Akshay Kumar Property: – अक्षय कुमार की कुल संपत्ति का अनुमान आप यह लेख पढ़कर लगा सकते है हम सबको यह बात अच्छे से पता हैं कि अक्षय कुमार लोगो के बीच एक पसंदीदा फिल्मस्टार है
जिनका जलवा भारतीय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई दशकों से है यह एक ऐसे अभिनेता है जो पुरानी फिल्मों से लेकर नयी फिल्मों में नजर आते है इसका कारण मुख्य रूप से अक्षय कुमार को अपने काम में रूचि ( इंटरेस्ट ) से है
वर्तमान में अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव हैं इनके इतिहास को देखा जाए तो वर्ष 1991 में सौगंध मूवी ( फिल्म ) से इन्होने फिल्मों में कार्य करना शुरू किया था अक्षय कुमार को लोगो के बीच खिलाडी नाम से जाना जाता हैं
बॉलीवुड में अक्षय कुमार ने एक से एक सुपरहिट मूवी देकर भारत सहित विषय में अपने लिए बहुत अधिक पॉपुलैरिटी हासिल की हैं अक्षय कुमार की नेटवर्क बहुत अधिक हैं अक्षय कुमार के परिचय में कुछ शानदार फैक्ट्स को समझ लेते हैं
अक्षय कुमार का परिचय? ( अक्षय कुमार कौन है )
अक्षय कुमार का जन्म वर्ष 1967 में 9 सितम्बर में भारत के पंजाब राज्य के अमृतसर में हुआ था अभिनेता अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया और माँ ( माता ) का नाम अरुणा भाटिया था अक्षय कुमार जी के पिता एक मिलिट्री ऑफिसर थे
बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के परिवार में उनकी बहन हैं उनका नाम अलका भाटिया हैं कहा जाता हैं कि अक्षय कुमार की मूवी खिलाडी ने सबसे पहले अक्षय कुमार का नाम भारतीय लोगो के बीच पसंदीदा अभिनेता के रूप में आया
यह अक्षय कुमार की सबसे पहली हिट मूवी मानी जाती हैं जिसको वर्ष 1992 में रिलीज हुई थी और यह सच्चाई हैं कि बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार वर्तमान समय में करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं
- अजय देवगन की कुल संपत्ति?
- अनिल अंबानी की 1 दिन की कमाई?
- गौतम अडानी की कुल संपत्ति?
- धर्मेंद्र की कुल संपत्ति कितनी है?
- मिथुन की कुल संपत्ति, घर, होटल बिज़नस?
अक्षय कुमार का विवाह ट्विंकल खन्ना के साथ हुआ हैं जो एक अभिनेत्री रह चुकी हैं अभिनेता अक्षय कुमार के दो बच्चे है जिसमे एक बेटा ( नाम ( आरव ) और एक बेटी ( नाम नितारा ) हैं अक्षय कुमार की शानदार फिल्मों में धड़कन ( वर्ष 2000 ),
नमस्ते लंदन ( वर्ष 2007 ), फिर हेरा फेरी ( वर्ष 2006 ), केसरी ( वर्ष 2019 ), बेबी ( वर्ष 2015 ), अंदाज ( वर्ष 2003 ), मुझसे शादी करोगी ( वर्ष 2004 ), भूल भुलैया ( वर्ष 2007 ), एयरलिफ्ट ( वर्ष 2016 ), स्पेशल 26 ( वर्ष 2013 ) |
अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता है जो सातवी कक्षा में फ़ैल हो गए थी परन्तु आज एक मशहूर अभिनेता है एक वेटर से लेकर मशहूर एक्टर बनने का सफ़र उनके लिए आसन नहीं रहा हैं छोटी उम्र में अक्षय कुमार ने डॉन बॉस्कों हाई स्कूल ( माटुंगा ) में करांटे सीखे
परन्तु जब यह 7TH क्लास में फ़ैल हो गए तब उनके पिता ने उनसे यह पूछा कि तुम क्या बनना चाहते हो? उन्होंने कहा कि पापा मैं एक हीरों बनना चाहता हूँ उन्होंने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि वह 100 रुपए किराए पर पुरे 24 लोग चांदनी चौक के एक घर में रहते थे
अक्षय कुमार की कुल संपत्ति ( Akshay Kumar Ki Kul Sampatti ) – अक्षय कुमार की कुल संपत्ति कितनी है?
अक्षय कुमार नेट वर्थ का आकड़ा लगभग 2700 करोड़ रुपए से अधिक हैं मुझे यह कहने में बहुत गर्व हो रहा है कि अक्षय कुमार को हिन्दुस्तान से बहुत प्यार है यह सबसे अधिक टैक्स देने वाले एक्टर हैं
हाँ, यह सच्चाई है कि यह हर साल करोड़ों रुपए टैक्स का भुगतान करते है कुल सम्पति आकड़ा 742 करोड़ से अधिक का हैं अपनी अधिक उम्र में यह बहुत अधिक फिट रहना पसंद करते है
कमाई के मामलें में अक्षय कुमार विज्ञापन, मूवीज, फिल्म प्रोडक्शन, निवेशों के साधन और रियल स्टेट में इन्वेस्ट के साधन शामिल है
अक्षय कुमार की कमाई कैसे होती हैं? ( Akshay Kumar Ke Pass Kitna Paisa Hai ) – अक्षय कुमार के पास कितना पैसा है?
बॉलीवुड के खिलाडी मतलब अक्षय कुमार की फिल्मों से बहुत अच्छी कमाई होती है परन्तु रियलटी में इनके द्वारा कमाई करने के कुछ विशेष साधनों के बारे में यहाँ बताया गया हैं
- अक्षय की फिल्मों से कमाई
- अक्षय की फिल्मों से कमाई
- अक्षय कुमार सम्पति का डाटा
- केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ( प्रोडक्शन हाउस )
अक्षय की फिल्मों से कमाई
अक्षय कुमार के एक्टिंग अंदाज को हर एक भारतीय अपने दिल में रखता हैं क्योकि यह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के अच्छे और काबिल स्टार है इसीलिए अक्षय कुमार की कमाई में फिल्मों से होने वाली कमाई सबसे मुख्य भूमिका निभाती हैं
कहा जाता हैं कि यह अपनी एक मूवी को करने के लिए लगभग 80 से 145 करोड़ रुपए या इससे अधिक फीस चार्ज लेते हैं वार्षिक कमाई के बारे में बात की जाए तो यह लगभग 500 करोड़ से अधिक पहुँच जाती हैं
विज्ञापन से अक्षय करते कमाई
क्योकि अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं इसीलिए इनकी कमाई का एक अच्छा माध्यम ( साधन ) एड्स मतलब विज्ञापनों से है कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर करने के लिए यह अक्षय कुमार करोड़ों रुपए चार्ज के रूप में ले जाते हैं
अपने इस पसंदीदा फिल्म स्टार को आपने टीवी पर कई सारे एड्स में देखा होगा उनको करने के लिए यह करोड़ों रुपए फीस लेते हैं मतलब यह कहा जा सकता है कि अक्षय कुमार विज्ञापनों के लिए लगभग 6 करोड़ रुपए या अधिक फीस चार्ज लेते है
अक्षय कुमार सम्पति का डाटा
देश के साथ साथ विदेशों में भी अक्षय कुमार के बंगले हैं लेकिन भारत में महाराष्ट्र के मुंबई में सुपरस्टार अपने परिवार के साथ जुहू में अपने घर पर रहते हैं परन्तु अक्षय जी के पास भारत के फमुस शहर मुंबई में चार फ्लैट हैं, एक डुप्लेक्स और बंगला भी है,
भारत के गोवा में लगभग 5 करोड़ कीमत वाला एक बंगला हैं टोरंटो और मॉरीशस में घर भी अक्षय कुमार के पास हैं इतना ही नहीं यह खिलाडी स्टंट के लिए बहुत पोपुलर है
इस बात का अंदाजा उनकी फिल्मों से लगाया जा सकता है कि वह किस तरह अपनी फिल्मों में स्टंट करते हैं कारों के मामलें में अक्षय कुमार के पास मर्सिडीज बेंज, पोर्श ब्रांड की गाड़ियां, बेंटले सहित अन्य 9 लग्जरी कार शामिल हैं
यह एक ऐसे अभिनेता हैं जिनको बाइक का भी बहुत शोक है यह एक ऐसे अभिनेता है जिनका 300 करोड़ से अधिक का निवेश भी हैं
केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ( प्रोडक्शन हाउस )
ऐसे बहुत सारे मनुष्य ऐसे हैं जो अक्षय कुमार को सबसे अधिक पसंद करते है लेकिन उनको यह नहीं पता होगा कि बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार के पास खुद का प्रोडक्शन हाउस हैं जिसका शुभ नाम केप ऑफ़ गुड फिल्म्स है
वर्तमान में अपनी OMG 2 हिट मूवी को इस प्रोडक्शन हाउस में माध्यम से रिलीज किया गया था
Read Also: –
- रोहित शर्मा कुल संपत्ति?
- विराट कोहली की कुल संपत्ति, नाम, बंगला, पैसा?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति, सुंदर विला?
- सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति?
- सनी देओल की कुल संपत्ति?
- सलमान खान कुल संपत्ति ?
- सुनील शेट्टी की कुल संपत्ति?
- सैफ अली खान की कुल संपत्ति?
- हार्दिक पांड्या की कुल संपत्ति?
- महेंद्र सिंह धोनी की कुल संपत्ति
- एलन मस्क कुल संपत्ति?
- अमिताभ बच्चन की कुल संपत्ति?
निष्कर्ष
पुरी दुनिया में लोकप्रिय एक्टर अक्षय कुमार की कमाई के मुख्य साधनों के बारे में यहाँ विस्तार से बताया गया हैं अक्षय कुमार को भारत में बहुत अधिक लोगो के द्वारा पसंद किया जाता हैं यह एक अच्छे भारतीय अभिनेता हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें