Shahrukh Khan Property: – शाहरुख खान की कुल संपत्ति का अनुमान लगाना एक मुश्किल कार्य हो सकता हैं परन्तु एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर आपको सही इनफार्मेशन दी जायेगी शाहरुख खान का नाम बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत लोकप्रिय है
शाहरुख खान को लोगो के द्वारा प्यार से किंग खान कहकर बुलाया जाता हैं बड़े बड़े दिगाज शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहते हैं बहुत समय से शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में हैं कहा जाता है कि माँ के निधन के बाद जब शाहरुख खान मुंबई पहुंचे थे
तब से वह वापस नहीं लौटे इन्टरनेट पर लोग अपने पसंदीदा एक्टर की सम्पति को जानने के लिए बहुत इच्छुक रहते हैं कुछ लोग फिल्म इंडस्ट्री में नए होते जो शाहरुख खान की कुल संपत्ति को जानकर फिल्म इंडस्ट्री में पैसे का अनुमान लगाते हैं
क्योकि जब हम अपने कार्य में पोपुलर व्यक्तियों की कमाई सुनते हैं तो ऐसी स्थिति में हमे अंदर से मोटिवेशन मिलता है
शाहरुख खान की कुल संपत्ति ( शाहरुख खान की संपत्ति कितनी है? )
शाहरुख़ खान भारत के सबसे अधिक पसंद किये जाने वाले एक्टर ( अभिनेता ) हैं शाहरुख खान की कुल संपत्ति लगभग 6289 करोड़ रुपए से अधिक हैं पिछले कुछ वर्ष पठान, जवान और डंकी फिल्म ने शाहरुख खान को बहुत पॉपुलैरिटी और पैसा कमाकर दिया है
परन्तु कुछ वर्ष पहले अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ शाहरुख खान की मूवी का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था जिसका नाम जीरो ( Zero ) था शाहरुख़ खान एक ऐसे एक्टर हैं जो महगी चीजों के लिए बहुत फेमस हैं
वर्ल्ड ऑफ़ स्टैटिस्टिक्स के द्वारा रिपोर्ट में यह बताया गया है कि शाहरुख खान दुनिया में तीसरे सबसे अमीर एक्टर हैं शाहरुख खान कुल संपत्ति 770 मिलियन डॉलर बताया गया हैं यह सामान्य रूप से कोई आश्चर्यजनक बात नहीं हैं
यह सच्चाई है कि कुछ फ्लॉप फ्लिमों के बाद हमारे शाहरुख खान ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में 3 हिट मूवी देकर अपने जलवे को बनाये रखा जिसमे पठान, डंकी और जवान का नाम शामिल हैं अनुमान यह है कि शाहरुख खान ने लगभग 80 से अधिक मूवी में काम किया हैं
अपनी योग्यता के कारण शाहरुख खान ने कई सारे फिल्मफेयर पुरस्कार को प्राप्त किया हैं भारत सहित अन्य देशों में शाहरुख खान के बहुत सारे फेन हैं जब शाहरुख खान विदेशों में जाते हैं तो वह अपने विदेशी Fans से मिलते हैं
शाहरुख खान की उम्र सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बीती हैं मूवी के क्षेत्र में शाहरुख खान को बहुत अच्छा अनुभव हैं सरल शब्दों में कहा जाए, शाहरुख खान नेट वर्थ इन रुपए में 6289 करोड़ रुपए है
हर साल शाहरुख़ खान के मुंबई वाले घर ( मन्नत ) पर लाखों की संख्या में उनके Fans उनसे मिलने के लिए खड़े मिलते हैं परन्तु फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में उनकी सम्पति कुल 6300 करोड़ रुपए हैं
शाहरुख खान से कमाई कैसे होती हैं?
फिल्म स्टार शाहरुख खान कुछ बड़े माध्यमों से कमाई करते हैं कुछ लोगो को यह लगता है कि केवल फिल्म इंडस्ट्री से शाहरुख खान को इतनी अधिक कमाई होती हैं
लेकिन सच्चाई यह है कि शाहरुख खान फिल्मों से अधिक कमाई अन्य माध्यमों का उपयोग करके कर लेते हैं
नोट – यह केवल कुछ मुख्य तरीके है जिनका उपयोग करके शाहरुख खान को अधिक कमाई होती हैं कुछ अन्य माध्यम भी हो सकते हैं
- कोलकाता नाईट राइडर्स ( आईपीएल टीम )
- रेड चिलीजक ( फिल्म प्रोडक्शन हाउस )
- वीएफएक्स स्टूडियो
- विज्ञापनों का माध्यम
कोलकाता नाईट राइडर्स ( आईपीएल टीम )
दुनिया के सुपरस्टार शाहरुख खान, जूही चावला के साथ आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के मालिक हैं लगभग 26 मई को शाहरुख खान की कोलकाता नाईट राइडर्स ने तीसरी बार आईपीएल में जीत को प्राप्त किया हैं
एमए चिदम्बरम स्टेडियम ( चेन्नई ) में यह शानदार मैंच खेला गया था जिसके फाइनल में सनराइजर्स टीम को केकेआर टीम ने हराकर बाहर कर दिया जहाँ कई सारे फिल्म स्टार मजूद थें
उनमे राजकुमार राव, जूही चावला, शनाया कपूर, अनन्या पांडे, जान्हवी कपूर सहित किंग खान ( शाहरुख खान ) का पूरा परिवार मौजूद रहा | रिपोर्ट के अनुसार हर साल ( वर्ष ) किंग खान केवल क्रिकेट से लगभग 280 करोड़ रुपए कमाते हैं
रेड चिलीजक ( फिल्म प्रोडक्शन हाउस )
शाहरुख खान का यह खुदका एक प्रोडक्शन कंपनी हैं जिसके माध्यम से कई सारी वेब सीरियस और फ़िल्में रिलीज हुई है किंग खान वर्तमान समय में अपनी एक फिल्म के लिए लगभग 150-250 करोड़ रुपये लेते हैं
रिसर्च के मुताबिक़ अपनी शानदार हिट फिल्म पठान में कार्य करने के लिए शाहरुख खान ने लगभग 60 प्रतिशत प्रॉफिट में हिस्सा लिया था और कहा जाता है कि केवल इस एक फिल्म से उनको 200 करोड़ रुपए मिलें
परन्तु केवल इस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी से उनको हर वर्ष लगभग 500 करोड़ रुपए कमाई हो जाती हैं क्योकि यह कंपनी वेब सीरियस और फ़िल्में बनाती है मुख्य रूप से उनकी इस कंपनी के मालिक उनकी पत्नी गौरी और खुद शाहरुख खान हैं
वीएफएक्स स्टूडियो
सुपरस्टार शाहरुख खान का यह एक वीएफएक्स स्टूडियो हैं जिसमे बॉलीवुड में कई सारी मूवी के वीएफएक्स का कार्य किया जाता हैं
विज्ञापनों का माध्यम
हम सब जानते है कि शाहरुख खान एक पोपुलर स्टार हैं जो कमाई करने के लिए विज्ञापनों का उपयोग भी करते है देश विदेश में शाहरुख खान की लोकप्रियता के कारण सऊदी अरब, कतर, दुबई और अन्य देशों में फेमस और बड़े ब्रांड से विज्ञापन प्राप्त होते हैं
जहाँ से शाहरुख खान को बहुत अच्छी कमाई होती हैं क्योकि शाहरुख खान कई सारी बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए विज्ञापन शूट करते हैं कहा जाता हैं कि उनको लगभग 4 करोड़ रुपए एक दिन में शूटिंग के मिल जाते हैं
अगर आप उनके एक अच्छे Fan हैं तब आपने उनके कुछ पोपुलर एड्स को देखा होगा जिसमे टैग ह्यूअर, डिश टीवी, नोकिया, पेप्सी और बिग बास्केट शामिल हैं
शाहरुख खान की कुल संपत्ति कितनी है? ( शाहरुख खान के पास कितनी संपत्ति है? )
शाहरुख खान की संपत्ति या प्रॉपर्टी का अंदाजा कुछ महत्वपूर्ण चीजों के माध्यम से लगाया जा सकता हैं रिपोर्ट में केवल मुख्य चीजों के बारे में बताया गया हैं ऐसा हो सकता है कि इन चीजों के आलावा भी अन्य कुछ चीजे शाहरुख खान के पास हो
- आलिशान घर मन्नत ( मुंबई, भारत )
- घर ( लंदन, यूनाइटेड किंगडम )
- मन्नत विला ( जुमेराह, दुबई )
- मन्नत विला ( जुमेराह, दुबई )
आलिशान घर मन्नत ( मुंबई, भारत )
शाहरुख खान के पास प्रॉपर्टी लिस्ट में सबसे पहला नंबर भारत के अंदर मुंबई में उनके घर का आता हैं जिसका नाम मन्नत हैं यह घर मुंबई में वर्ष 2001 में शाहरुख खान ने ख़रीदा था वर्तमान में जिसकी वैल्यू लगभग 200 करोड़ रुपए हैं
छ: मंजिल वाला 27000 वर्ग फुट यह मन्नत घर का सम्पूर्ण पता मन्नत, लैड्स, बैंडस्टैंड, बांद्रा ( पश्चिम ) मुंबई, महाराष्ट्र हैं इस घर में लगी मन्नत नाम का केवल नेमप्लेट की कीमत लगभग 25 लाख रुपया हैं
मुंबई से थोड़ी दूर देजा वु फार्म पर शाहरूख खान का अलीबाग फार्महाउस है जहाँ शाहरुख खान का कई बार जन्मदिन मनाया गया हैं
घर ( लंदन, यूनाइटेड किंगडम )
शाहरुख खान के पास प्रोपर्टी में दुसरा घर लंदन ( यूनाइटेड किंगडम ) में हैं यह हाउस फैंसी पार्क लेन इलाके में स्थित हैं जिसकी वर्तमान में वैल्यू लगभग 183 करोड़ रुपए हैं
मन्नत विला ( जुमेराह, दुबई )
शाहरुख खान का यह शानदार और खुबसूरत विला दुबई में हैं जिसका नाम भी इन्होने मन्नत रखा है वर्तमान समय में इस प्रॉपर्टी की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए हैं जिसमे एक पूल, छ: बेडरूम, बड़ा गैराज और मछली पकड़ने के लिए जगह हैं
कहा जाता है कि इस शानदार विला को डिजाईन शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने तय किया था दुनिया के सबसे बड़े आर्टिफिशियल द्वीप समूह जुमेराह ( दुबई ) में यह सुंदर घर स्थित हैं
वहानों के मामलें में क्या हैं? शाहरुख के पास?
कारो के मामलें में शाहरुख की गिनती करना मुश्किल हैं क्योकि उनके पास 14 करोड़ वाली बुगाटी वेरॉन, 10 करोड़ वाली रोल्स-रॉयस कलिनन जिसमे वह फिल्म के दौरान तैयार होते हैं ),
4 करोड़ वाली बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और लेटेस्ट में 17 लाख वाली डायरेक्टर रोहित शेट्टी के द्वारा गिफ्ट हार्ले डेविडसन डायना स्ट्रीट बॉब बाइक हैं और भी बहुत कुछ इनके पास हो सकता हैं
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
निष्कर्ष
दुनिया के सुपरस्टार या बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने करियर सहित अन्य माध्यमों से कमाई करके अपना नाम दुनिया के सबसे अमीर एक्टर ( अभिनेता ) में शामिल किया हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें