Hrithik Roshan in Hindi: – रितिक रोशन की कुल संपत्ति नए एक्टर के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं रितिक भाई का नाम अपनी अच्छी एक्टिंग के कारण हमेशा लोगो के दिलों दिमाग पर बसा रहता हैं और,
इस बात में भी बिल्कुल सच्चाई है कि यह फिल्म इंडस्ट्री में अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में शामिल हैं अपने डांस और अभिनय के लिए भारत का बच्चा बच्चा रितिक रोशन का नाम जानता हैं
आपको सुनकर ख़ुशी होगी कि हमारे रितिक रोशन का नाम टॉप 50 एशियाई पुरुषो मतलब सबसे सेक्सी एशियाई पुरुषों की लिस्ट में शामिल हैं अब क्या करे भाई है कि इतने हैंडसम?
कुछ व्यक्तियों रितिक भाई की उम्र को पता करने के लिए गूगल में सर्च करते है कि रितिक रोशन की उम्र कितनी है? लेकिन भाई हैंडसम लड़कों से उनकी उम्र नहीं पूछते हैं
रितिक रोशन कौन हैं? ( Biography Of Hrithik Roshan in Hindi ) – Hrithik Roshan Biography in Hindi.
वर्ष 1974 में 10 जनवरी के दिन रितिक रोशन का जन्म बम्बई ( वर्तमान मुंबई ) में हुआ था उनके पापाजी राकेश रोशन एक चलच्चित्र निर्देशक थे यह कहना गलत नहीं हैं कि रितिक भाई एक प्रमुख परिवार से हैं
क्योकि उनके नानाजी ( नाम – जे ओम प्रकाश ) एक फिल्म निर्देशक, दादा ( नाम – रोशनलाल नागरथ ) एक संगीतकार थे आपको पता नहीं होगा कि रितिक रोशन की बहन का नाम सुनैना हैं यह रितिक भाई से बड़ी हैं
रिसर्च के अनुसार अपनी छ वर्ष की उम्र से रितिक भाई हकलाते थे चार फिल्मों में अपना पापा के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में रितिक भाई ने काम किया हैं और उससे पहले भी कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में,
रितिक भाई ने अपने शानदार अभिनय का परिचय दिया हैं यह लगभग 1980 का समय था जब उनके दादा ने उनको पहली बार फिल्म आशा ( वर्ष 1980 ) में रोल दिया आपको बता दूं रितिक भाई ने अपने पापा के द्वारा बनाई गई
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- अजय देवगन की कुल संपत्ति?
- अनिल अंबानी की 1 दिन की कमाई?
- अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति?
- आमिर खान की कुल संपत्ति?
फिल्म आप के दीवाने ( वर्ष 1980 ) में भी अभिनय किया ऐसे कई फिल्मों में कार्य करने के बाद वर्ष 2000 में फिल्म कहो ना प्यार हैं के कारण ऋतिक रातों रात एक स्टार बने मतलब इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उस समय कमाई के मामलें में तहलका मचा दिया
शिक्षा के मामलें में रितिक रोशन ने सिडेनहैम कॉलेज से वाणिज्य में अपनी ग्रेजुएशन को पूरा किया वर्ष 2000 में रितिक रोशन ने सुज़ैन खान से विवाह किया रितिक रोशन और सुजैन खान के दो बच्चे ( दो लड़के ) हैं
जिनके नाम रिहान ( जन्म – वर्ष 2006 ) और ह्रयदान ( जन्म – वर्ष 2008 ) हैं परन्तु लगभग 14 वर्ष विवाह के बंधन में रहने के बाद रितिक और सुनैना वर्ष 2013 में दिसम्बर को अलग हो गए जिसके बाद वर्ष 2014 में उनका तलाक पूर्ण रूप से संपन्न हो गया
कहते है कि अपनी फिल्म कहो ना प्यार हैं ( वर्ष 2000 ) में सुनैना के साथ थी जिसके रिलीज होने के तुरंत बाद उन दोनों ने विवाह करने का निर्णय लिया यहाँ रितिक भाई का कहना था कि वह पहली नजर में सुनैना को दिल दे चुके थे
रितिक भाई की शानदार फिल्मों में फिजा ( वर्ष 2000 ), कोई मिल गया ( वर्ष 2003 ), मिशन कश्मीर ( वर्ष 2000 ), जोधा अकबर ( वर्ष 2008 ), गुजारिश ( वर्ष 2010 ), लक्ष्य ( वर्ष 2004 ), सुपर 30 ( वर्ष 2019 ), क्रिश ( वर्ष 2006 ),
धूम 2 ( वर्ष 2006 ), वार ( वर्ष 2019 ), आदि के नाम शामिल हैं
रितिक रोशन की कुल संपत्ति ( Net Worth Of Hrithik Roshan in Rupees )
रितिक रोशन की कुल संपत्ति लगभग 3100 करोड़ से अधिक हैं रितिक रोशन का मुंबई वाला घर लगभग 38000 स्क्वायर फीट में बना हैं जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ से अधिक हैं रितिक भाई का यह आलीशान घर वर्सोवा लिंक रोड ( जुहू ) पर स्थित हैं
हम यह कह सकते है कि एक वर्ष में रितिक रोशन की कुल कमाई 280 करोड़ से अधिक हो सकती हैं
किन माध्यमों से होती है? रितिक को कमाई?
रितिक रोशन अपनी फिल्मों में एक्टिंग के कारण लोगो की नजरों में रहते हैं लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो एक्टिंग या फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय के दम पर कार्य करने नाम बनाना चाहते हैं
लेकिन अगर वह रितिक भाई को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते हैं तब ऐसी स्थिति में उनको रितिक रोशन के द्वारा पैसे कमाने के माध्यमों को पढ़ना चाहिए क्योकि इससे उनको करियर में मोटिवेशन मिलता हैं
- फिल्मों से होती हैं रितिक रोशन कमाई
- एड्स से करते कमाई रोशन भाई
- अपने ब्रांड से होती रितिक को कमाई ( HRX )
- फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ( रितिक रोशन की कमाई )
- रितिक रोशन का संपत्ति डाटा
- जस्ट डांस से रितिक को कमाई
फिल्मों से होती हैं रितिक रोशन कमाई
हम सब जानते है कि फिल्म इंडस्ट्री में रितिक रोशन का नाम वर्ष 2000 से अब तक चल रहा हैं मतलब यह एक ऐसे अभिनेता हैं जो फिल्म इंडस्ट्री के बदलते समय में भी टिके हैं आज भी रितिक भाई के लिए बॉलीवुड में फिल्मों की कोई कमी नहीं हैं
यही कारण है कि अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा यह फिल्मों में अभिनय करके कमाते हैं रिसर्च के अनुसार अपनी एक फिल्म को करने के लिए यह अभिनेता 35 से 70 करोड़ रुपए फीस चार्ज के रूप में लेते हैं
- एलन मस्क कुल संपत्ति?
- गोविंदा की कुल संपत्ति?
- गौतम अडानी की कुल संपत्ति?
- धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है?
एड्स से करते कमाई रोशन भाई
अपने सेक्सी और हैंडसम लुक के कारण रितिक भाई के लिए विज्ञापनों के नए नए ऑफर हमेशा आते रहते हैं यह कहना गलत नहीं है कि करोडो लड़कियों के दिलों पर रितिक रोशन का कब्जा हैं
इसीलिए विज्ञापनों के मामले में भी रितिक भाई की पॉपुलैरिटी और लुक्स का कोई जवाब नहीं हैं एक रिसर्च के अनुसार यह एक एड्स के लिए 8 से 10 करोड़ रुपए फीस चार्ज के रूप में लेते हैं यह सच्चाई है कि हमारे रितिक जी टाटा टिगोर, राडो, ओप्पो, फेररेरो रोचर,
माउंटेन ड्यू, ज़ेब्रोनिक आदि के नाम शामिल हैं अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए रितिक भाई लगभग 5 करोड़ से अधिक रुपए चार्ज फीस के रूप में ले लेते हैं क्योकि हम सबको पता है कि रितिक के पास करोडो सोशल मीडिया Followers हैं
अपने ब्रांड से होती रितिक को कमाई ( HRX )
आपने यह सूना नहीं होगा लेकिन यह सच्चाई है कि रितिक भाई के पास अपना एक ब्रांड हैं जिसको वर्ष 2013 में रितिक के द्वारा शुरू किया गया था जो कपड़ों, फिटनेस एक्सेसरीज और फुटवेयर के लिए पोपुलर हैं
रिसर्च के अनुसार लगभग 200 करोड़ से अधिक नेट वर्थ केवल इस ब्रांड का हैं रितिक भाई के कपड़ों के ब्रांड का नाम HRX हैं
हमारी रिसर्च के अनुसार, लगभग 100 करोड़ में पांच वर्ष की डील रितिक ने स्टार्टअप क्योर डॉट फिट के साथ की थी यह वर्ष 2017 की बात हैं उसके एक वर्ष बाद लगभग 6 करोड़ का निवेश रितिक रोशन ने फिटनेस स्टार्टअप ( बेंगलुरु ) में किया
- महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति?
- मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस?
- मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति?
- रतन टाटा की कुल संपत्ति?
फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड ( रितिक रोशन की कमाई )
हमको यह पता होना चाहिए कि रितिक भाई के द्वारा मुंबई में वर्ष 1980 में इसको शुरू किया गया था जिसके माध्यम से कई सारी फिल्मों को बनाया गया हैं यह भी सच है कि वर्ष 2022 में लगभग 33 करोड़ रुपए देकर
लोअर परेल ( मुंबई ) मे जगह को रितिक रोशन के द्वारा ख़रीदा गया था यहाँ कारण अर्जुन, काबिल, कृष, कहो ना प्यार है, कोई मिल गया जैसे अनेक फ़िल्में बनाई गई हैं
रितिक रोशन का संपत्ति डाटा
कारों के लिए रितिक भाई के दिल में बहुत जगह हैं मतलब उनके पास पोर्श, वोल्वो, रोल्स-रॉयस घोस्ट सीरिज 2, ऑडी, फेरारी, मर्सिडीज कारें हैं और हमारे रितिक भाई को घड़ियों का बहुत शौक शुरू से रहा हैं
यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय बॉलीवुड के यह अभिनेता लग्जरी घड़ियों का शानदार कलेक्शन अपने पास रखते हैं घड़ियों के मामलें में जेज़ेर लुकूल्टर, कार्टियर, रोलेक्स सबमरीनेर डेट, राडो है
जस्ट डांस से रितिक को कमाई
डांस के शौकिन मनुष्यों को यह पता होगा कि जस्ट डांस एक डांस रियलिटी शो हैं इस शो में वर्ष 2011 से रितिक रोशन ने अपनी शुरुआत किया कहा जाता हैं कि हर एक एपिसोड के लिए रितिक को लगभग 2 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता हैं
क्या रितिक रोशन करते हैं? समाज सेवा?
रितिक भाई शुरू से समाज के प्रति अपनी परोपकारी गतिविधि के लिए भी एक्टिव हैं अपने अभिनय के अनुभवों से सीखते हुए समय के साथ साथ उन्होंने कई ऐसी गतिविधियों में अपनी भूमिका को निभाया हैं
हम सब जानते है कि रितिक अपनी फिल्मों में अच्छे अभिनय के लिए कितनी मेहनत करते हैं जब कोई मिल गया ( वर्ष 2002 ) में अभिनय के बाद से यह बच्चों के विकास और कल्याण में अपनी भिमिका निभाते हैं
गुजारिश ( वर्ष 2010 फिल्म ) के अभिनय के बाद से यह जरुरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक योगदान देते हैं काबिल ( वर्ष 2016 ) में अभिनय करने के बाद से यह अपनी खुबसूरत आँखों को दान करने के लिए निर्णय कर चुके हैं
रितिक रोशन ने नानावटी अस्पताल को वर्ष 2008 में लगभग 2 मिलियन रुपए का दान किया यह दिव्यांग बच्चों के लिए दिलखुश स्पेशल स्कूल का समर्थन करते हैं अपने चैरिटी फाउंडेशन का निर्माण रितिक भाई ने बर्ष 2009 में किया
जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से विकलांग बच्चों के लिए कार्य करना हैं आपको यह जानकारे हैरानी होगी कि रितिक भाई हर महीने 7 लाख रुपए का दान उस फाउंडेशन में देते हैं
वर्ष 2013 में लगभग 2.5 मिलियन का दान रितिक भाई ने उत्तर प्रदेश में बाढ़ से पीड़ित लोगो के लिए किया
Read Also: –
- रोहित शर्मा कुल संपत्ति?
- विराट कोहली की कुल संपत्ति, नाम, बंगला, पैसा?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति, सुंदर विला?
- सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति?
- सनी देओल की कुल संपत्ति?
- सलमान खान कुल संपत्ति ?
- सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति?
- सैफ अली खान की कुल संपत्ति?
- हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति?
FAQ
साल में रितिक रोशन कितनी कमाई करते हैं?
एक वर्ष में रितिक रोशन लगभग 280 करोड़ से अधिक रुपए कमाई कर लेते हैं कहा जा सकता है कि एक महीने के अंदर रितिक रोशन को 22 करोड़ से अधिक कमाई हो जाती हैं
रितिक रोशन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी कौन सी हैं?
अधिक कमाई वाली मूवी बदलती रहती हैं क्योकि रितिक रोशन एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी एक फिल्म के बाद दुसरी हिट फिल्म देकर खुदका रिकॉर्ड तोड़ने में सक्षम हैं परन्तु वर्ष 2019 में वॉर फिल्म ने रितिक रोशन की फिल्मों वाली लिस्ट में सबसे अधिक कमाई की हैं
रितिक भाई के साथ वॉर फिल्म ( मूवी ) में वाणी कपूर और टाइगर श्रॉफ ने भी कार्य किया हैं
रितिक रोशन की टोटल संपत्ति कितनी है?
रितिक रोशन की टोटल संपत्ति लगभग 3100 करोड़ से अधिक हैं क्योकि यह एक ऐसे अभिनेता है जिनका नाम और काम अभी तक फिल्म इंडस्ट्री में छाया हुआ हैं एक से बढकर एक फ़िल्में इन्होने फिल्म इंडस्ट्री को दी हैं
संपत्ति के मामलें में रितिक रोशन के पास बहुत कुछ हैं लगभग 100 करोड़ से अधिक कीमत वाले बंगले में मुंबई के अंदर रितिक रोशन रहते हैं एचआरएक्स नाम से करोडो का पोपुलर ब्रांड भी यह चलाते है
रितिक रोशन ने कितनी शादी की?
रितिक रोशन ने केवल एक शादी की वर्ष 2000 में सुजैन खान के साथ रितिक का विवाह था परन्तु तलाक के दौरान उनको वर्ष 2013 में 380 करोड़ अपनी पत्नी सुजैन खान को देने पड़ गए थे रितिक और सुजैन के दो बेटे भी है
रितिक रोशन कितना टैक्स देता हैं?
जब रितिक रोशन की कमाई करोडो में होती हैं तो वह टैक्स भी करोडो में देते होंगे हाँ, भाइयों जिस तरह यह अभिनेता एक फिल्म में कार्य करने के लिए कई करोड़ रुपए लेते हैं ठीक उसी तरह इनके द्वारा की जाने वाली कमाई पर बहुत अच्छा टैक्स इनको देना होता है
रिसर्च के अनुसार, हाल ही में 25.5 करोड़ से अधिक का टैक्स रितिक रोशन ने अभी दिया है
रितिक रोशन की फीस कितनी है?
रितिक रोशन की फिल्मों में कार्य करने के लिए फीस लगभग 35 से 70 करोड़ रुपए तक हैं और यह अभिनेता फिल्म पर कमीशन भी ले लेते हैं परन्तु इनके द्वारा की जाने वाली लगभग हर फिल्म बहुत हिट रहती हैं
रितिक रोशन का तलाक कितना पैसा है?
रितिक रोशन और Sussanne Khan के बीच तलाक के दौरान रितिक रोशन ने लगभग 380 करोड़ रुपए दिए हाँ, भाई यह सबसे महंगा तलाक हैं जिसमे रितिक ने 380 करोड़ Sussanne Khan को दिए
रितिक रोशन ने फाइटर से कितना कमाया?
रितिक रोशन ने अपनी फाइटर मूवी से लगभग 80 करोड़ रुपए कमाए है और उनकी फीमेल अभिनेत्री दीपिका ने लगभग 20 करोड़ से अधिक कमाई की है
रितिक रोशन ने क्या पढाई की?
ऋतिक रोशन ने कॉमर्स ( वाणिज्य ) से अपनी ग्रेजुएशन को सिडेनहैम कॉलेज से पूरा किया
निष्कर्ष
भारत के सबसे हैंडसम अभिनेता रितिक रोशन के विषय पर यह लेख विशेष रूप से नए अभिनेताओं के लिए मोटिवेशन के रूप में शेयर किया गया है क्योकि हर करियर में पैसे से बड़ा कोई मोटिवेशन नहीं होता हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें