Sachin Tendulkar Net Worth: – सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति के बारे में सभी नए नए खिलाडी गूगल पर सबसे अधिक सर्च करते हैं क्योकि यह क्रिकेट की दुनिया के सबसे नामी खिलाडी हैं
हाँ, यह कहना गलत नहीं हैं कि दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में सचिन तेंदुलकर का नाम गिना जाता हैं क्योकि यह भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज दाए हाथ के बल्लेबाज हैं लगभग 24 वर्ष का करियर क्रिकेट फील्ड में सचिन तेंदुलकर का हैं
जिसके दौरान सचिन तेंदुलकर में कई रिकॉर्ड बनाये हैं परन्तु सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट से संन्यास को कई वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी क्रिकेट को चाहने वाले और खेलने वाले लोगो के दिलों से सचिन तेंदुलकर का नाम मिटा नहीं हैं
इसका मुख्य कारण क्रिकेट फील्ड में इनके रिकॉर्ड को किसी ने भी नहीं तोडा हैं कमाल वाली बात यह है कि संन्यास के बाद भी सचिन तेंदुलकर करोडो में कमाई करने वाले खिलाडी हैं
डॉन ब्रैडमैन ( ऑस्ट्रेलियाई के दिग्गज क्रिकेट खिलाडी ) ने खुद कहा कि भारत के सचिन तेंदुलकर एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो उनके सबसे कारीब हैं सच्चाई है कि यह टेस्ट में 15921 रन बनाने और वनडे में 18426 रन बनाने वाले यह एक दिग्गज बल्लेबाज हैं
दुनिया में सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि वित्तीय सफलता के लिए भी सचिन जाने जाते हैं वर्ष 2001 के दौरान वह लगभग 100 करोड़ रुपए में एक बड़ी कंपनी के साथ डील को साइन करने वाले प्रथम भारतीय व्यक्ति बने
अब हम यह समझने का प्रयास करते है कि सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति कितनी है?
सचिन तेंदुलकर कौन हैं? ( Sachin Tendulkar Biography Hindi ) – Sachin Tendulkar Biodata in Hindi.
सचिन तेंदुलकर का जन्म वर्ष 1973 में 24 अप्रैल को भारत के मुंबई ( पूर्ण बाम्बे ) शहर में दादर एरिया के नर्सिंग होम में हुआ था सचिन के पापा का नाम रमेश तेंदुलकर हैं और मम्मी का नाम रजनी था उनके पिताजी एक कवी और उपन्यासकार थे
सचिन के पुत्र का नाम अर्जुन तेंदुलकर हैं आपको यह पता होना चाहिए कि सचिन तेंदुलकर के तीन सौतेले बड़े भाई-बहन हैं जिसमे दो बड़े भाई ( नाम – नितिन और अजीत ) और बड़ी बहन ( नाम – सविता ) हैं यह तीनो रमेश तेंदुलकर की पहली पत्नी के बच्चे हैं
तीसरे बच्चे को जन्म देने के बाद रमेश जी की पहली पत्नी की मृत्यु हुई उनके बड़े भाई अजीत भी क्रिकेट खेलते थे सचिन को बचपन में एक बदमाश के रूप में देखा जाता था क्योकि वह सबसे झगडा करते थे
लेकिन उनको क्रिकेट और टेनिस का बहुत शौक था बदमाशी को रोकने के लिए उनके भाई अजीत ने उनको रमाकांत आचरेकर एक क्रिकेट कोच ( शिवाजी पार्क ) से मिलवाया उनके नेतृत्व में सचिन के क्रिकेट की शुरुआत की
वर्ष 1995 में 24 मई के दिन सचिन भाई ने अंजली मेहता ( बाल रोग विशेषज्ञ ) से विवाह किया परन्तु विवाह के बाद उन्होंने अपना मेडिकल करियर छोड़ दिया अंजली और सचिन तेंदुलकर के दो बच्चे हैं
जिसमे एक लड़की ( नाम – सारा ) और एक लड़का ( नाम – अर्जुन ) हैं
कहा जाता है कि लगभग 16 वर्ष की उम्र में ही सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था एक के बाद एक क्रिकेट मैच के बाद सचिन तेंदुलकर अपने बेहतर प्रदर्शन के कारण करोड़ो भारतियों का दिल जीतते गए
यही कारण है कि भारत के होनहार खिलाडी सचिन तेंदुलकर ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड बल्लेबाजी में बनाये हैं एकदिवसीय में 18000 से अधिक और टेस्ट क्रिकेट में 15000 से अधिक रन बनाकर रन प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया
यह 2012 से 2018 तक राज्यसभा के संसद बनकर भारत में कार्य कर चुके हैं सचिन तेंदुलकर का पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर हैं
पुरूस्कार – पद्म विभूषण ( वर्ष 2008 ), महाराष्ट्र भूषण पुरुस्कार ( वर्ष 2001 ), अर्जुन पुरस्कार ( वर्ष 1994 ), सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मतलब भारत रत्न ( वर्ष 2013 ), विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड ( वर्ष 1998 और 2010 ),
पॉली उमरीगर पुरुस्कार ( वर्ष 2006, 2007, 2009 और 2010 ), खेल रत्न पुरुस्कार ( वर्ष 1997 ), सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी ( वर्ष 2010 ), विजडन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर ( वर्ष 1997 ), प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट ( वर्ष 2003 ),
एलजी पीपुल्स च्वाइस अवोर्ड ( वर्ष 2010 ), केक्स्ट्रॉल इंडियन क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर ( वर्ष 2011 ), लॉरियास वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड ( वर्ष 2020 ), एशियाई पुरुस्कार फेलोशिप पुरस्कार ( वर्ष 2017 )
सचिन तेंदुलकर की कुल संपत्ति? ( Sachin Tendulkar Ki Kul Sampatti ) – Net Worth Of Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर नेट वर्थ लगभग 1436 करोड़ से अधिक हैं सचिन के पास ( Sachin Tendulkar Property ) बांद्रा ( मुंबई का पॉश एरिया ) में एक 6000 वर्ड फुट में बना शानदार और खुबसूरत बंगला हैं लगभग 40 करोड़ में ख़रीदे गए
इस बंगले की वर्तमान कीमत लगभग 100 करोड़ से अधिक हैं जिसमे बड़ा गैराज, दो बेसमेंट, उद्यान, बड़ी छत हैं यह तीन मंजिल बंगला हैं सचिन के पास लन्दन ( इंग्लैंड ) में भी एक घर हैं और भारत के केरल में लगभग 78 करोड़ से अधिक कीमत वाला बंगला हैं
सचिन तेंदुलकर किन माध्यमों से कमाई करते हैं?
सचिन तेंदुलकर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी कई सारे माध्यमों से कमाई करते हैं उनके से कुछ विशेष कारणों के बारे में नीचे बताया गया हैं क्योकि यह सच्चाई हैं कि क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी सचिन अमीर क्रिकटर की लिस्ट में हैं
- एड्स ( विज्ञापन ) से सचिन को कमाई
- इन्वेस्टमेंट से सचिन को कमाई
- रेस्टोरेंट से सचिन को कमाई होती
- सचिन तेंदुलकर का संपत्ति डाटा
- आईपीएल से सचिन को कमाई
- बीसीसीआई सैलेरी से भी हुई कुछ कमाई
एड्स ( विज्ञापन ) से सचिन को कमाई
शायद कुछ मनुष्यों को हमारे सचिन तेंदुलकर की पॉपुलैरिटी का अंदाजा नहीं है यह किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं भारत के नंबर वन क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर हैं ऐसी स्थिति में आप समझ सकते हैं कि यह कितने फेमस होंगे
अपनी अधिक पॉपुलैरिटी के कारण ही सचिन तेंदुलकर विज्ञापनों के माध्यम से बहुत अधिक कमाई करने वाले खिलाडी हैं इसीलिए कई बड़े ब्रांड के एड्स में सचिन तेंदुलकर नजर आ जाते हैं मुख्य रूप से आईटीसी सैवलोन, स्पिनी, बीएमडब्ल्यू,
लाइफ एंश्योरेंस, जियो सिनेमा, Adidas, एजेस फेडरल, अपोलो टायर्स, Unacademy, ल्यूमिनस, कोका कोला, तोशिबा, किस्ट्राल, फिएट, मुसाफिर डॉट कॉम, अवीव, स्विच वॉच, वीसा आदि कंपनी में सचिन तेंदुलकर नजर आते हैं
साल में 40 करोड़ से अधिक कमाई केवल विज्ञापनों के माध्यम से करने वाले यह खिलाडी हैं रिपोर्ट के अनुसार सचिन एक ब्रांड से डील के लिए 20 से 22 करोड़ रुपए फीस चार्ज के रूप में लेते हैं
एक रिसर्च के अनुसार सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2014 में केवल एड्स शूट से लगभग 75 करोड़ से अधिक कमाई हुई थी यह कहना गलत नहीं होगा कि सचिन भाई एड्स वर्ड के किंग हैं
इन्वेस्टमेंट से सचिन को कमाई
भारत के शानदार क्रिकेट खिलाडी सचिन को उनके इन्वेस्टमेंट से करोडो में कमाई होती हैं कहा जाता है कि सचिन भाई लगभग 10 करोड़ से अधिक कमाई केवल अपनी इन्वेस्टमेंट से करते हैं
फैशन लेबल ट्रू ब्लू ( कपड़ों का ब्रांड है ) और रेस्टोरेंट डाइनिंग सीन में सचिन की हिस्सेदारी हैं फैशन लेबल ट्रू ब्लू को वर्ष 2019 में इंग्लॅण्ड और अमेरिका में भी शुरू किया गया यह सचिन भाई का एक क्लोथिंग ब्रांड हैं
स्माट्रोन इंडिया, एस ड्राइव, स्मैश एंटरटेनमेंट, स्पिनी, सच, जैसे कंपनियों में सचिन भाई का निवेश हैं एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में भी इनका निवेश है आप कह सकते हैं कि यह एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के मालिक है
टेक्नोलॉजी कंपनी जेतसिंथेसिस में भी सचिन भाई ने अपना पैसा निवेश किया हैं कई खेल फ्रेंचाइजी बेंगलुरु ब्लास्टर्स ( प्रीमियर बैडमिंटन लीग ) और केरल ब्लास्टर्स ( आईपीएल ) के सह- स्वामितत्व हैं
रेस्टोरेंट से सचिन को कमाई होती
सचिन के कमाई का जरिया उनके रेस्टोरेंट भी हैं क्योकि सचिन भाई के पास बैगलोर और मुंबई में रेस्टोरेंट हैं जिसका नाम संचिन एंड तेंदुलकर्स हैं कहा जाता है कि इन रेस्टोरेंट से सचिन भाई करोडो की कमाई कर लेते हैं
हाँ इनके पास बंगलौर में एक और मुंबई में दो रेस्टोरेंट हैं रिसर्च के अनुसार सचिन भाई अपने इन तीनो रेस्टोरेंट ने कुल 20 से 25 करोड़ कमाई करते हैं
सचिन तेंदुलकर का संपत्ति डाटा
संपत्ति के मामलें में मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में लगभग 100 करोड़ से अधिक कीमत वाला बंगला हैं जिसको वर्ष 2007 में सचिन तेंदुलकर ने 40 करोड़ देकर खरीद लिया था इसके साथ साथ बांद्रा कुर्ला ( मुंबई ) में उनके पास एक लग्जरी फ्लैट हैं
सचिन भाई के इस फ्लैट की कीमत लगभग 6 करोड़ से अधिक हैं और विदेश में भी सचिन भाई के पास घर ( संपत्ति ) है जो लन्दन में हैं भारत के केरल में भी सचिन के पास 78 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली प्रॉपर्टी हैं
सचिन भाई का एक से एक शानदार कारों के प्रति जूनून बहुत सारे मनुष्यों को पता हैं मतलब यह कहा जा सकता है कि सचिन भाई को लग्जरी कारों का बहुत अधिक शौक हैं इसीलिए कारों के मामलें में सचिन तेंदुलकर के गैराज में बीएमडब्ल्यू i8,
लेम्बोर्गिनी उरुस एस, मर्सिडीज बेंज, बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज 760एलआई, बीएमडब्ल्यू M6, निसान जीटी आर, बीएमडब्ल्यू M5, पोर्श 911 टर्बो एस, बीएमडब्ल्यू X5M, फेरारी 360 मोडेना आदि कार हैं
आईपीएल से सचिन को कमाई
जब सचिन भाई क्रिकेट खेलते थे तब इन्डियन प्रीमियर लीग से मतलब आईपीएल से उनको बहुत अच्छी कमाई होती थी रिपोर्ट के अनुसार उनकी केवल आईपीएल से कमाई का आकड़ा 38.29 करोड़ से अधिक कमाई हुई है
वर्ष 2008 – 2013 के दौरान सचिन भाई मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलते थे उस दौरान उनको बहुत अच्छी कमाई होती थी शुरू के तीन वर्षों में उनको कुल 4.48 करोड़ रुपए मिलते थे परन्तु बाद में उनका वार्षिक कमाई लगभग दुगना होकर 8.28 करोड़ हो गया
बीसीसीआई सैलेरी से भी हुई कुछ कमाई
जब सचिन भाई ने क्रिकेट से संन्यास लिया था तभी से उनको बीसीसीआई से कोई राशि वेतन के रूप में नहीं मिलती है हाँ उनको पेंशन के रूप में लगभग 50 हजार महीना मिलता हैं परन्तु जब वह क्रिकेट खेलते थे
तब यह बीसीसीआई के ए ग्रेड में शामिल थे जिसके कारण इनको लगभग 5 करोड़ रुपए वेतन के रूप में मिलता था
सचिन तेंदुलकर के रिकार्ड्स ( सचिन तेंदुलकर टोटल शतक )
सचिन तेंदुलकर जी ने अपने क्रिकेट करियर में एक नहीं बल्कि ऐसे कई सारे रिकॉर्ड बनाये हैं जिनके कारण भारत देश में ही नहीं बल्कि पुरे विश्व में सचिन तेंदुलकर का नाम क्रिकेट को खेलने और चाहने पर लोगो के दिलों में रहता हैं
यह दोहरा शतक एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं और वर्ष 2010 में सचिन की 200 रन की पारी दक्षिण अफ्रिका के खिलाफ ग्वालियर में बल्लेबाजी के क्षेत्र में एक मास्टरक्लास रही
लगभग 100 अंतर्राष्ट्रीय शतकों में हमारे सचिन भाई के रिकॉर्ड बहुत बड़ा बेंचमार्क दुनिया भर के सभी बल्लेबाजों के लिए रहा हैं
वर्ष 1995 के दौरान सचिन तेंदुलकर ने लगभग 31.5 करोड़ में वर्ल्ड टेल के साथ कॉन्ट्रैक्ट पांच साल के लिए साइन किया था उस समय से हमारे सचिन भाई अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल हो गए
सच्चाई – परोपकार गतिविधि के लिए भी सचिन भाई बहुत अधिक मशहूर हैं गरीब बच्चों व स्कूल के बच्चो के लिए अच्छा पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में सचिन तेंदुलकर ने अपना विशेष योगदान दिया
यह सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन भी चलाते हैं जिसके माध्यम से समाज में जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा की पूर्ति की जाती हैं
सच्चाई – सचिन भाई ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एसआरसीसी चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल और मलिंडा हॉस्पिटल में उनका सहयोग हैं और कमाल वाल बात यह है कि भारत में करोना के समय पर लगभग 1 करोड़ का दान सचिन ने ऑक्सीजन कंसट्रेटर को खरीदने के लिए दिया था
Read Also: –
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम? ( 200+ Movies )
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति
FAQ
कौन ज्यादा अमीर है धोनी या तेंदुलकर?
धोनी और सचिन तेंदुलकर में से सबसे अधिक अमीर सचिन तेंदुलकर हैं क्योकि दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेटरों का ताज उनके सिर पर हैं रिसर्च के अनुसार सचिन भाई की कुल संपत्ति लगभग 1400 करोड़ से अधिक हैं
परन्तु हमारे धोनी साहब की कुल संपत्ति लगभग 1 हजार करोड़ से अधिक हैं वर्तमान में विराट कोहली की भी संपत्ति 1050 करोड़ से अधिक गई हैं
सचिन तेंदुलकर के पास टोटल कितनी संपत्ति है?
संपत्ति के मामलें में इंग्लैंड के लन्दन में भी एक प्रॉपर्टी हैं और मुंबई में बांद्रा एरिया में अपने आलीशान लगभग 100 करोड़ से अधिक कीमत वाले घर मतलब बंगले में रह अपने पूर्ण परिवार के साथ रहते हैं
सचिन के पास मुंबई में लगभग 6 करोड़ से अधिक कीमत वाला एक अपार्टमेंट भी हैं और भारत के केरल में लगभग 78 करोड़ से अधिक कीमत की एक प्रॉपर्टी है
सचिन तेंदुलकर 1 दिन में कितना पैसा कमाता है?
सचिन तेंदुलकर की एक दिन में कमाई लगभग 2 करोड़ से अधिक हैं क्योकि यह एक महीने में 55 करोड़ से अधिक कमाई करने वाले खिलाडी हैं इनकी कमाई का मुख्य साधन इनके निवेश, बिज़नस और संपत्ति हैं जिसके कारण आज भी यह सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में टॉप पर हैं
दुनिया का सबसे धनी क्रिकेटर कौन हैं?
हमारे सचिन तेंदुलकर साहब को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कहा जाता हैं कुछ लोग सचिन भाई को क्रिकेट का भगवान् कहते हैं क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी अपनी कमाई का ग्राफ यह लगातार बढ़ा रहे हैं
सचिन तेंदुलकर के घर की कीमत कितनी हैं?
सचिन के सम्पूर्ण घरों की कीमत लगभग 200 करोड़ से अधिक हैं क्योकि मुंबई के जिस बंगले में यह रहते है वह मुंबई के पॉश एरिया बांद्रा में हैं जहाँ अनेक बड़े बड़े लोग रहते हैं वहां सचिन के बंगले की कीमत का आकड़ा लगभग 100 करोड़ से अधिक हैं
सचिन के पास अन्य घर केरल और लंदन में है मुंबई में एक अपार्टमेंट भी सचिन के पास हैं
भारतीय क्रिकेट का सबसे अमीर आदमी कौन हैं?
भारतीय क्रिकेट का सबसे अमीर आदमी सचिन तेंदुलकर है क्योकि सचिन तेंदुलकर वर्तमान में दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर हैं जिसका नाम विश्व के सबसे अमीर क्रिकेटरों की लिस्ट में नंबर वन पर आता हैं
भारत में सचिन को मास्टर व्लास्टर के नाम से भी जाना जाता हैं क्योकि इन्होने अपने समय के दौरान क्रिकेट क्षेत्र में कई सारे रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम विश्व में बढ़ाया हैं
सचिन तेंदुलकर पैसे कैसे कमाते हैं?
सचिन तेंदुलकर के द्वारा पैसे कमाने का साधन कई ब्रांड और कंपनी में उनके द्वारा किया गया निवेश हैं और उनके रेस्टोरेंट भी उनको करोडो में कमाई करके देते है
परन्तु आज भी सचिन भाई की कमाई का एक अच्छा साधन एड्स भी हैं मतलब सचिन आज भी एड्स शूट करके करोडो में कमाई करते हैं इसका मुख्य कारण भारत सहित विश्व में सचिन तेंदुलकर की पॉपुलैरिटी हैं
सचिन तेंदुलकर को कितना पेंशन मिलता है?
रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के द्वारा संन्यास के पास सचिन तेंदुलकर को हर महीने 50 हजार पेंशन के रूप में मिल जाते हैं परन्तु अन्य स्त्रोतों से सचिन को सबसे अधिक कमाई होती हैं जिसमे एड्स शूट, बिज़नस, निवेश और अन्य शामिल हैं
निष्कर्ष
यह लेख विशेष रूप से हमने नए नए क्रिक्केटर को मोटीवेट करने के लिए शेयर किया हैं क्योकि अधिकतर नए खिलाडियों के लिए सचिन तेंदुलकर का नाम प्रेरणा स्त्रोत के रूप में रहता हैं
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें