Hardik Pandya Net Worth: – हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति को भारत का हर कोई व्यक्ति जानना चाहता है क्योकि बहुत समय से हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के तलाक वाली खबरे बहुत अधिक चर्चा में हैं
परन्तु हम इस खबर को साइड में रखकर केवल सच्चाई बताते हुए हार्दिक पांड्या की संपत्ति के विषय पर अच्छी जानकारी देंगे क्रिकेट के दीवानों को हर खिलाडी का नाम पता होता है लेकिन जब बात बेस्ट खिलाडियों के बारे में होती हैं
तो जो नहीं जानता वह भी जानना चाहता हैं क्योकि अच्छे खिलाडियों का नाम क्रिकेट में उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण लोगो की जुबान, मीडिया, न्यूज़, अखबार, टीवी, सभी जगह गूंजता हैं
इस स्थिति के बाद क्रिकेट में अच्छे खिलाडियों को पॉपुलैरिटी मिलना शुरू हो जाती हैं इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि हार्दिक पांड्या ने वर्ष 2024 वाले आईपीएल में भारत को जीत दिलाने के लिए,
अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिया हैं लोकप्रियता के कारण यह शानदार क्रिकेट खिलाडी विज्ञापनों और क्रिकेट से बहुत अच्छी कमाई करते हैं हार्दिक पांड्या क्रिकेट के खेल में किसी ऑलराउंडर से कम नहीं हैं
क्योकि अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या रिकॉर्ड बनाने के लिए जाने जाता है
हार्दिक पांड्या कौन हैं? ( Hardik Pandya Biography in Hindi ) – Hardik Pandya Kaha Ka Hai.
वर्ष 1993 में 11 अक्टूबर के दिन हार्दिक पांड्या का जन्म गुजरात के सूरत में हुआ हार्दिक के पापाजी का नाम हिमांशु पांड्या हैं रिसर्च के अनुसार सूरत में हार्दिक के पिता कार फाइनेंस ( छोटा व्यवसाय ) चलाते थे
परन्तु अपने दोनों बच्चो को क्रिकेट की अच्छी शिक्षा देने के लिए वडोदरा चले गए उस दौरान हार्दिक की उम्र लगभग 5 वर्ष होगी उस दौरान यह किराए पर रहते थे शिक्षा के मामले में हार्दिक ने एमके हाई स्कूल से नौवी कक्षा पास की
जिसके बाद क्रिकेट पर अधिक फोकस करने के कारण उन्होंने पढाई को छोड़ दिया वर्ष 2021 में हार्दिक के पापा का निधन हो गया हार्दिक पांड्या का पूरा नाम हार्दिक हिमांशु पांड्या हैं यह भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर हैं
कई बार यह आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस में कप्तानी भी करते हैं क्रिकेट खेल में यह एक ऑलराउंडर हैं मतलब अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में यह अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडी हैं क्योकि यह दाए हाथ के खिलाडी हैं
इसीलिए यह दाएं हाथ के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज हैं वर्ष 2020 में हार्दिक और नताशा ने एक दुसरे के साथ विवाह किया था रिसर्च के अनुसार यह दोनों मुंबई के एक क्लब में मिले जिसके बाद दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गयी
हर किसी सफल मनुष्य के जीवन में बुरा समय आता है लेकिन हार्दिक के करियर में बुरे समय के दौरान नताशा ने उनका बहुत साथ दिया हैं नताशा एक अभिनेत्री और डांसर हैं
हार्दिक पंड्या और नताशा के बेटे का नाम अगस्त्य पांड्या हैं जिसको नताशा ने वर्ष 2020 में 30 जुलाई के दिन जन्म दिया
हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति ( Hardik Pandya Ki Kul Sampatti ) – Hardik Pandya Income.
अपनी लग्जरी लाइफ जीने में हार्दिक पांड्या किसी अमीर व्यक्ति से कम नहीं हैं इसका मुख्य कारण अपने खेल के प्रति उनका शानदार प्रदर्शन और मेहनत हैं यह बात सबको पता हैं कि जब कोई मनुष्य अच्छा कमाना शुरू करता हैं और,
उसके बाद अपने काम को अच्छे से करता हैं तो उसका काम और नाम दोनों आगे बढ़ते है जिसके कारण उसकी कमाई में बढ़ोत्तरी हो जाती हैं हार्दिक की संपत्ति में पिछले कई वर्षों से उनकी मेहनत और शानदार प्रदर्शन के कारण अच्छा इजाफा हुआ हैं
भारतीय क्रिकेट खिलाडी हार्दिक पांड्या की नेट वर्थ लगभग 95 करोड़ से अधिक होती हैं रिसर्च के अनुसार हार्दिक भाई हर महीने करोडो रुपए कमाई करने में सक्षम हैं मतलब उनकी कमाई 1.5 करोड़ महीने से अधिक हो सकती हैं
निवेश के मामले में भी हार्दिक के पास एरेटू और लेंडेनक्लब कंपनी हैं जो भविष्य में उनकी कमाई को अधिक बढाने का साधन हैं मुंबई में 30 करोड़ कीमत वाला आलीशान घर बांद्रा एरिया में हार्दिक के पास हैं लेकिन यह अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ वडोदरा में रहते हैं
हार्दिक पांड्या किन माध्यमों से कमाई करते हैं? ( Net Worth Of Hardik Pandya )
क्रिकेट के मशहूर खिलाडियों की लिस्ट में शामिल हार्दिक पांड्या अपनी लाइफ में कई तरीको से कमाई करते हैं हार्दिक अपना कौशल क्रिकेट के मैदान में पुरी दुनिया को दिखाते हैं
जिसके कारण वर्तमान समय में हार्दिक को एक अच्छे क्रिकेट खिलाडी के रूप में पहचान मिली हैं हार्दिक पांड्या की कमाई के कुछ मुख्य साधनों के बारे में यहाँ बताया गया हैं
- बीसीसीआई से हार्दिक को कमाई
- आईपीएल से होती हार्दिक की कमाई
- एड्स शूट से भी करते हार्दिक अपनी कमाई
- हार्दिक पांड्या की संपत्ति का डाटा
बीसीसीआई से हार्दिक को कमाई
बीसीसीआई से हार्दिक को लगभग 5 करोड़ का वेतन मिलता हैं क्योकि हार्दिक भाई बीसीसीआई के ए ग्रेड में उपस्थित हैं जिसके कारण बीसीसीआई के द्वारा हार्दिक पांड्या को 5 करोड़ का पैकेज मिलता हैं
आईपीएल से होती हार्दिक की कमाई
यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल से हार्दिक पांड्या को लगभग 15 करोड़ रुपए कमाई हो जाती हैं क्रिकेट मैच में हार्दिक को वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपए और टी20 मैच के अंदर हार्दिक भाई को तीन लाख रुपए मिल जाते हैं
एड्स शूट से भी करते हार्दिक अपनी कमाई
जब कोई क्रिकेटर अपनी अच्छे प्रदर्शन के कारण भारतीय लोगो के दिलों और जुबान पर छाने लग जाता हैं तब ऐसी स्थिति में वह खिलाडी विज्ञापनों के लिए एक लेटेस्ट मॉडल बन जाता हैं
जिसके बाद वह खिलाडी बड़े बड़े ब्रांड के लिए एड्स शूट करके अच्छा पैसा कमाता हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारे हार्दिक पांड्या विज्ञपन के लिए 1 करोड़ से अधिक चार्ज फीस के रूप में लेते हैं
हार्दिक को आपने ओप्पो, विलेन लाइफ परफ्यूम्स, ड्रीम 11, गल्फ ऑयल, आदि में देखा होगा
हार्दिक पांड्या की संपत्ति का डाटा
भारत के सबसे अच्छे शहर मुंबई के बांद्रा एरिया में हार्दिक पांड्या के पास लगभग 30 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाला घर हैं और हार्दिक के पास लगभग 6 हजार स्क्वायर फीट का कीमत 3.6 करोड़ वाला पेंटहाउस वडोदरा में हैं
हार्दिक का यह पेंटहाउस वाघोडिया रोड ( वडोदरा ) पर हैं यह एक आलीशान पेंटहाउस हैं और हार्दिक के पास मुंबई के वर्सोवा एरिया ( मुंबई ) में भी एक अपार्टमेंट हैं कारों के लिए हार्दिक के गैराज में मर्सिडीज जी वैगन,
पोर्श, लैम्बॉर्गिनी हुराकन ईवीओ, रोल्स रॉयस, ऑडी ए6, रेंज रोवर आदि उपलब्ध हैं
क्या होगा हार्दिक पांड्या का तलाक?
हम सबको पता हैं कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा के बारे में न्यूज़-मीडिया में तलाक को लेकर बहुत अधिक खबरे चल रही हैं हमारे लेखक नितिन सोनी जी को एक रिलेशनशिप एक्सपर्ट माना जाता हैं
उनका मानना यह है कि रिश्ते को तोड़ने की कई वजह होती हैं लेकिन उसको निभाने के लिए केवल एक वजह काफी हैं अक्सर विवाह के बाद लोग बहुत सारे कारणों से अलग हो जाते हैं
परन्तु लाइफ में रिश्तों का महत्व समझने वाला व्यक्ति सबसे अधिक बुद्धिमान होता हैं अगर समझोगे तो रिश्ता संभल लोगे हाँ आपके पास पैसा बहुत हैं लेकिन पैसा गुणवत्ता वाली ख़ुशी नहीं खरीद सकता हैं और सबसे अधिक गुणवत्ता एक मनुष्य के द्वारा,
दुसरे मनुष्य को दी जाने वाली ख़ुशी में होती हैं या एक जीवनसाथी के द्वारा अपने लाइफपार्टनर को दी जाने वाली ख़ुशी गुणवत्ता वाली ख़ुशी होती हैं लोग चाहे कुछ भी सोचे
लेकिन हम यही चाहेंगे कि रिश्ता कभी नहीं हारना चाहिए अब वो हार्दिक-नताशा का रिश्ता हो या किसी और का |
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- रितिक रोशन की कुल संपत्ति?
- रोहित शर्मा कुल संपत्ति?
- विराट कोहली की कुल संपत्ति, नाम, बंगला, पैसा?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति, सुंदर विला?
- सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति?
- सनी देओल की कुल संपत्ति?
- सलमान खान कुल संपत्ति ?
- सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति?
- सैफ अली खान की कुल संपत्ति?
FAQ
हार्दिक पांड्या के पास कितनी कुल संपत्ति हैं?
हार्दिक के पास मुंबई के बांद्रा मे लगभग 30 करोड़ से अधिक कीमत वाला एक आलीशान घर और एक अन्य अपार्टमेंट मुंबई के वर्सोवा एरिया में हैं हार्दिक के पास लगभग 6 हजार स्क्वायर फीट का कीमत 3.6 करोड़ वाला पेंटहाउस वडोदरा में हैं और,
कुछ निवेश भी हार्दिक ने भविष्य के लिए किये हैं कुल मिलकर हार्दिक भाई के पास कुल 95 करोड़ से अधिक संपत्ति हैं उनको आईपीएल से अच्छे कमाई होती है और कई सारे बड़े ब्रांड के लिए शूट से भी उनको अच्छा पैसे मिला हैं
हार्दिक पांड्या की सालाना कमाई कितनी हैं?
एक वर्ष में हार्दिक करोडो रुपए कमाई करने में पुरी तरह से सक्षम हैं क्योकि केवल क्रिकेट खेल से उनको अच्छी कमाई होती हैं उसके साथ साथ बीसीसीआई भी हर वर्ष उनको 5 करोड़ रुपए देती हैं
अपनी पॉपुलैरिटी के कारण हार्दिक भाई ब्रांड के लिए एड्स करके भी बहुत अच्छा पैसा लेते हैं यह हार्दिक पांड्या की कमाई को अधिक मजबूत बनाता हैं
हार्दिक की सैलरी कितनी हैं?
बीसीसीआई की ए लिस्ट में शामिल होने के कारण हर वर्ष हार्दिक को लगभग 5 करोड़ रुपए मिलते है और आईपीएल से भी हार्दिक भाई अच्छी कमाई करने वाले खिलाडी हैं
हार्दिक पांड्या का घर कितना बड़ा है?
हार्दिक पांड्या का घर मुंबई और वडोदरा में हैं मुंबई में हार्दिक के पास दो घर हैं जिसमे से एक मुंबई वाला अपार्टमेंट हार्दिक का लगभग 3838 वर्ग फूट में बना हैं यह किसी आलीशान फ्लैट से कम नहीं हैं
रुस्तमजी पैरामाउंट लग्जरी अपार्टमेंट में यह हैं जो मुंबई का एक समृद्ध एरिया हैं
हार्दिक पांड्या के पास कितनी गाडिया है?
हार्दिक पांड्या के पास कई सारी लग्जारी गाड़ियों का खाजाना हैं जो उनके गैराज को सजा देता हैं उसमे मर्सिडीज जी वैगन, पोर्श, लैम्बॉर्गिनी हुराकन ईवीओ, रोल्स रॉयस, ऑडी ए6, रेंज रोवर के नाम शामिल हैं
हार्दिक पांड्या इतने अमीर कैसे है?
हार्दिक पांड्या के अमीर होने का मुख्य कारण अपने खेल के प्रति उनका शानदार प्रदर्शन और मेहनत हैं क्योकि अपनी मेहनत के कारण क्रिकेट खेल में उनका नाम बन पाया हैं और नाम के पोपुलर होने के दौरान ब्रांड के लिए एड्स शूट करने,
मतलब विज्ञापनों और आईपीएल की फीस और बीसीसीआई का वार्षिक वेतन इसमें शामिल हैं
हार्दिक पांड्या ने क्या पढाई की?
कहा जाता है कि हार्दिक पांडिया ने अपने क्रिकेट पर अधिक फोकस करने के लिए नौवी कक्षा के बाद पढाई को छोड़ दिया था उन्होंने एमके हाई स्कूल से अपनी नौवी कक्षा को उत्तीण किया
हार्दिक पांड्या कौन से शहर में रहता है?
क्योकि हार्दिक पांड्या के पास मुंबई और वडोदरा ( गुजरात ) में घर है इसीलिए वह इन दोनों जगह रहते हैं लेकिन अधिकतर समय अपने परिवार के साथ हार्दिक गुजरात वाले घर में रहते हैं जो लगभग 6 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान पेंटहाउस हैं
निष्कर्ष
भारत में हर क्रिकेट खिलाडी के अंदर जीत का जूनून फीट रहता हैं लेकिन हमारे हार्दिक के अंदर जीत के हौसले हमेशा ऊंचाई पर होते हैं हार्दिक पांड्या T20 वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के साथ साथ हर मैच में अपना अच्छा प्रदर्शन देते हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें