Anil Ambani Net Worth: – अनिल अंबानी की 1 दिन की कमाई क्या होगी भारत सहित देश विदेश में अनिल अंबानी का नाम फेमस हैं अंबानी परिवार को कौन नहीं जानता है
अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में आता है वर्ष 2008 के दौरान अनिल अंबानी का नाम भी विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 6TH नंबर पर आया था
उस समय के दौरान मुकेश के छोटे भाई अनिल अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 45 अर
ब डॉलर थी हम सब जानते है कि अनिल अंबानी रिलायंस समूह के अध्यक्ष हैं जिसको वर्ष 2006 में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग करके बनाया गया था
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अनिल अंबानी वर्ष 2004 से 2006 तक राज्यसभा ( उत्तर प्रदेश ) में संसद भी रहे हैं इसीलिए आज हम केवल अनिल अंबानी के बारे में बात करेंगे अब हम पढ़ते है कि अनिल अंबानी कौन है?
अनिल अंबानी कौन हैं? ( Anil Ambani Biography in Hindi )
अनिल अंबानी का पूरा नाम अनिल धीरूभाई अंबानी हैं जिनका जन्म वर्ष 1959 में 4 जून के दिन हुआ था इनके पिताजी का नाम धीरुभाई अंबानी और माताजी का नाम कोकिलाबेन अंबानी हैं
इनके बड़े भाई का नाम मुकेश अंबानी ( भारतीय बिज़नसमैंन ) और भाभी नीता अंबानी हैं अनिल अंबानी की धर्मपत्नी का नाम टीना अंबानी हैं जब वर्ष 2006 में जुलाई के महीने में रिलायंस इंडस्ट्रीज को बाटा गया तब उसमे से रिलायंस समूह का निर्माण हुआ
जिसके अध्यक्ष अनिल अंबानी जी हैं शिक्षा के क्षेत्र में अनिल अंबानी जी ने विज्ञान में ग्रेजुएशन ( किशनचंद्र चेलाराम कॉलेज ) से प्राप्त करने के बादबी वर्ष 1983 के दौरान बिज़नस एडमिनिस्ट्रेशन में (पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ) मास्टर डिग्री प्राप्त की
वर्ष 2002 में अनिल अंबानी और मुकेश अंबानी के पापा धीरुभाई अंबानी का देहांत हो गया परंन्तु वह उत्तरदायित्व के लिए कोई स्पष्ट योजना नहीं बना पाए इसीलिए पिता की मृत्यु के कारण दोनों भाई मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी में तनाव – झगडे बढ़ गए
तीन वर्ष बाद माता ( कोकिलाबेन अंबानी ) ने दोनों भाइयों के बीच व्यवसायों का विभाजन किया यह वह समय था जब रिलायंस इंडस्ट्रीज में से रिलायंस ग्रुप की स्थापना हुई अनिल अंबानी को रिलायंस समोह मिला जिसमे मनोरंजन, बिजली,
दूरसंचार और वित्तीय सेवाओं सहित अन्य क्षेत्रों से सम्बंधित व्यवसाय शामिल था एस्लैब्स फिल्म्स में हिस्सेदारे के साथ वर्ष 2005 में अनिल अंबानी ने शुरुआत की जिसके बाद वर्ष 2008 में ड्रीमवर्क्स ( स्टीवन स्पीलबर्ग ) के साथ मिलकर,
अंबानी ने अपने इस व्यवसाय को वैश्विक मंच पर पहुंचाया वर्ष 2009 में इसका नाम बदल दिया गया उस समय इसका नाम रिलायंस मीडियावर्क्स्र रखा वर्ष 2019 में व्यक्तिगे गारंटी ऋण का भुगतान न करने के कारण मुंबई अदालत ने,
अनिल अंबानी को जुर्माना जमा करने के आदेश दिया और उनको इसके लिए एक महीने का समय दिया गया उसके बाद उनके बड़े भाई मुकेश ने उनको जमानत दी अनिल अम्बानी की दो बहने भी है जिनका नाम नीना कोठारी और दीप्ती सालगांवकर हैं
हम सब जानते है कि अनिल अंबानी की धर्म पत्नी ( अनिल अंबानी वाइफ ) का नाम टीना अंबानी है लेकिन आपको बता दूं कि यह टीना मुनीम ( एक भारतीय अभिनेत्री ) हैं अनिल और टीना अंबानी के दो बेटे है
जिसमे बड़े बेटे का नाम अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम अंशुल अंबानी हैं परन्तु वर्ष 2022 में 20 फ़रवरी के दिन अनिल और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने कृषा शाह से शादी की
पुरुस्कार – पुरुस्कार के मामले में बिज़नसमैन ऑफ़ द ईयर 1997 ( वर्ष 1998 ), प्रथम व्हार्टन इंडियन एलुमनी पुरस्कार ( वर्ष 2001 ), दशक के उद्यमी पुरस्कार ( वर्ष 2002 ) आदि
अनिल अंबानी की 1 दिन की कमाई ( Anil Ambani Income Per Day ) – Ambani Per Minute Income ( अनिल अंबानी की संपत्ति )
सच कहा जाए तो अनिल अंबानी की एक दिन कमाई को नहीं बताया जा सकता हैं क्योकि अनिल अंबानी के बिज़नस में कई उतार चड़ाव देखने को मिले है जिसके कारण उनकी एक महीने, एक दिन, एक मिनट की कमाई की गणना नहीं की जा सकती है
परन्तु ऐसा नहीं हैं कि भारतीय बिज़नसमैंन अनिल अंबानी कुछ कमाते नहीं हैं इनकी कमाई में सबसे बड़ा योगदान रिलायंस ग्रुप और प्रॉपर्टी से आता हैं क्योकि मुंबई में तीसरा सबसे महंगा घर अनिल अंबानी का ही हैं उसकी कीमत लगभग 5 हजार करोड़ से अधिक है
रिलायंस ग्रुप में कई कंपनिया हैं जिनके माध्यम से अनिल जी को कमाई होती है उसके सबसे अधिक रिलायंस पॉवर, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से उनको कमाई होती हैं
मुकेश अंबानी 1 दिन में कितना कमाते हैं?
वर्तमान में अनिल अंबानी की तुलना में अनिल अंबानी के बड़े भाई मुकेश अंबानी की कमाई अधिक हैं इनका नाम विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में जरुर आता हैं मुकेश अंबानी का मुंबई में लगभग 15 हजार करोड़ से अधिक कीमत वाला घर हैं
जिसका नाम एंटीलिया हैं मुकेश अंबानी की कमाई का महत्वपूर्ण साधन रिलायंस इंडस्ट्रीज हैं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ लगभग 12,200 करोड़ USD ( डॉलर ) हैं एक रिसर्च के अनुसार ( यह केवल अनुमान हैं सच्चाई इससे अधिक हैं )
यह बताया गया है कि मुकेश अंबानी एक दिन में लगभग 34 करोड़ से अधिक कमाई करते हैं
अनिल अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है? ( Net Worth Of Anil Ambani ) – अनिल अंबानी की संपत्ति?
अनिल अंबानी नेट वर्थ 250 करोड़ से अधिक हैं लेकिन मुकेश अंबानी की संपत्ति अनिल अंबानी से कई अधिक हैं परन्तु एक रिपोर्ट के अनुसार अनिल अंबानी की संपत्ति 2.5 बिलियन डॉलर हैं उनका मुंबई में लगभग 5000 करोड़ से अधिक का घर हैं
जिसमे वह अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ रहते हैं इसके साथ उनके पास कारों के मामलें में एक से एक अच्छी कार मतलब रेंज रोवर, पोर्श, ओदी Q7, मर्सिडीज एस क्लास, मर्सिडीज़-मेबैक, रॉल्स रॉयस, लेक्सस SUV, मर्सिडीज GLK350, लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो हैं
- रिलायंस ग्रुप से होती अनिल को कमाई
- अनिल अंबानी की संपत्ति का डाटा
रिलायंस ग्रुप से होती अनिल को कमाई
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह हैं यह सच्चाई है कि मुकेश के भाई अनिल अंबानी को सबसे अधिक कमाई रिलायंस ग्रुप से होती है क्योकि इस ग्रुप के अंदर मुख्य रूप से पांच कंपनी हैं
जिसमे रिलायंस हैल्थ, रिलायंस फ्रांसीसी, रिलायंस पावर, रिलायंस होम फाइनेंस के नाम शामिल हैं इन कंपनियों के द्वारा बिजली, वित्तीय सेवाओं का निर्माण, रक्षा परिवाहन, मनोरंजन, स्वास्थ सेवा, और परिवाहन सेवाओं को प्रदान किया जाता हैं
उस समय अनिल अंबानी को रिलायंस एनर्जी, रिलायंस इन्फोकॉम और रिलायंस कैपिटल मिला लेकिन उसके बाद मनोरंजन क्षेत्र में भी इस ग्रुप ने प्रवेश किया उसके बाद वर्ष 2017 में 28 अक्टूबर के दिन रक्षा उत्पाद के निर्माण को शुरू किया
अनिल अंबानी की संपत्ति का डाटा
अनिल अंबानी के पास मुंबई में आलीशान घर हैं जिसकी कीमत लगभग 5 हजार करोड़ से अधिक बताई जाती हैं कहा जाता है कि यह मुंबई का तीसरा सबसे महंगा घर हैं उनके पास खुदका एक प्राइवेट जेट भी है जिसकी कुल कीमत लगभग 311 करोड़ हैं
कारों के मामलें में अनिल अंबानी के पास रोल्स रॉयस फैंटम हैं और अनिल अंबानी के पास BYD Seal EV ( चाइनीज इलेक्ट्रिक कार ) हैं जिससे वह अपने भाई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के विवाह में शामिल होने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे
क्योकि वहां से उनको इटली जाना था इसके आलावा अनिल अंबानी के पास रेंज रोवर, पोर्श, ओदी Q7, मर्सिडीज एस क्लास, मर्सिडीज़-मेबैक, रॉल्स रॉयस , लेक्सस SUV, मर्सिडीज GLK350, लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो हैं
अनिल अंबानी के पास प्राइवेट जेट की संख्या चार हैं जिसमे बेल 412, फैलकॉन 2000, बोम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस, फैलकॉन 7X के नाम शामिल हैं अपनी पत्नी टीना अंबानी के बर्थडे पर अनिल ने उनको एक याट् (नाव) को गिफ्ट किया है
जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपए हैं और अनिल और टीना दोनों को पेंटिंग का बहुत शोक हैं इसीलिए उनके घर में एक से एक पेंटिंग हैं
अनिल अंबानी का घर? ( अनिल अंबानी का घर का फोटो )
मुकेश अंबानी के भाई अनिल अंबानी का भी शानदार घर ( पाली हिल ) मुंबई में हैं जिसकी कुल कीमत 5 हजार करोड़ से अधिक है अनिल अंबानी की संपत्ति में इसका बहुत बड़ा महत्त्व हैं यह सच है कि इस घर को भी विश्व के सबसे महंगे घरों में गिना जाता हैं
वर्तमान में अनिल अंबानी अपने परिवार के साथ यही रहते हैं परन्तु, इससे पहले अनिल अंबानी सम्पूर्ण अंबानी परिवार के साथ सी विंड बिल्डिंग ( कफ परेड ) में रहते थे अनिल अम्बानी के घर में कई लग्जरी सेवाओं हैं
लगभग 16 हजार वर्ग फीट में यह घर फैला हैं जिसका सम्पूर्ण पता एबोड, नरगिस दत्त रोड, पाली हिल्स ( मुंबई, महाराष्ट्र ) हैं
नए बिज़नसमैंन के लिए महत्वपूर्ण
- लाइफ में गलत फैसले हमारे बिज़नस पर नेगेटिव असर डालते है जिससे कंपनी का नाम ( गिरावट के मामलें में ) ख़बरों में अधिक उछलता हैं यह कंपनी के नाम को दुनिया में गलत तरह से फैलाता हैं
- बिज़नस में कभी हार नहीं माननी चाहिए क्योकि गलतियां हर मनुष्य से होती हैं लेकिन गलतियों से सीखकर, बुरे वक्त में खड़ा रहने वाला एक सच्चा व्यापारी होती है वह अपने व्यपार के अच्छे दिनों की प्रतीक्षा में होता हैं जिससे वह दुबारा दुनिया का मुंह बंद कर सकें
- कई बार परिवार में पैसा, धन, संपत्ति मन-मुटाव, लड़ाई झगडे उत्पन्न करता हैं परन्तु बिज़नस में हमेशा एक दुसरे के साथ के लिए परिवार को खड़े रहना चाहिए जिससे बुरे समय में जल्द निकला जा सकें
- अनिल अंबानी अपनी उम्र के बाद भी टाइम के बहुत अधिक पाबंद मनुष्य हैं यह आपने शरीर, स्वास्थ्य और खाने का पूरा ध्यान रखने वाले व्यक्ति हैं
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति
FAQ
अनिल अंबानी कितने करोड़ के मालिक हैं?
अनिल अंबानी 2.5 बिलयन डॉलर के मालिक हैं जिसके सम्पत्ति ( चल-अचल ) कीमत बीस हजार करोड़ रुपए हैं
अंबानी 1 घंटे में कितने पैसे कमाता है?
अंबानी परिवार में अगर हम मुकेश अंबानी की एक दिन में कमाई को बताये तो यह 34 करोड़ रुपए से अधिक हैं इसका मतलब मुकेश भाई एक घटे में लगभग 1.41 करोड़ रुपए कमाई कर लेते हैं लेकिन मुकेश अंबानी का नाम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में जरुर शामिल होता हैं
अनिल अंबानी का बिज़नस क्या है?
अनिल अंबानी का बिज़नस रिलायंस ग्रुप में कुछ कंपनी के माध्यम से चलता हैं जिसमे रियालंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इन्फ्रास्ट्राक्चर, रिलायंस डिफेंस एंड इंजिनियरिंग लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, रिलायंस डिफेंस लिमिटेड, रिलायंस डिफेंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड आदि शामिल हैं
अनिल अंबानी की कितनी कंपनिया हैं?
अनिल अंबानी जी के पास रियालंस कम्युनिकेशन, रिलायंस इन्फ्रास्ट्राक्चर, रिलायंस डिफेंस एंड इंजिनियरिंग लिमिटेड, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, रिलायंस डिफेंस लिमिटेड, रिलायंस डिफेंस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनी हैं
अनिल अंबानी के कितने बच्चे हैं?
अनिल अंबानी के दो बच्चे हैं उनके पास दो बेटे हैं जिनके बड़े बेटे का नाम अनमोल अंबानी और छोटे बेटे का नाम अंशुल अंबानी है वर्ष 2022 में अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी ने कर्ष कृषा शाह से शादी की हैं
अनिल अंबानी की कुल संपत्ति कितनी है?
अनिल अंबानी की कुल संपत्ति लगभग 2.8 बिलियन डॉलर से अधिक हैं
निष्कर्ष
अनिल अंबानी, मुकेश अंबानी के छोटे भाई हैं यह दोनों भाई एक भारतीय बिज़नसमैन हैं परन्तु अनिल अंबानी की संपत्ति का डाटा हर कोई मनुष्य जानना चाहता है क्योकि कई बार अनिल अंबानी के बर्बाद होने की खबर आई है लेकिन आज यहाँ आपको एकदम सच्चाई बताई हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें