Duniya Ki Sabse Darawni Movie: – भारत की सबसे डरावनी कहानी सुनने का ख्याल सिर्फ मजबूत दिल वालें मनुष्यों को ही नहीं बल्कि एक बार हर किसी मनुष्य का होता हैं क्योकि भारत की सबसे डरावनी जगह के बारे में बहुत लोगो को ज्ञान होगा
लेकिन सबसे डरावनी भूतिया कहानी का हमे नहीं पता होता हैं कुछ लोगो को भूत की कहानियाँ पढने का जानने का इतना अधिक शौक होता है कि वह सर्च इंजन में दुनिया की सबसे डरावनी चुड़ैल की फोटो ढूढ़ते हैं
अक्सर गाँव में सुमसान एरिया पर रहने वालें लोग भूतिया गांव की कहानी को पढकर उसको समझने का प्रयास करतें हैं परन्तु हमे एक बात समझनी चाहिए कि हमे डर क्यों लगता हैं?
डर क्यों लगता है?
डर हमेशा हमारे अंदर का एक अनुभव होता हैं मनुष्य को उस चीज से डर लगता हैं जिसके लिए उसके मन में यह शंका होती हैं कि वह मनुष्य उस चीज का सामना नहीं कर सकता हैं उदहारण – अगर किसी लड़की के साथ उसके पापा के द्वारा,
बचपन में मार-पीट की गई हो तब ऐसी स्थिति में वह बच्ची पुरे जीवनभर अपने पापा के सामने डरकर रहती हैं क्योकि उसके अंदर यह बात स्वीकार हो चुकी हैं वह अपने पापा का सामना नहीं कर सकती हैं
गलत होने पर भी अपने हक़ के लिए उनके सामने बोल नहीं सकती है यह स्थिति डर पैदा करती हैं, भूत-प्रेत से मनुष्य इसीलिए डरता है क्योकि उसको लगता हैं कि वह भूत का सामना नहीं कर सकता हैं
- कल कौन सी मूवी लगेगी?
- दुनिया की सबसे डरावनी मूवी?
- भारत की पहली रंगीन फिल्म
- भारत की सबसे डरावनी मूवी?
- सबसे पुरानी फिल्म का नाम?
लेकिन कई बार अधिक भूतों वाली फ़िल्में या दुनिया की सबसे डरावनी फोटो देखने पर भी मनुष्य को डर लगता हैं
क्या भूत होतें हैं? जवाब मिलेगा या भूत मिलेगा?
मुझे लगता है कि यह हमारा सवाल नहीं होना चाहिए क्योकि अक्सर साइंस में ट्रस्ट रखने वाले लोग भूत-प्रेत जैसे शब्दों को सत्य नहीं मानते हैं परन्तु अलग अलग धर्मों के ज्ञान के अनुसार लोगो के मन में भूत को लेकर एक डर सा रहता हैं
कई बार जब हम रात में भूत वाली फिल्म देख लेते हैं तब हमें एक अजीब सा डर रियल जीवन में भी लगता हैं यह भी सच है कि कुछ लडकियां और लडकें अँधेरे से डरते हैं कई बार जब किसी मनुष्य का बिता हुआ समय उनके मन के अंदर एक अजीब सा डर बैठा देता हैं
जिसका असर उनको वर्तमान में दिखाई देता रहता हैं सच्ची भूतिया कहानी इन हिंदी हम तब लिखते हैं जब हमे कुछ भूत की डरावनी कहानियों पर शक होता हैं परन्तु हमे या आपको भूत दिखेगा या नहीं?
इसका उत्तर हमारे अनुसार नहीं होगा क्योकि हम विज्ञान पर अधिक ट्रस्ट करते हैं
भारत की सबसे डरावनी कहानी – भारत की सबसे डरावनी भूतिया कहानी ( भारत की सबसे डरावनी जगह ) – Haunted Places in India Hindi
भारत में बहुत सारी डरावनी कहानियां छुपी हुई हैं जो किसी जगह, गाँव, शहर या विशेष स्थान के साथ जुडी हुई हैं ऐसा इसीलिए हैं क्योकि भारत एक देश हैं जिसके पास भूमि हैं और भारत की भूमि का इतिहास बहुत ख़ास रहा हैं
एक से एक बड़े विद्वान से लेकर गरीब और कम दिमाग वाले मनुष्यों ने मिलकर भारत जैसी पवित्र भूमि को बानाया हैं जहाँ अनेक भाषाओं, धर्मों और जातियों के लोग हमेशा भाईचारे और सामान के साथ शान्ति को अधिक महत्त्व देकर रहते हैं
- भानगढ़ के किले की कहानी
- कुलधरा गाँव की कहानी
- मुंबई का कसारा घाट ( डरा देने वाली कहानी )
- रामोजी फिल्म सिटीं की कहानी
- मेरठ के जीपी ब्लॉक का रहस्य
- दिल्ली का अग्रसेन की बावली
- चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा पैलेस
- गुजरात का डुमस बीच ( अजीब कहानी )
- अंडमान और निकोबार का बलुदेरा बीच
- मुकेश मिल्स में जाने से डर लगना
- ठाणे वृंदावन सोसाइटी ( भूत वाली जगह )
- जमाली-कमाली मज्जिद ( भूत की कहानी वाली जगह )
- पुणे का शनिवारवाडा किला
- जातिंगा गाँव ( आत्महत्या वाली डरावनी कहानी )
- भानगढ़ फोर्ट ( एक भूत वाली कहानी का रहस्य )
भानगढ़ के किले की कहानी
हाँ, मैं जानता हूँ कि वर्तमान में यह घुमने के लिए एक अच्छे स्थान के रूप में हैं परन्तु इस जगह की भूतियाँ कहानी में कुछ ऐसी रहस्यमय बातें हैं इसीलिए रात में यहाँ पर जाना आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया के द्वारा मना हैं
क्योकि शाम और रात के समय इस भानगढ़ के किले में जाना बहुत हिम्मत वाला काम हैं भानगढ़ के किले की भूत वाली कहानी के इतिहास में माधो सिंह नाम वाला राजा भानगढ़ शहर को बालू नाथ ( गुरु जी ) की आज्ञा से खड़ा करना था
परन्तु उनका कहना था कि गुरु जी के प्रार्थना वाली जगह पर इस भानगढ़ के किले की छाया बिल्कुल भी नहीं पड़नी चाहिए अन्यथा यहाँ प्रलय आयेगा उस दौरान छाया पड़ने से भानगढ़ में प्रलय आया और भानगढ़ पुरी तरह से तबाह हो गया
भालू नाथ का मकबरा आपको यहाँ आज भी एक खंडर के रूप में देखने के लिए मिल जाएगा इसीलिए भानगढ़ के किले का समय 6 से 6 होगा मतलब सुबह 6 : 00 से शाम 6 : 00 और अक्टूबर से फरबरी के महीने का समय भानगढ़ घुमने के लिए सबसे उत्तम रहेगा
कुलधरा गाँव की कहानी
भारत का भुतिया गाँव कुलधरा को कहा जाता हैं परन्तु वर्तमान समय में यह गाँव लगभग पूरा का पूरा खंडर हैं इस गाँव की कहानी में कहा जाता है कि कुलधरा और उसके आस पास के लगभग 83 गाँव अचानक वर्ष 1825 में एक रात गायब हो गए
लेकिन पहले के समय में इस स्थान को बिज़नस ( व्यापार ) के लिए, कृषि के लिए बहुत अधिक अच्छा माना जाता था कहते है कि पालीवाल ब्राह्मणों के द्वारा सन् 1291 में स्थापित किया
श्राप मिलने के बाद यहाँ रहने वाले सभी मनुष्यों ने एक रात में पूरा का पूरा गाँव खाली करके उसको छोड़ दिया जिसके बाद यह जगह एक खंडर बन गई
मुंबई का कसारा घाट ( डरा देने वाली कहानी )
भारत के सबसे अच्छे शहर मुंबई के कसारा घाट के लिए लोगो की यह मान्यता है कि इस घाट से गुजरने वाले मनुष्यों को एक बूढी औरत बिना सिर वाली दिखाई देती हैं जिसका कार्य लोगो को देखकर हँसना दिखाई देता हैं
ऐसी घटनाओं के साथ साथ मुंबई नासिक हाइवे पर कुछ बुरे एक्सीडेंट के कारण लोगो को लगता है कि आत्माएं यहाँ भटकती रहती हैं इसीलिए रात के अंधेरे में यहाँ से निकालना बहुत अधिक हिम्मत वाला काम हो जाता हैं
रामोजी फिल्म सिटीं की कहानी
भारत में सबसे बड़ी फिल्म सिटी में इसका नाम आता हैं जिसके अंदर बहुत सारे बड़े होटल हैं कहा जाता है कि यहाँ घटित होने वाली अधिकतर घटनाओं का महिलायें शिकार होती हैं बहुत सारे हादसे यहाँ हो चुके है
जिनके लिए लोग अलोकिक गतिविधियों को दोष देते है कुछ लोगो का मानना है कि रामोजी फिल्म सिटीं में लाइट मैंन को धक्का लगने से कई बार गंभीर चोट लग चुकी हैं
मेरठ के जीपी ब्लॉक का रहस्य
मेरठ के इस बंगले के पास से लोग गुजरते नहीं हैं क्योकि उनको यहाँ डर महसूस होता हैं हाँ, वर्तमान समय के अंदर मेरठ जिले में यह बँगला कई वर्षों ( लगभग 1950 से ) खाली पड़ा हैं अलग अलग लोगो के द्वारा इस बंगले को लेकर अलग अलग डरावनी कहानियाँ हैं
परन्तु हमें यह समझना होगा कि यह एक ऐसी जगह है जहाँ पर अजीब गरीब घटनाएं घटित होती रहती है कुछ लोगो ने यहाँ महिला को घूमते हुए देखा हैं यह किसी फिल्मी डरावने सीन से कम नहीं हैं
इसीलिए ऐसी बातों के कारण इस बंगले के अंदर जाने पर रोक लगा दी गई हैं
दिल्ली का अग्रसेन की बावली
बहुत सारे मनुष्यों का दिल्ली के अग्रसेन की बावली घुमने के दौरान यह मानना है कि यहाँ डराने वाली अजीब आवाजें हमे सुनने के लिए मिलती है इस जगह पर लोगो को बहुत अधिक अजीब महसूस होता हैं
लेकिन कुछ लोगो का यह मानना है कि यहाँ लोग आत्मह्त्या काले पानी के माध्यम से हिपनोटाइज होकर कर लिया करते थे इस कहानी को सुनने के बाद यह जगह रात में घुमने के लिए बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं लगती हैं
चित्तौड़गढ़ का राणा कुम्भा पैलेस
भारत के राजस्थान के चित्तौड़गढ़ घुमने के उद्देश्यों और इतिहास के नजरिये से बहुत अधिक महत्वपूर्ण जगह हैं अपनी खूबसूरती ( सुंदरता ) के लिए यह जगह बहुत अधिक पर्यटन को अपनी तरफ खीचती हैं
परन्तु चित्तौड़गढ़ के राणा कुम्भा पैलेस को डरावनी कहानी के लिए जाना जाता हैं क्योकि कहा जाता है कि महिलाओं के चीखने की आवाजे राणा कुम्भा पैलेस के गुप्त कक्ष से आती हैं
क्योकि इतिहास के अनुसार, राणा कुम्भा पैलेस में कई महिलाओं के साथ पद्मिनी ( रानी ) ने आत्मदाह किया था
गुजरात का डुमस बीच ( अजीब कहानी )
हम सब जानतें है कि गुजरात कितना सुंदर हैं परन्तु गुजरात का डुमस बीच भी गुजरात की खूबसूरती ( सुंदरता ) का प्रतीक हैं यह जगह व्यपार के उद्देश्य से भी भारत के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं
वर्तमान में ख़ास रूप से कपड़ों के व्यापार के लिए यह बहुत अच्छी और लोकप्रिय जगह हैं यहाँ की रेत काली होती हैं कुछ लोग यह कहते है कि पुराने समय में यहाँ आत्माओं का बसेरा होने के कारण रेत का रंग काला पड़ गया
कुछ रिसर्च के अनुसार पता चला है कि यहाँ मनुष्यों के गायब होने की खबरे भी हमे मिली हैं रात के समय यह स्थान अजीब सी घटनाओं के घटित होने के लिए जाना जाता हैं मतलब अक्सर यह जगह कुछ रहस्यमय गतिविधियों के लिए चर्चाओं में रहने लगी हैं
अंडमान और निकोबार का बलुदेरा बीच
अंडमान और निकोबार के बलुदेरा बीच के किनारे बिर्टिश काल के दौरान मृत आत्मा और जानवर को फैक दिया जाता था यही कारण है कि भारत की इस डरावनी जगह की कहानी सुनकर इस बीच पर कोई भी मनुष्य अकेले जाने की कोशिश सपने में भी नहीं कर पाता हैं
परन्तु पर्यटकों को यह स्थान बहुत अच्छा अच्छा मन को मोहित करने वाला लगता हैं परन्तु लोग पुरी सावधानी के साथ यहाँ होते है
मुकेश मिल्स में जाने से डर लगना
कई बार हमें इतिहास में बेते कुछ हानिकारक हादसों के कारण डर लगता हैं कहा जाता है कि वर्ष 1980 के दौरान मुकेश मिल्स में अचानक आग लगने का हादसा हो गया था जिसके कारण इस मुकेश मिल्स को बंद कर दिया गया
लेकिन वर्ष 1870 में इस मुकेश मिल्स को शुरू किया गया था परन्तु वर्तमान में यहाँ कुछ शूटिंग होती हैं लेकिन प्राप्त ख़बरों के अनुसार बहुत सारे अभिनय करने वाले एक्टर्स ने यहाँ शूटिंग करने से मना किया हैं
कुछ डायरेक्टर हैं यहाँ अपनी फिल्मो को शूट करने से मना करते हैं फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार किंग खान ( शाहरुख खान ) की एक फिल्म मुकेश मिल्स की कहानी से बहुत अधिक मिलती झूलती हैं जिसका नाम ॐ शांति ॐ हैं
ठाणे वृंदावन सोसाइटी ( भूत वाली जगह )
बहुत सारे लोगो का यह कहना है कि ठाणे की वृंदावन सोसाइटी भूत वाली सोसाइटी हैं अगर आप इन्टरनेट पर ठाणे वृंदावन सोसाइटी की फोटो देखेंगे तब आप खुद समझ जायेंगे कि यह कितनी अधिक डरावनी लोकेशन हैं
कहानी बिल्कुल फ़िल्मी हैं कि यहाँ पर रहने वाले व्यक्ति ने आत्मह्त्या किया अब यहाँ उसकी आत्मा सबको परेशान करके डराने का काम करती हैं यही कारण है कि फिल्म की शूटिंग हो या आपको टहलने आना हो
यहाँ शाम के बाद चक्कर लगाना बहुत अधिक खतरनाक और डरावना हो सकता है
जमाली-कमाली मज्जिद ( भूत की कहानी वाली जगह )
भारत के क़ुतुब मीनार को लगभग हर कोई व्यक्ति जानता हैं क्योकि यह बहुत प्रचलित हैं घुमने के लिए भी यह एक बहुत अच्छी जगह हैं परन्तु जमाली-कमाली मज्जिद अपनी सीमाओं को भारत के क़ुतुब मीनार के साथ शेयर करता है
कहा जाता है कि इस मज्जिद की दीवारों के अंदर जिन्न रहते हैं जिसके कारण इस स्थान पर बहुत सारी अनपेक्षित घटनाएं घटित होती हैं और जब लोग यहाँ जाते हैं तब जिन्न उनको नुक्सान पहुँचाने लगते हैं
यह बहुत खतरनाक जगह हैं जहाँ जाना खतरे से खाली नहीं होगा क्योकि इस जगह खंडहरों में जिन्न रहते हैं
पुणे का शनिवारवाडा किला
हमारे भारत देश में पुणे के शनिवारवाडा किला के लिए कहा जाता है कि उस जगह एक राजकुमार की बहुत बुरी तरह ह्त्या की गई थी जिसके कारण यहाँ बहुत कम लोग बिना किसी डर के जातें हैं और रात के समय में इस किले में कुछ अजीब घटनाएं देखी गई हैं
कुछ लोगो का कहना है कि शानिवारवाडा किलें में रात के समय चीखने की कुछ आवाज भी सुनने को मिलती हैं क्योकि यहाँ आज भी राजकुमार की आत्मा भटक रहती हैं इतिहास में देखा जाए
तो पुणे के इस शानिवार वाडा फोर्ट का निर्माण बाजजीराव प्रथम के द्वारा 17वी शताब्दी में करवाया गया था रिसर्च के अनुसार, इस फोर्ट में रात के समय दर्द से भरी हुई गूंज अमावस्या के दिन सुनाई देती हैं
जातिंगा गाँव ( आत्महत्या वाली डरावनी कहानी )
पक्षियों के द्वारा आत्मह्त्या करने कई सारे मामलें यहाँ देखने और सुनने के लिए मिलते हैं रिसर्च के अनुसार अक्टूबर से नवम्बर के महीने में यहाँ आत्मह्त्या की सबसे अधिक खबरे सुनने को मिलती हैं
लोगो का मानना है कि इन सभी चीजों के पिछले अलोकिक ताकतों का हाथ हैं परन्तु विज्ञान इन बातों को सत्य नहीं मानता हैं विज्ञान के अनुसार, बारिश में पक्षियों के भीग जाने के कारण उनको उड़ने में बहुत दिक्कत होती हैं
जिसके कारण वह तेज चलने वाली हवाओं के कारण किसी चीज से टकराकर गिर जाते हैं उसके बाद कई पक्षिया मर भी जाते हैं लेकिन कुछ लोगो के अनुसार यह भूत की डरावनी कहानी का राज हैं
भानगढ़ फोर्ट ( एक भूत वाली कहानी का रहस्य )
यह एक श्राप वाली कहानी हैं मतलब रत्नावली ( राजकुमारी का नाम ) हैं जो अपनी सुंदरता और खूबसूरती के लिए सभी राज्यों में लोकप्रिय थी जब रत्नावली लगभग 18 आयु की हुई तब उनके विवाह के लिए अनेक रिश्ते आयें
जिसमे सिन्धीआ ( जादूगर का नाम ) का रिश्ता भी शामिल रहा परन्तु सिन्धीआ ने खुद को रत्नावली ( राजकुमारी ) के लायक न होने पर उसको अपने जादू के माध्यम से प्रेम के जाल में लाने पर विचार किया
जिसके बाद उन्होंने तेल का उपयोग अपने जादू को रत्नावली पर करने के लिए किया क्योकि एक दिन रत्नावली की दासी बाजार में रतनावली के लिए तेल लेने के लिए गई और उसने जादू किया गया तेल ख़रीदा
जिसको रत्नावली ( राजकुमारी ) के छुने के बाद उनके ऊपर सिन्धीआ का जादू होना था लेकिन रत्नावली को यह बात पता चल गई और उन्होंने तेल को जमीन पर फैका जिसके कारण वह चट्टान बना और जादूगर सिन्धीआ को उसने रोंद दिया
उस दौरान मरने पर सिन्धीआ ने भानगढ़ को बर्बाद होने का श्राप दे दिया बाद में अजबगढ़ और भानगढ़ के बीच लड़ाई ( युद्ध ) में रत्नावली की मृत्यु हुई परन्तु उस स्थान के लोग आज भी रत्नावली जी के वापस जन्म लेने पर भानगढ़ को श्राप से मुक्त करने पर विश्वाश रखते हैं
कुछ अन्य डरावनी जगहों में शामिल स्पेशल नाम
- बंगलुरु जगह का कल्पल्ली कब्रिस्थान
- श्मिला की गिफा नंबर 33
- चन्नई की डी मोंटें कॉलोनी
- बंगाल का अहल्या घोस्ट लाइट्स
- दिल्ली का भूली भुटियारी महल
- वायनाड का लक्किदी गेटवे
- दिल्ली का मालचा महल
Read Also: –
- शाहरुख खान की फिल्म पहली वाली
- अक्षय कुमार की कुल संपत्ति?
- शाहरुख खान की कुल संपत्ति?
- पारिवारिक फिल्मों के नाम ( 100+ मूवी )
- फिल्मों में जाने का तरीका?
- फ्री मूवी डाउनलोड वेबसाइट
- फ्री में मूवी देखने वाला ऐप?
- सारी फिल्मों के नाम 300+ फिल्मों की सूची
- सुनील शेट्टी की फिल्में 100 से अधिक फ़िल्में
FAQ
भानगढ़ स्थान कहाँ पर हैं?
हमारे भारत की राजधानी दिल्ली से यह जगह लगभग 300 किलोमीटर दूर हैं वर्तमान में यह घुमने के लिए एक अच्छा जगह हैं जहाँ आजकल अच्छे से घुमने के लिए रेंट पर गाड़ियां भी मिल जाती हैं सड़क, ट्रेन, कार, बाइक सभी तरीकों से भानगढ़ पहुंचा जा सकता हैं
क्योकि यह भारत के राजस्थान में हैं आप दिल्ली से अलवर तक ट्रेन में जाकर उसके बाद टेक्सी तक आप जा सकतें हैं अपनी बुकिंग पहले से आपको करनी होगी
निष्कर्ष
यह लेख विशेष रूप से हमें भारत की कुछ डरावनी कहानियों के बारे में बताता है अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं तब आपको इनके बारे में पता होना चाहिए
मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें
लेखक – नितिन सोनी
नमस्ते! मैं एनएस न्यूज़ ब्लॉग पर एक राइटर के रूप में शुरू से काम कर रहा हूँ वर्तमान समय में मुझे पॉलिटिक्स, मनोविज्ञान, न्यूज़ आर्टिकल, एजुकेशन, रिलेशनशिप, एंटरटेनमेंट जैसे अनेक विषयों की अच्छी जानकारी हैं जिसको मैं यहाँ स्वतंत्र रूप से शेयर करता रहता हूं मेरा लेख पढने के लिए धन्यवाद! प्रिय दुबारा जरुर आयें