Prashnavali in Hindi: – प्रश्नावली किसे कहते हैं? यह विधि अक्सर शोधकर्ता के द्वारा प्रत्यर्थी से प्रश्न को एक क्रमबद्ध रूप में पुस्तक के माध्यम से पूछा जाता है जिसके उत्तर देकर प्रत्यर्थी उस पुस्तिका को वापस शोधकर्ता को लौटा देता हैं
हाँ, यह स्कूल-कॉलेज में होने वालें एग्जाम पेपर की तरह हैं परन्तु इसको अच्छे से समझने के लिए प्रश्नावली क्या हैं? को समझना महत्वपूर्ण हो जाता हैं अधिकतर बीए के दौरान मनोविज्ञान में इससे सम्बंधित प्रश्न पूछ लिया जाता है कि
अच्छी प्रश्नावली के कोई दो गुण लिखिए, प्रश्नावली के गुण लिखिए,
इसीलिए सभी ग्रेजुएशन के स्टूडेंट्स के लिए यह लेख अधिक महत्वपूर्ण हो जाता हैं चलिए अब हम यह जान लेते है कि प्रश्नावली किसे कहा जाता हैं ( Prashnavali Kise Kahate Hain ).
प्रश्नावली किसे कहते हैं? प्रश्नावली क्या है? ( Questionnaire Meaning in Hindi? ) – Definition Of Questionnaire.
प्रश्नावली बहुत सारे प्रश्नों की एक सूची अथवा क्रमबद्ध तालिका हैं जिसमे शोध समस्या से सम्बंधित कई प्रश्न दिए होते हैं तथा जिसे ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रत्यर्थी ( उत्तरदाता ) उनका उत्तर अपने अनुभव के आधार पर देता हैं और पुन: शोधकर्ता को लौटा देता हैं
प्राय: प्रश्नों को एक पुस्तिका के रूप में छपवा दिया जाता है जिसे प्रश्नावली पुस्तिका ( Questionnaire Booklet ) कहते है यह विधि शिक्षा मनोविज्ञान की एक प्रमुख विधि है सरल भाषा में कहा जा सकता हैं कि इस विधि में प्रश्नों की एक लम्बी सूची तैयार की जाती है
जिसके बाद समस्या से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तरो का विश्लेषण करके परिणाम प्राप्त किये जा सकते हैं उत्तरों के विश्लेषण के आधार पर ही इसमें छात्र ( प्रत्यर्थी ) की आदतों, मनोवृत्तियों, अभिरुचियों आदि का पता लगाया जाता हैं
गुडे तथा हैट – के अनुसार सामान्यत: प्रश्नावली से तात्पर्य एक ऐसे साधन से होता हैं जिसमे एक फॉर्म के सहारे प्रश्नों के उत्तर दिए जाते हैं तथा जिसे प्रत्यर्थी स्वयं भरते हैं
यांग ( Yang ) – के अनुसार प्रश्नावली एक विशाल एंव विस्तृत क्षेत्र में फैले हुए व्यक्तियों के समूह से आँकड़े एकत्रित करने की शीघ्रता पद्धति प्रदान करती हैं अपने सरलतम रूप में प्रश्नावली प्रश्नों की एक अनुसूची हैं
जिसे कि सर्वेक्षण निदर्शन के रूप से चुने हुए व्यक्तियों के पास डाक द्वारा भेजा जाता हैं
गी ( Gee ) – के अनुसार यह प्रश्नावली बड़ी संख्या में लोगो से अथवा चुने हुए लघु समूह से जोकि विस्तृत क्षेत्र में फैला हुआ हैं सीमित मात्रा में सूचना प्राप्त करने की सुविधाजनक प्रणाली हैं
प्रश्नावली के प्रकार ( Types Of Questionnaire )
प्रश्नावली को चार भागों में विभाजित किया गया हैं
- निश्चित या सीमित एकांश वाले प्रश्नावली ( Fixed Or Closed items Questionnaire )
- विस्तृत – एकांश वाली प्रश्नावली ( Open-Ended Item Questionnaire )
- डाक प्रश्नावली ( Mail Questionnaire )
- आमने-सामने क्रियान्वित प्रश्नावली ( Face To Face Administered Questionnaire )
निश्चित या सीमित एकांश वाले प्रश्नावली ( Fixed Or Closed items Questionnaire )
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट हो रहा है कि इस तरह की प्रश्नावली के एकांशों ( Items ) का स्वरूप ऐसा होता हैं जिनका उत्तर सीमाबद्ध या नियंत्रित होता है इस तरह के प्रश्नावली में प्रत्येक एकांश या प्रश्न के कुछ निश्चित उत्तर दें दिए जाते हैं औ,
र उन उत्तरों में से सही उत्तर को चुनकर प्रत्यर्थी अपनी अनुक्रिया व्यक्त करता हैं
उदहारण के लिए, किसी ने यह प्रश्न पूछा हैं कि आप मनोविज्ञान ( Honours ) क्यों कर रहे हैं?
- एक रुचिकर विषय होने के कारण
- अन्य विषयों की तुलना में सरल होने के कारण
- प्रतियोगिता परीक्षाओं में महत्त्व होने के कारण
- माता-पिता या शिक्षक के सुझाव के कारण
अब यहाँ आपको केवल इन चार विकल्प में से किसी एक को चुनकर अपना उत्तर देना होता हैं यहाँ आप अलग से कोई 5th विकल्प नहीं डाल सकते हैं इसी को हम निश्चित या सीमित एकांश वाले प्रश्नावली कहते हैं
विस्तृत – एकांश वाली प्रश्नावली ( Open-Ended Item Questionnaire )
इस तरह की प्रश्नावली में प्रत्यर्थी, दिए गए प्रश्नों का उत्तर अपने शब्दों में देता हैं प्रत्यर्थी दिए गए प्रश्नों का उत्तर प्रश्नों को पढ़कर तथा समझकर उनका उत्तर अपने शब्दों में प्रश्न के नीचे दिए खाली जगह मे लिखता हैं
ऐसे प्रश्नों का उत्तर वह एक पंक्ति या एक से अधिक पंक्तियों में भी दे सकता हैं
उदहारण ने लिए, प्रश्न पूछा गया कि आपको मनोविज्ञान में अभिरुचि कैसे उत्पन्न हुई?
अब आप अपने मनोविज्ञान में रूचि बढ़ने को इस प्रश्न के उत्तर में एक या अधिक पंक्तियों में लिखकर देंगे यही विस्तृत – एकांश वाली प्रश्नावली होती हैं
डाक प्रश्नावली ( Mail Questionnaire )
डाक प्रश्नावली में प्रश्नावली को शोधकर्ता प्रत्यर्थी के घर या दफ्तर के पते ( Address ) से डाक द्वारा भेज देता हैं प्रश्नावली के साथ प्रश्नावली के प्रश्नों का उत्तर देने सम्बन्धी निर्देश ( Instruction ) तथा एक लिफाफा ( Envelop ) भी भेज दिया जाता हैं
प्रत्यर्थी से अनुरोध किया जाता है कि वे प्रश्नों का उत्तर देकर लिफाफा पर छपे पते पर डाक द्वारा ही उसे यथाशीघ्र लौटा दें
डाक प्रश्नावली ( Mail Questionnaire ) द्वारा बहुत ही कम समय में देश के कोने-कोने में बिखरे हुए व्यक्ति से आसानी से कम समय और कम खर्च में आँकड़े संग्रह कर लिया जाता है
आमने-सामने क्रियान्वित प्रश्नावली ( Face To Face Administered Questionnaire )
आमने-सामने क्रियान्वित प्रश्नावली ऐसे प्रश्नावली को कहा जाता है जिसे शोधकर्ता प्रत्यार्थियों के समूह पर अपनी उपस्थिति में क्रियान्वित ( Administer ) करता हैं इस तरह की प्रश्नावली को क्रियान्वयन करने में शोधकर्ता स्वयं समूह में खड़ा होकर,
मानक निर्देश ( Standard Instruction ) देता हैं तथा प्रत्यर्थी द्वारा प्रश्नों को समझने में होने वाली गलतफहमियों को भी दूर करता हैं क्रियान्वयन ( Administration ) प्रारंभ करने से पहले शोधकर्ता प्रत्यर्थी के साथ,
सौहाद्रपूर्ण सम्बन्ध ( Cordial Relations ) भी स्थापित करता हैं ताकि उसे प्रत्यर्थी से अधिक सहयोग मिले
प्रश्नावली विधि के गुण
- प्रश्नावली विधि में सरलता का गुण पाया जाता हैं इसके लिए शोधकर्ता को किसी विशेष परिक्षण की आवश्यकता नहीं होती हैं
- इस विधि के द्वारा प्रत्यर्थी के शीलगुण, मनोवृति, अभिरुचि, अभिक्षमता, आदि का बड़ी आसानी से पता लगाया जा सकता है
- संकोची व अंर्तमुखी प्रत्यर्थी के लिए यह विधि बहुत उपयोगी हैं
- कम खर्च व कम समय में अधिक से अधिक इकाइयों का अध्ययन किया जा सकता हैं
- पढ़े लिखे, गूंगे व बहरे प्रत्यर्थी के शीलगुणों का पता आसानी से इस विधि का उपयोग करके लगाया जा सकता हैं
- यह एक विश्वसनीय विधि हैं क्योकि जिससे आप इनफार्मेशन चाहते हैं वही आपको उत्तर देता हैं
प्रश्नावली विधि की सीमाएं
- इसका प्रयोग जनसाधारण के लिए न होकर सिर्फ शिक्षित व्यक्तियों के लिए किया जाता है क्योकि अशिक्षित मनुष्यों के लिए प्रश्नों का उत्तर लिखना संभव नहीं होता हैं
- उत्तरदाता द्वारा गलत उतर देने की स्थिति में इस विधि की वैधता पर प्रश्न चिन्ह लग जाता हैं मतलब उत्तरदाता के गलत उत्तर देने की स्थिति में यह जरुरी नहीं होता है कि परिमाण सही हो?
- कई बार व्यक्तिगत प्रश्न होने पर उत्तरदाता प्रश्नावली को अपूर्ण छोड़ देता हैं मतलब अगर किसी बच्चे से यह पूछा जाए कि क्या तुम शराब पीते हों? अब वह बच्चा उसका उत्तर नहीं देगा क्योकि उसको डर होगा कि आप उसके पापा को दिखा दोगें
- खुली प्रश्नावली में विश्लेषण करते समय शोधकर्ता की मनोवृति का परिणाम पर प्रभाव पड़ता है
- प्रश्नावली विधि में सभी उत्तर सही ही मिले यह जरुरी नहीं है
Read More –
- स्मृति का अर्थ, तत्व, परिभाषाएं, विशेषताएं
- अधिगम का अर्थ? प्रयास एंव त्रुटी सिद्धांत
- अधिगम के सिद्धांत – सूझ एंव अनुबंधन का सिद्धांत
- ध्यान क्या है? प्रकार, विशेषताएं, निर्धारक
- संवेदना का अर्थ और प्रत्यक्षीकरण क्या है?
- तंत्रिका तंत्र किसे कहते हैं?
- जैविक, मनोगतिक, व्यवहारवादी और संज्ञानात्मक दृष्टिकोण
- अवलोकन क्या है? प्रयोगात्मक विधि और अवलोकन विधि,
- मनोविज्ञान का पाठ्यक्रम ( BA )
- मनोविज्ञान क्या है? विकास, अर्थ, क्षेत्र एंव प्रकृति
निष्कर्ष
प्रश्नावली विधि को समझने के लिए उसका अर्थ, परिभाषा, विशेषताएँ, गुण, सीमाएं को यहाँ समझाया गया हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करे
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें