Elon Musk in Hindi: – एलन मस्क कुल संपत्ति का अनुमान तो बहुत लगाते हैं लेकिन सच्चाई केवल नितिन सोनी बताते हैं जब हम दुनिया के टॉप अमीर व्यक्तियों की सूची पर ध्यान से देखते हैं तब हमारा ध्यान एलन मस्क के ऊपर जरुर जाता हैं
क्योकि यह अधिकतर टॉप में दिखाई देते हैं यही कारण है कि एलन मस्क का नाम अक्सर सुर्ख़ियों में बना रहता हैं जब से एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ( वर्तमान नाम एक्स ) ख़रीदा हैं तब से एलन मस्क दुनिया के कौने कौने में पहचाना जाता हैं
कई बार अपने इस सोशल मंच का उपयोग एलन विचारों को व्यक्त करने के लिए करते हैं इस बात में कोई शक नहीं है कि भारत के मुकेश अंबानी और अडानी से कई गुना अधिक संपत्ति एलन मस्क के पास है
लेकिन हमारे रतन टाटा जी के लिए यह आकड़ें पार करना कोई अधिक मुश्किल कार्य नहीं है क्योकि रतन टाटा जी देश की भलाई के लिए अधिक कार्य करते हैं लेकिन वह खुद को टॉप पर नहीं लाते हैं
परन्तु भारत के मुकेश अंबानी भी सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में नीचे है भविष्य में ऐसा हो सकता है कि भारत का कोई दिग्गज बिज़नसमैंन जल्द इस स्थान को प्राप्त करें लेकिन आज हम केवल एलन मस्क की कहानी ( सफलता की कहानी ) पर बात करेंगे
एलन मस्क की सफलता को अच्छे से समझने के लिए हमे एलन मस्क कौन है? ( Elon Musk Kaun Hai ) को समझना जरुरी हैं क्योकि तभी हमे मस्क के जीवन के बारे में पता चलेगा
एलन मस्क कौन है? ( Elon Musk Biography in Hindi ) – एलन मस्क की कहानी ( Elon Musk Biography Hindi )
एलन मस्क का जन्म वर्ष 1971 में 28 जून को प्रिटोरिया ( दक्षिण अफ्रीका ) में हुआ था मस्क का छोटा भाई ( नाम किम्बल वर्ष 1972 में जन्म ) और एक छोटी बहन ( नाम तोस्का वर्ष 1974 का जन्म ) हैं वर्ष 1980 के दौरान उनके मम्मी पापा का तलाक हो गया था
जिसके बाद वह अपने माता पिता के साथ प्रिटोरिया में रहने लगे परन्तु इनफार्मेशन के लिए बता दूं कि उनका एक सौतेला भाई और बहन भी हैं लगभग 10 वर्ष की उम्र में मस्क ने कंप्यूटिंग में दिलजस्पी दिखाई जिसके कारण,
उन्होंने कम उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग को सीख लिया उसके बाद, वर्ष कहा जाता है कि बचपन में ( लगभग 12 वर्ष उम्र ) एलन ने पहला कंप्यूटर गेम विकसित किया जिसको लगभग 500 डॉलर में बेच दिया
पढाई के मामलें में अपनी प्रारंभिक शिक्षा को पास करके एलन ( लगभग 17 वर्ष उम्र ) में कनाडा चले गए जहाँ उन्होंने क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढाई करने के बाद अर्थशास्त्र और भौतिकी में स्नातक ( ग्रेजुएशन ) पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से किया जिसके बाद,
वह वर्ष 1995 में कैलिफोर्निया स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भाग लेने के लिए चले गए थे एलन मस्क एक अच्छे इंजीनियर, निवेशक और दिग्गज बिज़नसमैन हैं लेकिन यह घाट घाट का पानी चेक कर चुके हैं मेरा मतलब हैं कि
जस्टिन मस्क की पहली पत्नी थी जिनके साथ वर्ष 2000 में एलन मस्क ने विवाह किया था जस्टिन और मस्क की मुलाक़ात एक कॉलेज में हुई जब उनका पहला बच्चा 10 हफ्ते का था तब उसकी मृत्यु हुई परन्तु मस्क अपने अन्य पांच बच्चों की कस्टडी को साझा करते हैं
क्योकि जस्टिन के साथ वर्ष 2008 में एलन मस्क और जस्टिन अलग हो गए थे तालुलाह रिले ( अंग्रेजी अभिनेत्री ) को वर्ष 2008 में मस्क डेट कर रहे थे उसके बाद मस्क और रिले ने वर्ष 2010 में विवाह किया परन्तु वर्ष 2012 में यह विवाह तोड़ दिया गया
परन्तु वर्ष 2013 में एलन मस्क और रिले ने दुबारा विवाह किया और वर्ष 2014 में दिसम्बर के महीने में मस्क ने यह विवाह दुबारा तोड़ने के लिए याचिकी दी परन्तु बाद में उसको वापस ले लिया गया और,
वर्ष 2016 में एलन और रिले ने इस विवाह के तालाक को एक अंतिम रूप दिया वर्ष 2017 में यह खबर मिली कि मस्क एम्बर हर्ड को कुछ महीनों से डेट कर रहे हैं क्योकि हर्ड पहले से जॉनी डेप के साथ विवाहित थी
इस दौरान मस्क के ऊपर हर्ड के साथ संबंध रखने के कुछ आरोप भी लगाए गए परन्तु वर्ष 2018 में गिम्स ( कनाडाई संगीतकार ) और मस्क दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद वर्ष 2020 में गिम्स ने अपने बेटे को जन्म दिया
उसके बाद वर्ष 2020 का अंत में आर्थिक सफलता से सन्तुष्ट न होने के कारण मस्क कैलिफोर्निया से टेक्सास चले गए
एलन मस्क क्यों अमीर हैं? ( एलन मस्क की कितनी कंपनी है? )
एलन मस्क कई सारी कंपनियों के कारण आज इतने बड़े व्यक्ति बन गए हैं रिसर्च के अनुसार वर्ष 2016 में दिसम्बर के दौरान एलन मस्क को 21वां स्थान विश्व के सबसे शक्तिशाली मनुष्यों की लिस्ट में दिया गया था
परन्तु वर्ष 2021 में इनका स्थान टॉप पर मिला वर्ष 2022 में 27 अक्टूबर के दिन मस्क के द्वारा ट्विटर को खरीद लिया गया जिसके बाद यह सोशल मीडिया ट्विटर ( वर्तमान नाम एक्स ) के नए मालिक बन गए
- टेस्ला ( कंपनी ) के सीईओ, उत्पाद के वास्तुकार और सह-संस्थापक
- स्पेसएक्स के डिज़ाइनर, संस्थापक और सीईओ
- जिप2 के सह-संस्थापक
- एक्स.कॉम ( पेपैल ) के संस्थापक
- ओपनएआई के सह-अध्यक्ष
- ट्विटर के सीईओ और मालिक
- न्यूरालिंक के सीईओ और संस्थापक
- सोलरसिटी के पूर्व अध्यक्ष और सह-संस्थापक
- द बोरिंग कंपनी के संस्थापक
- एक्सआई के संस्थापक
टेस्ला ( कंपनी ) के सीईओ, उत्पाद के वास्तुकार और सह-संस्थापक
टेस्ला कंपनी में एलन मस्क ने अपनी अहम् भूमिका निभाई हैं यह एक ऐसी कंपनी है जिसको वर्ष 2003 में टेस्ला मोटर्स के रूप में मार्क तारपेनिंग और मार्टिन एबरहाई ने शामिल किया
कहा जाता है कि एलन मस्क इस कंपनी में वर्ष 2004 में सबसे बड़े शेयर धारक के रूप में शमिल हुए, वर्ष 2008 में मस्क ने सीईओ के रूप में इसका कार्यभार भी संभाला था और,
इस वर्ष टेस्ला कंपनी में रोडस्टार स्पोर्ट्स कार ( पहली कार ) का उत्पादन करना शुरू किया उसके बाद यह कंपनी नियमित रूप से बदलाव और अपने शानदार कार मॉडल के लिए अधिक लोकप्रिय होने लगी
वर्तमान में यह दुनिया की सबसे अधिक मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं वर्ष 2009 में एलन मस्क ने टेस्ला कंपनी में 70 मिलियन डॉलर का योगदान दिया था क्योकि इस वर्ष टेस्ला कंपनी को 147 डिलीवरी कारों का आर्डर पूरा करना था
जिसके लिए 187 मिलियन डॉलर की जरुरत थी टेस्ला कई सारे मॉडल पेश करता हैं जिसमे टेस्ला मॉडल एस, टेस्ला मॉडल 3, टेस्ला सेमी, टेस्ला रोडस्टार, टेस्ला मॉडल एक्स, टेस्ला मॉडल वाई, टेस्ला साइबरट्रक, शामिल हैं
रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क के पास टेस्ला का लगभग 13% से अधिक हिस्सा हैं जिसकी वैल्यू लगभग 96 अरब डॉलर हैं हाँ भाई यह मस्क की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा हैं यह कहा जा सकता है कि एलन मस्क के पास टेस्ला के 41.8 करोड़ शेयर हैं
स्पेसएक्स के डिज़ाइनर, संस्थापक और सीईओ
वर्ष 2002 में एलन मस्क ने स्पेसएक्स ( स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज ) को शुरू किया इस दौरान उनका ल्स्ख्य किफायती रॉकेट बनाना था इस संस्था के द्वारा वर्ष 2006 में पहला रॉकेट फाल्कन लॉन्च किया था और,
दुसरा रॉकेट वर्ष 2010 में बड़ा फाल्कन में लॉन्च किया था तीसरा रॉकेट वर्ष 2018 में फाल्कन हेवी को लॉन्च किया था कुलमिलकर यह कंपनी अन्तरिक्ष में सबसे अधिक पैसे कमा रही है
रिसर्च के अनुसार वर्ष 2023 में इस कंपनी ने कक्षा में लगभग 100 बार रॉकेट लॉन्च किये हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि एलन मस्क की यह कंपनी अब घाटे से मुनाफे में आ गयी हैं यह कहा जा रहा है कि वर्ष 2023 में इस कंपनी को अच्छा प्रॉफिट हुआ
यह लगभग 4.2 बिलियन डॉलर हो सकता है क्योकि इसमें स्टारलिंक टर्मिनल बेचने से लगभग 830 मिलियन डॉलर और टर्मिनलों के माध्यम से सेवाएँ प्रदान करने से लगभग 3.3 बिलियन डॉलर का मुनाफा शामिल हैं
जिप2 के सह-संस्थापक
एलन मस्क ने ग्रेग कोरी और अपने छोटे भाई किम्बल के साथ मिलकर वर्ष 1995 में जिप2 को शुरू किया था कहा जाता है कि इसके लिए एलन मस्क ने लगभग 28 हजार डॉलर की फंडिंग दी थी इस दौरान मस्क हर रात वेबसाइट को कोडिंग करते थे
उन्होंने एक छोटे कार्यालय ( पालो अल्टो) में कार्य किया इस दौरान उन्होंने एक इन्टरनेट सिटी गाइड विकसित किया था वर्ष 1999 में Zip 2 कंपनी को कॉम्पैक के द्वारा 307 मिलियन में खरीद लिया गया उसके बाद एलन मस्क ने एक्स.कॉम को शुरू किया
एक्स.कॉम ( पेपैल ) के संस्थापक
एक्स.कॉम को एलन मस्क के द्वारा वर्ष 1999 में शुरू किया गया था यह एक ईमेल भुगतान और ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी थी इस दौरान इसको शुरू करने के बाद शुरू के महीने में लगभग 2 लाख से अधिक ग्राहक इसमें शामिल हुई
परन्तु मस्क को अनुभवहीन समझकर निवेशकों ने वर्ष के अंत तक उनकी जगह विल हैरिस ( इंटुइट के सीईओ ) को लिया गया हाँ, उस समय यह एक्स.कॉम संघीय बीमाकृत ऑनलाइन बैंकों में सबसे पहले बैंकों में से एक था
परन्तु वर्ष 2002 में एलन मस्क ने eBAY को लगभग 1.5 बिलियन डॉलर में यह बेच दी थी
ओपनएआई के सह-अध्यक्ष
वर्ष 2015 में एलन मस्क के द्वारा ओपनएआई की स्थापना की गई परन्तु कुछ समय पहले एलन मस्क ने ओपनएआई के लिए कहा कि अब यह एक मुनाफे वाली कंपनी बन गई है जो केवल अपने फायदे के बारे में सोचती हैं
लेकिन ओपनएआई को एक गैर-लाभकारी संगठन ( बिना फायदे वाली कंपनी ) के रूप में शुरू किया था जिसके बाद ओपनएआई ने कुछ बदलाब किए परन्तु यह काफी नहीं हैं क्योकि इस कंपनी का लक्ष्य लोगो की भलाई करना था
आपको बता दू कि ओपनएआई चैटजीपीटी को बनाने वाली कंपनी हैं जिसके सीईओ सैम अल्टमैन हैं यह ऑफिसियल इंटेलीजेंस कंपनी अमेरिका की हैं हम सब जानते है कि कम समय में अधिक पॉपुलैरिटी चैटजीपीटी ने प्राप्त की हैं
जिसने वर्ष 2020 में माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता करके जेनरेटिव प्रीट्रेन्ड ट्रांसफार्मर (जीपीटी) -3 लैंग्वेज मॉडल लाइसेंस दिया
ट्विटर के सीईओ और मालिक
वर्ष 2009 से एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर से जुड़े हैं परन्तु वर्ष 2022 में अप्रैल के महीने में यह पता चला कि एलन मस्क ने ट्विटर का 9 प्रतिशत हिस्सा खरीद लिया हैं जिसके बाद ट्विटर के बोर्ड में मस्क को जगह दी गई
उसके बाद मस्क ने ट्विटर को पूर्ण रूप से खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर ( 54.20 डॉलर/शेयर ) बोली लगाई और वर्ष 2022 में अक्टूबर के महीने में एलन मस्क पूर्ण रूप से इस ट्विटर प्लेटफार्म के मालिक बन गए
उसके बाद मस्क ने कई बड़े बदलाव किये उसके बाद हर महीने 8 डॉलर के भुगतान पर यूजर को ब्लू टिक देना, नीतियों में बदलाव करना, ट्विटर का नाम एक्स में बदल देना, ट्वीट का पोस्ट बन जाना आदि बदलाव किये गए
अब एलन मस्क ने आने वाले वर्षों में ट्विटर के कुछ अन्य बदलाव करके इसके प्रॉफिट को बढाने का उद्देश्य रखा हैं यह निवेशकों को दिए प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा हैं यह प्रति यूजर रेवेन्यू बढाने पर ध्यान देने वाले है
इस प्लान में ट्विटर पर यूजर सब्सक्रिप्शन के माध्यम से लगभग 10 अरब डॉलर का रेवेन्यू बनाना और विज्ञापनों से भी रेवेन्यू लगभग 12 अरब डॉलर बनाना हैं
न्यूरालिंक के सीईओ और संस्थापक
न्यूरालिंक एलन मस्क की यह कंपनी मानव मस्तिष्क ( मनुष्य के दिमाग ) को कंप्यूटर से एक चिप के माध्यम से जोड़ना चाहती हैं क्योकि यह कहा जाता है कि यह मनुष्य के चलने फिरने और आँखों की रौशनी से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में सक्षम हैं और.
भी कई बीमारी को दूर करने के लिए कंपनी इस चिप के लिए दावा करती हैं खुद एलन मस्क ने बताया कि इसके द्वारा मोटापे का इलाज भी हो सकता हैं
सरल शब्दों में कहा जाए तो यह चिप ( न्यूरालिंक ) ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पावर्ड माइक्रो चिप हैं जो मनुष्य के ब्रेन में होने वाली एक्टिविटी को पढ़ सकती हैं और उनको रिकॉर्ड भी कर सकती हैं
मस्क की यह न्यूरल इंटरफेस कंपनी हैं जानवरों पर इसके द्वारा प्रयोग किया जाता हैं और कंपनी यह कहती है कि यह न्यूरालिंक चिप मानव मन के विचारों को जानने में सक्षम हैं
सोलरसिटी के पूर्व अध्यक्ष और सह-संस्थापक
यह सोलर सिटी कंपनी ऊर्जा का उत्पादन करने के साथ साथ कई अन्य सेवायें देती हैं वर्ष 2006 में मस्क के भाई पीटर ( चचेरे भाई ) लिंडन रिव ने 4 जुलाई के दिन की थी
एलन मस्क ने यह कंपनी शुरू करने में मदद की समय के साथ साथ इस कंपनी के अन्य ऑफिस को जगह जगह खोला गया उसके बाद अमेरिका में इस कंपनी का नाम अधिक बढ़ने लगा
द बोरिंग कंपनी के संस्थापक
मस्क के द्वारा बोरिंग कंपनी को वर्ष 2017 में 11 जनवरी के दिन शुरू किया गया यह कंपनी मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक टनल के लिए मशहूर हैं इसका निर्माण स्पेसएक्स के लिए एक सहायक कंपनी के रूप मे किया गया
मुख्य रूप से सुरंग खोदने वाली मशीन के द्वारा एलन मस्क 15 फीट गहरा और 50 फीट चौड़ा छेद बनाने में सफल रहे इसका निर्माण मस्क ने बड़े शहरों की यातायात समस्या से बचने के लिए किया था
यह कहा जा सकता है कि मस्क की यह कंपनी सुरंग निर्माण करने का कार्य करती हैं एक रिसर्च के अनुसार, पिछले वर्ष कंपनी का मूल्यांकन 5.75 बिलियन डॉलर था
एक्सआई के संस्थापक
वर्तमान में यह खबर मिल रही है कि एलन मस्क ने अपने एक्सएआई स्टार्टअप के लिए लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया हैं इस कंपनी का उद्देश्य अधिक से अधिक मनुष्यों की मदद करना है
इस राशि का उपयोग कंपनी प्रोडक्ट को मार्केट में उतारने के लिए करेगी हमारा उद्देश्य केवल एडवांस एआई सिस्टम को विकसित करना हैं इसमें कई निवेशकों ने निवेश किया है वर्ष 2023 में 9 मार्च के दिन मस्क के द्वारा इस कंपनी को शुरू किया गया था
एलन मस्क कहां रहते हैं? ( एलन मस्क का घर ) एलन मस्क के कितने बच्चे हैं?
एलन मस्क के सात घर थे जिसकी कीमत लगभग 100 मिलियन डॉलर से अधिक थी परन्तु उन्होंने अपनी सभी भौतिक संपत्ति को वर्ष 2022 में स्वतंत्रता के कारण बेचने का फैसला लिया
वर्तमान में एलन मस्क लगभग 50 हजार डॉलर कीमत वाले बोका चिका ( टेक्सास ) में रहते हैं इस जगह ही उनकी कंपनी स्पेसएक्स का ऑफिस स्थित हैं यह किसी आलीशान घर से कम नहीं हैं आपको जानकर हैरानी होगी एलन मस्क के कुल 12 बच्चे हैं
जिसमे पांच बच्चे मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन के साथ हैं जस्टिन और मस्क के बच्चो में ग्रिफिन मस्क ( लड़का ) और विवियन जेना विल्सन ( दोनों का जन्म एक साथ हुआ मतलब यह जुड़वाँ हैं ) और वर्ष 2006 में मस्क और जस्टिन ने तीन बच्चों सैक्सन मस्क,
काई मस्क और डेमियन मस्क को जन्म दिया और अपनी पत्नी ग्रिम्स के साथ तीन बच्चे को जन्म दिया प्रथम बच्चे का जन्म वर्ष 2020 में हुआ जिसका नाम X Æ A-Xii रखा वर्ष 2021 में ग्रिम्स ने एक बेटी को जन्म दिया
जिसका नाम एक्सा डार्क साइडरेल मस्क रखा गया वर्ष 2023 में गिम्स ने अपने तीसरे बच्चे ( नाम टेक्नो ) को जन्म दिया और अपनी पत्नी शिवोंन जिलिस के साथ वर्ष 2021 में दो जुडवा बच्चो को जन्म दिया ( नाम एज्योर और स्ट्राइडर ) |
वर्षं 2024 में मस्क अपने बारह व पत्नी शिवोंन जिलिस के साथ तीसरे बच्चे का स्वागत करने वाले हैं
एलन मस्क कुल संपत्ति ( Elon Musk Ki Kul Sampatti ) – एलन मस्क की कुल संपत्ति ( Elon Musk Property in Rupees )
एलन मस्क की कुल संपत्ति 24,470 करोड़ USD हैं वेश 2022 में एलन मस्क ने अपनी संपत्ति में सात घरों को बेचने का फैसला लिया वर्तमान में वह टेक्सास के बोका चिका में रह रहे हैं
कारों के कलेक्शन के मामलें में मस्क के पास जगुआर ई-टाइप रोडस्टर 1967, 2006 हैमन BMW M5, टेस्ला रोडस्टर, मैकलेरन फ़ॉर्मूला वन 1997, 2012 पोर्श 911 टर्बो, लोटस एस्प्रिट 1976, 1920 फोर्ड मॉडल टी हैं
जब मास्क ने पेपाल को बेचा था तब एलन मस्क ने लगभग 175.8 मिलियन डॉलर कमाए थे उसके 10 वर्ष बाद ( लगभग वर्ष 2012 ) में उनको सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल किया गया
क्योकि उस समय के दौरान एलन मस्क की कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर पर थी परन्तु 8 वर्ष ( लगभग 2020 ) में टेस्ला स्टॉक के 20 प्रतिशत बढ़ने के कारण संपत्ति में लगभग 150 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई
जिसके बाद यह मार्क जुकरबर्ग ( फेसबुक के मालिक ) को पीछे छोड़ते हुए लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए उसके मात्र एक हफ्ते बाद यह व्यक्ति दुसरे नंबर पर आ गए, उस समय एलन मस्क ने लिस्ट में बिल गेट्स ( माइक्रोसॉफ्ट के मालिक ) को पीछे कर दिया
उसके बाद वर्ष 2021 में जेफ़ बेजोस ( अमेज़न के मालिक ) को पीछे हटाकर लिस्ट में प्रथम स्थान पर पहुँच गए उस समय के दौरान एलन मस्क के पास लगभग 300 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति थी
सच्चाई – खुद एलन मस्क की पहली पत्नी ( जेसिका मस्क ) ने बताया कि करोड़ों रुपए कमाने से पहले एलन मस्क एक ऐसे व्यक्ति नहीं थी जो उत्तर के रूप में ना या नहीं को स्वीकार करें
उन्होंने कहा कि हावी होने की इच्छा और प्रतिस्पर्धा ने उनको सफल बिज़नसमैंन बनाया हैं
FAQ
एलन मस्क की 1 दिन की कमाई कितनी हैं?
रिसर्च के अनुसार एलन मस्क की एक दिन में लगभग 9917280 डॉलर होती है और एक मिनट में मस्क लगभग 6887 डॉलर से अधिक कमाई कर लेते हैं
एलन मस्क की कुल संपत्ति कितनी है भारतीय रुपए में?
एलन मस्क की कुल संपत्ति 24,470 crores USD हैं जिसको भारतीय रुपए में आप बदल सकते हैं अगर आप डॉलर की कीमत ₹83.66 INR रखे तब यह लगभग 2,047,155.31 करोड़ होगा
एलन मस्क का घर कितने का है?
एलन मस्क का घर की कीमत लगभग 50 हजार डॉलर हैं
एलोन मस्क की सैलरी कितनी है?
एलन मस्क कोई जॉब नहीं करते है वह एक बिज़नस मैन हैं यही कारण है कि एलन मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में नंबर वन पर हैं उनकी संपत्ति का आकड़ा लगभग 24,470 crores USD हैं
एलन मस्क कौन से देश में रहते हैं?
एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था लेकिन अपने जीवन का कुछ समय मस्क ने कनाडा में भी बिताया है पर यह अमेरिका में भी रहे हैं कहा जा सकता है कि इनके पास अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और कनाडा की नागरिकता हो सकती हैं
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति
निष्कर्ष
यह लेख विशेष रूप से एलन मस्क के जीवन में मिली सफलता और संपत्ति से सम्बंधित लेख हैं यह नए युवाओ को बिज़नस करने की दिशा में नया नया मार्गदर्शन करने पर बिज़नस करने के लिए प्रेरित करने में सक्षम हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें