मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति ( 2025 ) 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक Best Guide

Ambani Ki Kul Sampatti: – मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति का अनुमान लगाना लोगो के लिए मुश्किल काम हो जाता हैं क्योकि यह भारत के एक होनहार और बहुत बड़े बिज़नसमैंन हैं

कुल संपत्ति के मामले में हम आपको विस्तार से इनफार्मेशन देना चाहते है यह सच्चाई हैं कि मुकेश अम्बानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष है जो भारत और एशिया सहित पुरे विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है

वर्ष 2024 में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के शादी में लगभग देश विदेश के सभी अमीर और नामी व्यक्ति शामिल हुए क्योकि यह शादी इतनी धूम से हुई कि यह दुनिया की सबसे अधिक खर्चा करने वाली शादी बन गई

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

मुकेश अंबानी से हजारों की संख्या में भारतीय युवा प्रेरित हैं जिसके कारण वह इन्टरनेट पर ऐसी चीजों को लिखकर सर्च करते हैं कि मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है? ( Mukesh Ambani Ki Kul Sampatti Kitni Hai ),

अंबानी की कुल संपत्ति ( Mukesh Ambani Kul Sampatti ), मुकेश अंबानी की संपत्ति कितनी है? ( Mukesh Ambani Ki Sampatti Kitni Hai ), परन्तु आपको यह नहीं पता होगा कि मुकेश अंबानी पहले क्या करते थे? और,

मुकेश अंबानी अमीर कैसे बने? ( Mukesh Ambani Amir Kaise Bana ) जब आप मुकेश अंबानी से सम्बंधित यह लेख पढेंगे तब आपको बहुत कुछ पता चलेगा अब हम यह समझते है कि मुकेश अंबानी कौन हैं?

मुकेश अंबानी कौन हैं? ( Dhirubhai Ambani Story in Hindi ) – Dhirubhai Ambani Biography in Hindi?

Table of Contents

मुकेश अंबानी भारत के अमीर बिज़नसमैंन हैं जिनका ग्रुप ( रिलायंस इंडस्ट्रीज ) गैस अन्वेषण, पेट्रोकेमिकल्स, तेल और रिफाइनिंग के क्षेत्रों में रूचि रखता हैं भारत के मुकेश अम्बने भाई इतने अमीर हैं कि दुनिया के अमीर व्यक्तियों में इनका नाम शामिल हैं

अपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में यह व्यक्ति सबसे अधिक शेयरधारक हैं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का जन्म वर्ष 1957 में 19 अप्रैल के दिन भारत के गुजरात राज्य के एक हिन्दू परिवार में हुआ था

उनके पिताजी ( पापाजी ) का नाम धीरूभाई अंबानी और माताजी ( मम्मीजी ) का नाम कोकिलाबेन अंबानी है मुकेश भाई की दो बहनें हैं जिनका नाम नीना भद्रश्याम कोठारी और दीप्ति दत्तराज सालगांवकर हैं और,

मुकेश अम्बानी का एक छोटा भाई ( नाम – अनिल अंबानी ) हैं वर्ष 1985 में नीता अंबानी जी से विवाह के बाद, मुकेश अंबानी के तीन बच्चे हुए जिसमे एक बेटी ( लडकी ) इशा अंबानी ) और दो पुत्र ( बेटे ) आकाश अंबानी और अंनत अंबानी हैं

वर्ष 2019 में मुंबई अदालत में अनिल अंबानी ( मुकेश अंबानी के छोटे भाई ) को सजा की जगह जुर्माना जमा करने आदेश दिया क्योकि एरिक्सन ( स्वीडिश गियर निर्माना ) को रिलायंस कम्युनिकेशन के द्वारा दी व्यक्तिगत गारंटी के लिए दोषी माना गया एक महीने के समय के अंदर अनित के द्वारा वह जुर्माना जमा करने के बाद जमानत मिली

असल में, वर्ष 2002 में जब मुकेश अंबानी के पिता धीरूबाई अंबानी की मृत्यु ( स्ट्रोक के कारण ) हुई तब उनके द्वारा कोई वसीयत न छोड़ने पर अनील और मुकेश अंबानी के बीच विवाद उत्पन्न हो गया

परन्तु माँ ( मम्मी ) की मदद से अनिल और मुकेश में लगभग तीन वर्ष बाद सम्पूर्ण कारोबार को बाटने में सहमति बन गई जिसमे अनिल अंबानी के पास बिजली उत्पादन, दूरसंचार, कारोबार के परिसंपति प्रबंधन पक्ष और मनोरंजन आये

लेकिन मुकेश भाई के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज था जिसमे गैस अन्वेषण, टेक्सटाइल्स, तेल, रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल्स का हिस्सा शामिल रहा रिपोर्ट्स के अनुसार जब हम दुनिया के टॉप 10 अमिईर व्यक्तियों की सूचि बनाते हैं

तो उसमे मुकेश भाई का नाम जरुर शामिल किया जाता हैं

पुरुस्कार – मुकेश अंबानी जी को कई पुरुस्कार मिल चुके हैं जिसमे अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर ( वर्ष 2000 ), 5वें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वैश्विक सीईओ ( वर्ष 2010) , अवार्ड्स डिनर में ग्लोबल विज़न अवार्ड ( वर्ष 2010),

वैश्विक नेतृत्व पुरस्कार ( वर्ष 2010), स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और एप्लाइड साइंस डीन मेडल ( वर्ष 2010), ओथमर गोल्ड मेडल ( वर्ष 2016 ),  विदेशी सहयोगी, यू.एस. नेशनल एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग ( वर्ष 2016 ) शामिल हैं

मुकेश अंबानी के करियर की उड़ान ( मुकेश अंबानी गरीब से अमीर कैसे बने? ) – मुकेश अंबानी अमीर कैसे बने?

वर्ष 1958 में अंबानी के पिता जी ने यमन से भारत वापस जाने का फैसला किया जिससे वह कपड़ों और मसालों का कारोबार स्थापित कर सके कहा जाता हैं वर्ष 1970 के दौरान एक समय ऐसा था जब अंबानी अपने परिवार के साथ दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट,

मुंबई के भुलेश्वर में रहते थे शिक्षा ( पढाई ) के मामलें में मुकेश ने अपने भाई और आनंद जैन के साथ मिलकर हिल ग्रेंज हाई स्कूल ( मुंबई ) में की, उसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज ( मुंबई ) में पढाई करने के बाद,

मुकेश अम्बानी जी ने केमिकल इंजीनियरिंग में बीई डिग्री ( इन्स्टीट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी ) से प्राप्त किया परन्तु अपनी एमबीए की पढाई के दौरान यह अंबानी वर्ष 1980 में पढाई छोड़कर अपने पिता का उने उद्योग में साथ दिया

वर्ष 1981 के दौरान मुकेश अंबानी जी ने अपने पिता के साथ उनकी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को चलाने में मदद किया जिसके बाद उन्होंने रिलायंस इन्फोकॉम लिमटेड का निर्माण किया, बाद में रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड का शुरू किया

अपनी 24 वर्ष की आयु में अम्बानी को पेट्रोकेमिकल प्लांट के निर्माण का काम दिया गया वह एक ऐसा समय था जब कंपनी के द्वारा पेट्रोकेमिकल्स और तेल रिफाइनरी में सबसे अधिक निवेश किया जा रहा था

मुकेश भाई ने दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियाम रिफाइनरी का निर्माण किया यह दुनिया में जमीन के स्तर पर सबसे बड़ी पेट्रोलियाम रिफाइनरी थी जिसको भारत के जामनगर में शुरू किया गया था

अम्बानी जी के नेतृत्व में वर्ष 2010 में 660000/बैरल का उत्पादन कर दिया उसके बाद भारत में 4G नेटवर्क को अंबानी जी ने शुरू किया, दुनिया के अमीरों में 36वे स्थान पर मुकेश अंबानी जी वर्ष 2016 में थे,

जिसके बाद वर्ष 2020 में मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीरों में 6वे स्थान पर रखा गया यह वर्तमान में अपने घर एंटीलिया में रहते हैं और अम्बानी जी मुंबई इंडियंस और इंडियन सुपर लिंग के भी मालिक हैं

कहा जाता है कि मुकेश जी ने मुंबई इंडियंस को वर्ष 2008 में कुल 111.9 मिलियन डॉलर में खरीदकर दुनिया में सबसे अमीर खेल टीम के मालिक पर अपना नाम जोड़ दिया था वर्तमान में जियों भारत का सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क हैं

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? ( Mukesh Ambani Ki Kul Sampatti ) – मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति भारतीय रुपयों में?

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ लगभग 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) हैं यह एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति है जिनको भारत में कई बार लगातार सबसे अमीर व्यक्ति का ताज पहनाया है

हाँ गौतम अडानी ने वर्ष 2022 में इनको इस जगह से हटाकर अपना नाम रख दिया था परन्तु उसके बाद मुकेश अंबानी दुबारा, फिर भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मुकेश अंबानी के घर का नाम एंटीलिया हैं और,

मुकेश अंबानी का घर की कीमत 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक हैं जिसमे कुल 27 मंजिल हैं कहा जाता है कि अंबानी जी के इस घर ( एंटीलिया ) में लगभग 600 कर्मचारी रखरखाव के लिए जरुरी हैं

इस शानदार घर में कार गैराज, मूवी थियेटर, फिटनेस सेण्टर, स्विमिंग पुल शामिल हैं दुबई और लंदन में अंबानी की संपत्ति भी उनकी कुल संपत्ति में मुख्य भूमिका निभाती हैं

मुकेश अंबानी के कमाई का साधन क्या हैं – Mukesh Ambani Ke Pass Kitna Paisa Hai –

मुकेश अम्बानी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं वह केवल किसी एक बिज़नस से अपनी कमाई नहीं करते हैं उनका रिलायंस ग्रुप गई उद्योगों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता हैं मुकेश अम्बानी की कुल संपत्ति का मुख्य स्त्रोत रिलायंस इंडस्ट्रीज में,

उनके शेयरधारक होने से हैं क्योकि अम्बानी जी की यह कंपनी गैस अन्वेषण, कपडा, पेट्रोकेमिकल्स, दूरसंचार, तेल और रिफाइनिंग सही कई सारे उद्योगों में विशेष उपस्थिति हैं जिसके कारण मुकेश अंबानी को सबसे अधिक कमाई यहाँ से होती हैं

मुकेश अंबानी के कमाई का स्त्रोत उनका रियल एस्टेट में निवेश भी है

  • मुकेश के पास संपत्ति का डाटा
  • कारों का शानदार कलेक्शन मुकेश अंबानी के पास
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज से होती मुकेश को कमाई
  • मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम से कमाई
  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से मुकेश को कमाई
  • रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट कमाई का कारण

मुकेश के पास संपत्ति का डाटा

मुकेश अंबानी के पास भारत में मुंबई में स्थित एंटीलिया हैं यह मुकेश जी का घर हैं जिसका नाम दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है मुकेश अंबानी अपने पुरे परिवार के साथ यहाँ रहते हैं मुकेश अंबानी के इस घर में 27 मंजिल हैं

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

उनका यह एंटीलिया ( घर ) अनेक हाईटेक सुविधाओं से भरा हैं यह हाउस लगभग 40000 स्क्वायर फीट में बना हैं जिसमे 7 वी मंजिल पर मुकेश जी का गैराज हैं जिसमे लगभग 168 कारें हैं कहा जाता है कि यह लगभग 11 हजार करोड़ में तैयार हुआ था

वर्ष 2004 मुकेश अम्बानी के द्वारा इस घर का निर्माण शुरू हो गया था जिसके बाद लगभग छ: वर्ष ( 2010 तक ) निर्माण समय के बाद मुकेश अंबानी और उनका पूरा अंबानी परिवार वर्ष 2011 में इस घर में रहने के लिए आया

भारत के अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी का इंग्लैंड के लन्दन में लगभग 500 करोड़ से अधिक कीमत वाला स्टोक पार्क एस्टेट हैं जो लगभग 300 एकड़ में फैला हैं

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

मुकेश अम्बानी के पास पाम जुमेराह ( दुबई ) में एक खुबसूरत विला भी हैं जिसकी कीमत लगभग 80 मिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

कारों का शानदार कलेक्शन मुकेश अंबानी के पास

कारो के मामलें में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति के पास बहुत शानदार कलेक्शन मौजूद हैं जिसमे बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज, मर्सिडीज-मे बैक बेंज एस660 गार्ड, रोल्स-रॉयस फैंटम,  फेरारी एसएफ90 स्ट्राडेल शामिल हैं

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

यह बात पूरी तरह से सच है कि मुकेश अंबानी जी के मुंबई वाले घर एंटीलिया में कारों के लिए एक शानदार गैराज बनाया गया हैं

रिलायंस इंडस्ट्रीज से होती मुकेश को कमाई

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल मुकेश अंबानी जी को मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज से सबसे अधिक कमाई होती हैं जिसका मुख्य ऑफिस भारत के मुंबई शहर ने स्थित है यह रिलायंस इंडस्ट्रीज कई क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करती हैं

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

जिसके कारण मुकेश अम्बानी को यहाँ से सबसे अधिक कमाई होती है वर्तमान में इस इंडस्ट्रीज के कार्यक्षेत्र में कपड़ा, ऊर्जा, दूरसंचार, पेट्रोकेमिकल, खुदरा, प्राकृतिक संसाधन हैं मुकेश भाई की यह कंपनी सबसे अधिक लाभकारी कंपनी में से एक हैं

इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि मुकेश अंबानी की यह कंपनी वर्ष 2020 में 22 जून के दिन बीएसई पर यह कंपनी $150 बिलियन से अधिक आकड़ें को पर करने वाले भारत की पहली कंपनी बन गई थी

यह कहना गलत नहीं होगा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज एक ऐसी कंपनी हैं जो 2 लाख 36 हजार से अधिक कर्मचारियों के साथ कार्य करने के कारण दसवी बड़ी नियोक्ता भी हैं मुकेश अंबानी के पास भारत की इस सबसे बड़ी कंपनी में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति? 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक 2024 अपडेट

यही कारण है कि यहाँ से अंबानी को हर दिन, हर घंटे, हर महीने, हर साल अधिक कमाई होती हैं

मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम से कमाई

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि मुकेश भाई मुंबई इंडियंस के मालिक हैं हाँ, यह सच्चाई हैं कि वर्ष 2008 में 24 जनवरी के दिन $111.9 मिलियन डॉलर नीलामी के देकर मुकेश अंबानी जी ने इसको खरीद लिया था

मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम का मुख्य ऑफिस भारत के मुंबई शहर मे स्थित हैं

यह आईपीएल में सबसे अधिक सफल टीम हैं इस ब्रांड का मूल्य लगभग $106 मिलियन हैं वर्ष 2011 में इस टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पुरे 31 रन से हराकर T20 को अपने नाम किया था

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज से मुकेश को कमाई

हम सब जानते है कि जियो का भारत में कितना अधिक नाम हैं पहले यह भी रिलायंस इंडस्ट्रीज का एक भाग होती थी लेकिन बाद में इस भाग को एक अलग स्वतंत्र भाग बना दिया गया जिसके बाद मुकेश अंबानी ने इसको वर्ष 2023 के दौरान,

अगस्त के महीने में 21 को भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध किया यह एक ऐसी कंपनी हैं जिसमे जियो फाइनेंस लिमिटेड, जियो इंश्योरेंस ब्रोकिंग लिमिटेड और जियो पेमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड शामिल हैं जिसके बाद भारतीय RBI से NBFC लाइसेंस हैं

जब इसको अलग किया गया तब इसको लगभग 15500 करोड़ रुपए नकदी और तरल सम्पति विभाजन के दौरान दिया गया इसमें मुकेश अंबानी जी की हिस्सेदारी के कारण उनको यहाँ से अच्छी कमाई होती हैं

रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट कमाई का कारण

सरल भाषा में आप इसको कुछ इस तरह से समझ सकते है कि जब हम रियल एस्टेट में कुछ संपत्ति को खरीदते है तब उसकी वैल्यू समय के साथ साथ बढ़ती रहती हैं और अगर यह जगह किसी ऐसी जगह हो जहाँ सबसे अधिक गति के साथ विकास हो रहा है

तब हमे इसका सबसे अधिक फायदा होता है आज मुंबई भारत के सबसे अमीर शहरों में शामिल नाम है जहाँ मुकेश जी का घर शानदार घर एंटीलिया हैं जिसको दुनिया के सबसे महंगी निजी संपत्ति में शामिल किया जाता हैं,

लंदन में अंबानी का शानदार महल हैं और दुबई में भी हैं यह सभी चीजे संपत्ति में होने के कारण मुकेश अंबानी जी को अधिक मजबूत और अमीर बनाती हैं

मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई? ( Ambani Ke Pass Kitna Paisa Hai ) – Mukesh Ambani Ke Pass Kitne Paise Hain

जब हम मुकेश अंबानी की एक दिन की कमाई पर बात करते हैं तब हमारे दिमाग में उत्त्सुकता रहती हैं क्योकि यह सच्चाई है कि भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल मुकेश अंबानी की हर दिन कमाई करोडो रुपए हैं

एक रिसर्च के अनुसार ( यह केवल अनुमान हैं सच्चाई इससे अधिक हैं ) यह बताया गया है कि मुकेश अंबानी एक दिन में लगभग 34 करोड़ से अधिक कमाई करते हैं

चैरिटी के मामलें में क्या हैं? मुकेश अंबानी

भारत सही पुरी दुनिया जानती है कि मुकेश अंबानी का परिवार, परोपकारी गतिविधियों में शामिल रहता हैं आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि मुकेश अंबानी जी की धर्मपत्नी नीता अंबानी जी खुद एक रिलायंस फाउंडेशन एक परोपकारी संगठन चलाती हैं

यह संगठन मुख्य रूप से भारत देश में स्वास्थ्य, ग्रामीण परिवर्तन, आपदा प्रतिक्रिया, शिक्षा, शहरी नवीनीकरण में मदद करता हैं जिससे भारत को एक अच्छा देश और भारत में एक नयी मदद करने वाली दुनिया का निर्माण किया जा सकें

इसके माध्यम से उन गरीब बच्चो को शिक्षा के लिए बढ़ावा मिलता हैं जो शिक्षा से वंचित हैं यही कारण है कि इस फाउंडेशन के माध्यम से भारत के गाँवों में कुछ स्कूलों का निर्माण किया गया हैं

मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी

हम सब जानते है कि मुकेश अंबानी जी की कम्पनी से लेकर घर तक हजारों की संख्या में कर्मचारी कार्य करते हैं परन्तु रिसर्च के अनुसार, यह कहा जाता हैं कि वर्ष 2017 में मुकेश अंबानी जी के ड्राइवर की सैलरी लगभग 24 लाख रुपए थी

मतलब यह कहा जा सकता है कि मुकेश अंबानी के ड्राइवर को लगभग 2 लाख से अधिक/महिना सैलरी के रूप में मिलते हैं

भारत के सभी होने वाले बिज़नसमैंन के लिए महत्वपूर्ण बातें

  • आपको यह समझना चाहिए कि एक दिन में कोई सफल नहीं होता हैं लेकिन एक दिन लाइफ में ऐसा जरुर आता है जब लोग आपकी सफलता के कस्सों पर बात करते हैं
  • लाइफ में हर बिज़नस के लिए मेहनत, अच्छा कार्य और सही निर्णयों के साथ निरंतर रूप से कार्य करना पड़ता हैं कुछ पैसे कमाने के बाद रुकने वाले मनुष्य अमीर नहीं बनते हैं
  • लाइफ में सब अलग अलग स्थिति में होते हैं ऐसे में हो सकता है कि कुछ मनुष्यों ( भविष्य के भारतीय बिज़नसमैन ) की स्थिति वर्तमान में बहुत खराब हो जिसके कारण उनको वर्तमान में मेहनत करनी पड़े लेकिन हमेशा केवल अकेले मेहनत करना सही रास्ता नहीं हो सकता हैं
  • ऐसा जरुर नहीं कि हर चीज के बारे में आपको पता हो लेकिन पता करना आपका कर्तव्य होता हैं
  • काम के साथ साथ मार्किट में हर स्थिति पर नजर रखना भी जरुरी होता हैं क्योकि एक खबर आपका खेल बिगाड़ सकती हैं
  • रिस्क लेने वाले या तो आगे बढ़ते हैं या सफलता की दिशा में आगे बढ़ते हैं क्योकि रिस्क लेने वाले इतिहास बदलने की हिम्मत रखते हैं और चुनौतियों को अपनी हद में रहने की धमकी देने का साहस रखते हैं

यह सच्चाई हैं कि सफल बिज़नसमैंन होने का परिणाम हैं कि मुकेश अंबानी जी ने लॉकडाउन होने पर भी हर दिन अच्छी कमाई की हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि मुकेश अंबानी के पास इतनी संपत्ति है कि अगर वह इसको खर्च करना चाहे

तो उनको कई जन्म लेने होंगे उदहारण के लिए, अगर मुकेश भाई रोजाना लगभग 3 करोड़ रुपए खर्चा करते हैं तब उनको सम्पूर्ण संपत्ति खर्च करने में 932 साल, 6 महीनो का समय लगेगा

( उदहारण में मुकेश अंबानी की संपत्ति  को 10.21 लाख करोड़ माना गया है )

क्योकि हाल ही, में मुकेश अंबानी की सम्पति में लगभग 1.98 लाख करोड़ बढ़ोत्तरी ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार दर्ज की गई

Read Also: – 

FAQ

क्या मुकेश अंबानी खानदानी अमीर हैं?

यह कहना गलत होगा क्योकि मुकेश अंबानी किसी अमीर घर – खानदान से नहीं है मुकेश जी के पिताजी गैस स्टेशन में कार्य करते थे मुकेश के जन्म के बाद जब उनका परिवार भारत में मुंबई शहर में रहने के लिए आया तब वह एक किराए के मकान में रहते थे

मुकेश अंबानी के घर की कीमत कितनी है?

मुकेश अंबानी के मुंबई वाले घर एंटीलिया की कुल कीमत लगभग 15 हजार करोड़ से अधिक है यह एक आलीशान घर हैं जिसमे हर सुख सुविधा हैं यह लगभग 27 मंजिल वाका घर है जिसके 7 वी फ्लोर पर 168 कारों के लिए गैराज हैं

मुकेश अंबानी कितना टैक्स देते हैं?

रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2023 में मुकेश अंबानी जे ने लगभग 20730 करोड़ रुपए कर ( टैक्स ) का भुगतान किया था

अंबानी अपना पैसा कहाँ रहते हैं?

अंबानी का सम्पूर्ण पैसा बैंकों में रहता हैं वह इतने अमीर हैं कि अपना सम्पूर्ण पैसा अपने पास या किसी निजी लॉकर मे रखना सम्भव नहीं हैं हाँ, कुछ विशेष मूल्य वाले आभूषण लॉकर में हो सकते हैं

मुकेश अंबानी की नेटवर्क क्या हैं?

वर्तमान में मुकेश अंबानी जी की नेटवर्क लगभग 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) से अधिक है जिसमे सबसे अधिक कमाई का साधन रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं यह कई क्षेत्रों में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण अधिक प्रॉफिट वाला साधन हैं

निष्कर्ष

यह लेख विशेष रूप से सबसे अधिक चर्चा और ख़बरों में रहने वाले भारतीय व्यक्ति मुकेश अंबानी के विषय पर चर्चा किया गया है जिसमे हमने लगभग सभी इनफार्मेशन आपको देने का प्रयास किया हैं

अगर आप यह लेख दिल से अच्छे से पड़ते हैं तो आपको यह पता चल जाएगा कि मुकेश अंबानी दुनिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में क्यों शामिल है मतलब सीखने और समझने वालों के लिए यह लेख अत्यंत महत्वपूर्ण हैं

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

Leave a Comment