स्किन, हेयर, ड्रेस, मौखिक स्वच्छता, सहायक सामग्री ( Dress For Success ) 2024

स्किन, हेयर, ड्रेस, मौखिक स्वच्छता, सहायक सामग्री ( Dress For Success ) 2024

Dress For Success in Hindi: – ग्रेजुएशन में कम्युनिकेशन स्किल के अंदर यह विषय रखने या पढ़ाने का उद्देश्य उस पोशाक से नहीं हैं जो आप रोजाना पहनने हैं इसका मुख्य उद्देश्य ग्रेजुएशन लेवल पर आपके करियर में

यदि आप किसी अवसर ( Opportunity ) को भविष्य बनाने के लिए चुनते हैं तब उसके लिए आप खुद को कैसे तैयार कर सकतें हैं? जिससे आप अपने व्यक्तित्व को बेहतर बनाकर आपको कामयाब बना सकती है

अपनी पर्सनालिटी को बेहतर बनाकर आप करियर के क्षेत्र में असफलता को सफलता में बदलने की क्षमता रखते हैं

हर मनुष्य में कमियाँ होती है परन्तु अपनी कमियों को छुपाकर खुद के व्यक्तित्व को बेहतर बनाया जा सकता हैं सामान्य जीवन में आप खुद देख सकते है कि ऐसे बहुत सारे सफल लोगो के उदहारण आपको मिल जायेंगे

स्किन, हेयर, ड्रेस, मौखिक स्वच्छता, सहायक सामग्री ( Dress For Success ) 2024

जिनका रंग काला हैं, जो लम्बाई में छोटे ( नाटे ) हैं, परन्तु व्यक्तित्व ( पर्सनालिटी ) को बेहतर बनाकर खुद को सफल बनाते है आप किसी इंटरव्यू, पार्टी या किसी स्पेशल कार्यक्रम में जाते हैं लेकिन आपको ड्रेस, त्वचा, बाल, मेकअप,

फॉर्मल लोक्किंग, मौखिक स्वच्छता, के बारे में सही इनफार्मेशन नहीं हैं तब आपका इम्प्रैशन ख़राब पड़ता हैं मतलब यह एक बहुत बड़ा फैक्ट हैं कि एक मनोवैज्ञानिक का मस्तिष्क कुछ मिनटों में सामने वाले मनुष्य के मेकअप,

ड्रेस, बालों की कटिंग से उसके व्यक्तित्व का पता लगा लेता हैं यह एक गंभीर मुद्दा हैं जिसके बारे में हमारे लेखक नितिन सोनी जी नयी पीढी को विशेष इनफार्मेशन देकर पर्सनालिटी को बेहतर बनाने का पूरा प्रयास करेंगे 

नोट –  यहाँ समझाने का उद्देश्य यह है कि जब कोई छात्र किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तब उन्हें किस प्रकार की पोशाक पहननी चाहिए

नोट – हमारे लेखक को पर्सनालिटी विकास का अच्छा ज्ञान हैं क्योकि वह खुद नयी शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा प्राप्त कर रहें हैं और इतना ही नहीं फिजिकल लाइफ में भी ड्रेस सेन्स से लेकर अन्य बेहतर पर्सनालिटी टिप्स का उनको अच्छा ज्ञान हैं 

अगर किसी मनुष्य का पहला इम्प्रैशन ख़राब हो जाता है तब क्या होगा? 

  • उसका आत्मविश्वास ख़राब हो जाएगा
  • इंटरव्यू के दौरान उसको जो भी याद हैं वह सब भूल जाएगा मूड इतना ख़राब होगा कि आपसे कोई पूछेगा कि कैसा गया इंटरव्यू? आप उसको ख़राब बताएँगे
  • अगर आप इंटरव्यू के दौरान कम्फ़र्टेबल ड्रेस नहीं पहनते हैं तब आपका ध्यान इंटरव्यू के दौरान भंग होता है जिसको नुकसान आपको होता है

मनुष्य विशेष परिस्थितियों में खुद को अच्छा दिखाने की कोशिश करता है यह परिस्थितियाँ निम्न हो सकती है

  • गर्लफ्रेंड से मिलने जाना
  • इंटरव्यू के लिए जाना
  • अपने रिश्तेदारों के सामने अच्छा बनना
  • विवाह के लिए कुछ लोग देखने आ रहे है
  • आप किसी पार्टी में अच्छा बनकर जाना

यह कोई बुरी बात नहीं हैं कि मनुष्य खुद के व्यक्तित्व को बेहतर दिखाने का प्रयास कर रहा हैं? क्योकि ऐसा करके मनुष्य अपने नकारात्मक पॉइंट को सकारात्मक पॉइंट में बदलना है यह सफलता के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं जिसको दुनिया पाना चाहती है

Dress For Success ( सफलता के लिए पोशाक ) – Personality Development in Hindi

हमारी पोशाक ही हमारा परिचय होती हैं जब हम किसी व्यक्ति से पहली बार मिलते है तब हम उसे उसकी ड्रेस के आधार पर जज ( आंकना ) करते है या जानने की कोशिश करते हैं और जिस तरह के हमने वस्त्र पहने होते हैं

उससे सामने वाले व्यक्ति को हमारे व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ मेसेज जाता है जिसको हम अनकहा संचार ( Nonverbal Communication ) भी कहते है जब हम अच्छी तरह से ड्रेस पहने हुए होतें हैं उससे क्या होता हैं 

  • हमारा आत्मविश्वास बढ़ता हैं
  • हम अन्य लोगो से अलग दिखाई देते हैं
  • हमारे व्यक्तित्व में वृद्धि होती हैं मतलब हमारे व्यक्तित्व में चार चाँद लग जाते हैं
  • अगर हम पेशेवर रूप में अच्छी तरह से तैयार हैं तब हमारे साक्षात्कारकर्ता ( Interviewer ) को यह सन्देश मिलता है कि हम उस पद के लिए सीरियस और अलर्ट हैं जिसके लिए हम इंटरव्यू दे रहे हैं

यदि हम इंटरव्यू में साधारण कपड़े पहने हुए जाते हैं तब हमारे साक्षात्कारकर्ता ( Interviewer ) को यह सन्देश मिलता है कि हम इस पद के लिए सीरियस नहीं हैं और हमने माइनर डिटेल्स के ऊपर ध्यान नहीं दिया हैं

यही कुछ महत्वपूर्ण कारण होते है जिसकी वजह से हमे यह चाहिए होता है कि हम खुद को बेहतरीन तरह से पेश करें 

हम अच्छे किस तरह से अच्छी तरह से तैयार हो सकतें हैं 

हम जिस पद के लिए जा रहे हैं उसके आदर्श और प्रकृति के बारे में हमे पता होना चाहिए और हमे किसी भी सोर्सेज से यह पता करना चाहिए कि वहां किस तरह का ड्रेस कल्चर है? या किस तरह की ड्रेस वहां पहननी जाती है?

जिसके बाद हमे, वहां के ड्रेस कल्चर के अनुसार खुद को तैयार करना चाहिए

हमारी पौशाक प्रेस ( Ironed ) और साफ़-सुथरी होनी चाहिए

हमारे अपने कपड़ों की देखभाल अच्छे से करनी चाहिए मतलब ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम कुछ ऐसे कपडें पहन रहे है जो बहुत पुराने हैं या उनको बहुत लम्बे समय के बाद बाहर निकाला हैं मतलब नए से दिखने चाहिए 

हमारे कपडें ( ड्रेस ) ऐसे होने चाहिए जिसमे हम अच्छे दिखाई देते हो

हर व्यक्ति का अपना एक नेचर ( प्रकृति ) होती हैं और हमे अपनी प्रकृति के अनुसार कपडें ( ड्रेस ) को पहनना चाहिए जिससे यह दिखाई दे कि हम अंदर से कैसे है? मतलब हमारी सोच हमारे कपड़ों से मिलनी चाहिए

सरल शब्दों में कहा जाए, यह अच्छा रहता है कि हमारा नेचर और उस पद का नेचर जिसके लिए हम इंटरव्यू दे रहे हैं वह दोनों एक जैसे हो, अन्यथा वहां हमे थोडा बहुत समायोजन ( Adjustment ) करने की जरुरत हो सकती है

हमे यह नहीं सोचना चाहिए कि दुसरे लोग क्या पहनते हैं बल्कि हमे यह देखना है कि हमारे ऊपर किस तरह के वस्त्र शोभा देते है मतलब हमारे ऊपर क्या अच्छा लग रहा है

कई स्थिति में लोगो को खुद से यह शिकायत होती हैं कि वह लम्बे, मोटे, पतले या नाटे हैं हम चाहे जैसे भी हैं मतलब जिस चीज को हम बदल नहीं सकते हैं उसको हमे स्वीकार कर लेना चाहिए और उसी में रहते हुए, खुद को बेहतर प्रदर्शित करने का प्रयास करना चाहिए

हमारे ड्रेस ( कपडें ) हमे फिट होने चाहिए मतलब आकार में अधिक बड़े या छोटे नहीं होने चाहिए

Make up & Skincare ( मेकअप और त्वचा ) Personality in Hindi

मेकअप ऐसा होना चाहिए जो नेचुरल लगे, मतलब बहुत ऐसा मेकअप जो ऑवर दिखाई दें उससे हमे बचना चाहिए और हमारे पास ऐसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए जो हमारे ध्यान को भंग करें

क्योकि जब हम किसी इंटरव्यू या किसी के साथ बैठे होते हैं वहां हमारे गुणों का परीक्षण होता हैं और यदि कुछ भी ऐसी चीज होगी जो हमारे ध्यान को भंग करने का काम करती हैं या ध्यान को बार बार किसी अन्य जगह लेकर जाए उदहारण के लिए, 

  • अधिक डार्क लिपस्टिक लगाना
  • बहुत लम्बे नाखुन होना या नाखुन पर अधिक डार्क कलर की नैनपोलिश लगी होना
  • अधिक ऑवर मेकअप होना
  • अधिक तेज परफ्यूम का उपयोग करना
  • अधिक लम्बी दाढ़ी या सिर के बालों का होना

अगर आप एक पुरुष हैं तब ऐसी स्थिति में आप इस दौरान शेविंग करके जाना चाहिए और स्किन ( त्वचा ) की सुरक्षा के लिए, त्वचा को सूट करने वाली क्रीम का उपयोग अपने चेहरे और हाथ पर नार्मल मात्रा में करना चाहिए

बालों की औपचारिक शैली ( Hair Care & Styles For Formal Look )

बालों का हेयर स्टाइल नार्मल होना चाहिए और बालों का शालीन ( Decent ) होना चाहिए मतलब इस तरह का हेयर स्टाइल बनाये कि हम शालीन ( Decent ) लेगे अन्यथा हम जितना अच्छा ड्रेस पहन लें अगर हमारा हेयर स्टाइल अच्छा नहीं हैं

तब वह एक अच्छा इम्प्रैशन नहीं देगा पुरुषों के लिए छोटा हेयर कट ( Hair Cut ), उनके बाल गर्दन से नीचे नहीं होने चाहिए कई लोगो के बाल कन्धों तक होते हैं तो इससे एक अच्छा इम्प्रैशन नहीं पड़ता है और अगर आप हेयर कट करवा रहे हैं

तब केवल उसी दिन न करवाए जिस दिन आपको इंटरव्यू या किसी अन्य जगह जाना हैं बल्कि तीन या चार दिन पहले करा लेना चाहिए जिससे वह हेयर कट आपको कुछ दिनों में सूट करे

महिलाओं के लिए, महिलाओं के बाल उनके चेहरे पर आते हुए नहीं होने चाहिए आप अपने बालों को जुड़ा या चोटी के द्वारा पिन कर सकती हैं जो भी आपको कम्फ़र्टेबल हो, क्योकि खुले, फैले या बिखरे हुए बालों का इम्प्रैशन इंटरव्यू में अच्छा नहीं माना जाता है

हाँ रोमांस करने के दौरान बात कुछ ओर हैं ( यह लाइन एग्जाम में न लिखे तो बेहतर रहेगा )

सहायक सामग्री के प्रयोग की कला ( Art of accessorizing )

एक्सेसरीज का मतलब सहायक सामग्री से होता है मतलब यहाँ सवाल उठता है कि जब हम तैयार होते हैं तब हम जिन-जिन सहायक सामग्रीयों का प्रयोग करे वह कैसी होनी चाहिए? 

जब हम इंटरव्यू में जाए तब हमारे पास कई सारा सामान हो सकता हैं उदहारण के लिए, कोई बैग, पर्स, फाइल होल्डर आदि | तब हमे यह कोशिश करनी चाहए कि अगर आप एक स्त्री हैं तो आप एक पर्स लेकर जाए या फाइल होल्डर ले जाए या बैग ले जाए

इन तीनों सहायक समग्री में सबसे उत्तम फाइल होल्डर रहता है क्योकि उसके अंदर हमारे सभी आवश्यक दस्तावेज, एक पेन और कुछ खाली शीट हो सकती हैं परन्तु अगर आपके पास Ear Rings, Necklace या अन्य ज्वेलरी हैं तो यह सामान्य होनी चाहिए

सरल शब्दों में कहा जाए, कुछ भी ऐसा नहीं होना चाहिए जो आपका ध्यान को भंग करने का प्रयास करें इसीलिए हमारी Ear Rings, Necklace या अन्य ज्वेलरी जैसी सामग्री एकदम सामान्य तरह के होने चाहिए

हाँ, इस दौरान कलाई पर एक घड़ी पहनी जा सकती हैं और मोबाइल लेकर जाना अवॉयड करना चाहिए परन्तु अगर मोबाइल बहुत जरुरी हैं तब ऐसी स्थिति में मोबाइल को बिल्कुल साइलेंट रखना चाहिए

हमारे जूते अच्छे से पोलिश होने चाहिए और यह डार्क ब्लैक या ब्राउन कलर के होने चाहिए यह बेहतर हो सकता है कि लेस वाले जूते ( फीते ) पहने जाने चाहिए मतलब यहाँ Sports या Casual शूज को नहीं पहनना चाहिए

महिलाओं को इस दौरान अधिक ऊँची हील के सैंडल नहीं पहनना चाहिए परन्तु जो भी आप पहन रहे या रही है वह आपको कम्फ़र्टेबल होना चाहिए क्योकि कभी कभी कुछ इंटरव्यू में कुछ टास्क के लिए भी कहा जाता है

मतलब इंटरव्यू के दौरान, आपसे कुछ प्रेजेंट करने के लिए भी कहा जा सकता हैं उदहारण के लिए, आपसे कह दिया जाए कि आप इस ब्लैक या वाइट बोर्ड पर काम करें तब आपको वहां चलने, कुछ देर के लिए खड़े होने में कम्फ़र्टेबल होना चाहिए

अगर आप बेल्ट का उपयोग करते है तब ऐसी स्थिति में वह ब्लैक या ब्राउन कलर की हो सकती है, अगर आप Tie ( टाई ) का उपयोग करते हैं तब अगर आप टाई का उपयोग कोट के साथ कर रहे हैं तब टाई और कोट का समन्वय करना चाहिए

सामान्यत: यह माना जाता है कि कोट और शर्ट का कलर कंट्रास होना चाहिए मतलब अगर कोई शर्ट लाइट कलर की हैं तब आपका कोट डार्क कलर का हो सकता है और उनके कलर में हमे अधिक चटकीले कलर का उपयोग नहीं करना चाहिए

Oral Hygiene ( मौखिक स्वच्छता )

मौखिक स्वच्छता में क्या करना चाहिए 

दांतों की सफाई अच्छी तरह से करके जाना चाहिए मतलब हमारे दांत गंदे, पीले या बदबू वाले नहीं होने चाहिए किसी भी तरह की आपके मुख से गंध नहीं आनी चाहिए उदहारण के लिए, विशेष रूप से गुटका, पान या सिगरेट |

कुछ व्यक्ति Chewing Gum का उपयोग करते हैं परन्तु इंटरव्यू के दौरान हमे ऐसे Chewing Gum चबाते हुए बिल्कुल नहीं जाना चाहिए अगर हमारे शरीर पर कही कोई Tatoo बना हैं तो यह कोशिश करनी चाहिए कि उस Tatoo को ढका जा सकें

नोट – यहाँ सफलता के लिए अच्छी पोशाक में हमारे इन सभी महत्वपूर्ण बातों का एक या दो दिन पहले पुरी ड्रेस के साथ पूर्वाभ्यास कर लेना चाहिए जिससे इंटरव्यू के दौरान, अंतिम समय में हमे किसी समस्या का सामना न करना पड़ें

Read More – 

निष्कर्ष

यह लेख हर छात्र के लिए बहुत अधिक महत्त्वपूर्ण हैं क्योकि स्टूडेंट इस इनफार्मेशन का उपयोग लाइफ में इंटरव्यू के दौरान बेहतर लूकिंग से अपने करियर में सफलता की संभावना को बढ़ा सकते हैं

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top