक रुपए धर्मेन्द्र के द्वारा शेयर मार्किट में लगाएं गए हैं और हम सब जानते है कि शेयर मार्किट में लगा पैसा रिटर्न देता हैं
प्रोडक्शन हाउस से होती हैं धर्मेन्द्र की कमाई
हाँ, भाइयों अभिनेता धर्मेन्द्र का Vijayta Films के नाम से एक प्रोडक्शन हाउस हैं जिससे वह अच्छी कमाई करते हैं क्योकि यहाँ कई सारी फिल्मों को प्रोड्यूस किया जाता हैं
रेस्टुरेंट से होती धर्मेन्द्र को कमाई
रेस्टुरेंट बिज़नस में धर्मेन्द्र ने वर्ष 2022 में अपना कदम रखा हैं वर्तमान में धर्मेन्द्र जी कई रेस्टुरेंट को चलाते हैं गरम धरम ढाबा और ही-मैन ( करनाल हाईवे ) हमारे धर्मेन्द्र जी का हैं
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति?
- मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस?
- मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति?
- रतन टाटा की कुल संपत्ति?
- रितिक रोशन की कुल संपत्ति?
- रोहित शर्मा कुल संपत्ति?
- विराट कोहली की कुल संपत्ति, नाम, बंगला, पैसा?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति, सुंदर विला?
- सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति?
- सनी देओल की कुल संपत्ति?
- सलमान खान कुल संपत्ति ?
- सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति?
- सैफ अली खान की कुल संपत्ति?
- हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति?
FAQ
धर्मेन्द्र के पास कुल कितना संपत्ति है?
धर्मेन्द्र के पास 450 करोड़ से अधिक संपत्ति हैं जिसमे धर्मेन्द्र का 100 करोड़ से अधिक कीमत वाला लोनावाला में फार्महाउस और मुंबई के कुछ प्रॉपर्टी भी शामिल हैं
हेमा मालिनी के पास कुल संपत्ति कितनी हैं?
हेमा मालिनी के पास कुल संपत्ति लगभग 129 करोड़ से अधिक हैं जिसमे आभूषण, प्रॉपर्टी, मुंबई स्थित बंगले भी शामिल हैं
देओल के कितने अमीर है?
रिसर्च के अनुसार देओल में अभी देओल सबसे अधिक अमीर हैं जिनकी कुल संपत्ति लगभग 485 करोड़ रुपए से अधिक हैं और बॉबी देओल 67 करोड़ व हेमा मालिनी 129 करोड़ की संपत्ति के मालिक है
बोबी देओल के पास कितना पैसा है?
हमारी रिसर्च के अनुसार धर्मेन्द्र के बेटे बोबी देओल के पास लगभग 67 करोड़ से अधिक संपत्ति होने का अनुमान हैं बोबी देओल की पत्नी का नाम आश्वर्य राय हैं
धर्मेन्द्र का घर कितना बड़ा हैं?
धर्मेन्द्र के घर से अधिक उनका दिल बहुत बड़ा है परन्तु लोनावाला में आलीशान फार्महाउस धर्मेन्द्र के पास हैं जो लगभग 100 एकड़ में फैला हुआ हैं अगर आप यह देखते हैं तो मन खुश हो जाता है
धर्मेन्द्र की शादी कैसे हुई?
लगभग 19 वर्ष की उम्र में प्रकाश कौर के साथ धर्मेन्द्र का विवाह हुआ जिनसे उनके चार बच्चे सनी, बोबी, विजेता और अजेयता देओल हैं परन्तु बाद में धर्मेन्द्र का हेमा मालिनी के साथ विवाह हुई जिनकी दो बेटिया ( नाम – ईशा और अहाना देओल ) है
धर्मेन्द्र का फार्म हाउस कितने एकड़ का है?
धर्मेन्द्र का फार्म हाउस 100 एकड़ में फैला हुआ हैं जो लोनावाला में स्थित हैं उसमे लगभग 12 एकड़ के अरा में रिजोर्ट हैं इसमें स्विमिंग पूल से लेकर सभी लग्जरी सुविधाए उपलब्ध हैं
निष्कर्ष
हेमा मालिनी के पति धर्मेन्द्र जी की संपत्ति से सम्बंधित बहुत उपयोगी इनफार्मेशन इस लेख में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं के लिए शेयर की गई हैं क्योकि इन्टरनेट पर मोटिवेशन के लिए सफल अभिनेताओं की कमाई को देखना और समझना पड़ता हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें