फिल्मों में जाने का तरीका ( फिल्मों में काम चाहिए? ) सपना होगा पूरा 2024

फिल्मों में जाने का तरीका ( फिल्मों में काम चाहिए? ) सपना होगा पूरा 2024

Film Industry Me Kaise Jaye: – फिल्मों में जाने का तरिका समझना फिल्म इंडस्ट्री में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं फ़िल्में दुनिया के सामने एक कहानी के रूप में विचारों को प्रदर्शित करती है

कई बार कुछ फिल्मों की कहानियाँ हमारे जीवन से बहुत अधिक मिलती झूलती होती हैं जिसके कारण वह फिल्मे हमे अधिक आकर्षित करती हैं फिल्मों में कार्य करने के लिए कई पद होते हैं क्योकि एक फिल्म का निर्माण करने में अनेक कार्यों को किया जाता हैं

परन्तु यह सबसे मुख्य सवाल उठता है कि फिल्म इंडस्ट्री में कैसे जाये?

हर मनुष्य का फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का सपना होता है जिसको पूरा करने के लिए अनेक लोग बहुत अधिक मेहनत करते हैं फिल्मों की दुनिया में हर कार्य को बेहतर तरह से करने के लिए उसकी अच्छी प्रेक्टिस होना बहुत जरुरी होता है

फिल्मों में जाने का तरीका ( फिल्मों में काम चाहिए? ) सपना होगा पूरा 2024

अगर आप फिल्मों की शूटिंग पर गए हैं तब आपको पता होगा कि फिल्मों में होने वाला हर काम अच्छे से किया जाता हैं जिससे फिल्म निर्माण में किसी भी तरह की गलती को रोका जा सकें अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को देखकर,

लोगो के मन में फिल्मों में जाने के प्रति उत्सुकता, जागरूकता और लगाव बढ़ता हैं लेकिन फिल्मों में एक बड़ा मुकाम पाने के लिए हमे एक्स्ट्रा स्ट्रगल करना होता हैं तभी हम अपने नाम को काम के माध्यम से लोगो के दिलों में बसाते है

फिल्मों में काम चाहिए? क्या करें? ( फिल्मों में जाने का तरीका – फिल्मों में काम कैसे मिलता है? ) – Actor Kaise Bane

Table of Contents

फिल्मों में काम करने के लिए आपको मेहनत और हिम्मत को कम नहीं होने देना हैं क्योकि हिम्मत हमें जीत तक टिके रहने का हौसला देती हैं और मेहनत हमें मंजिल तक पहुँचने में मदद करती हैं

  • खुद को समझे ( स्ट्रोंग फैसला बनायें )
  • फिल्मों के लिए पढाई ( अभिनय सीखना )
  • फिल्मों से लगाव को बढ़ाएं ( कार्य के नजरिये से फ़िल्में देखना )
  • अधिक से अधिक अभ्यास करें
  • ऑडिशन देना महत्वपूर्ण ( इंटरव्यू देना )
  • कास्टिंग डायरेक्टर के कांटेक्ट में रहना
  • फिल्म डायरेक्टर का फ़ोन नंबर
  • अपना अच्छा नेटवर्क बनायें
  • संघर्ष ( हमेशा आगे बढना )
  • बेहतर ( अच्छी ) प्रोफाइल का बनना
  • एक्टिंग के लिए एक्स्ट्रा कोर्स और एक्स्ट्रा मेहनत
  • हमेशा सब्र ( धर्य ) बनाये रखना

खुद को समझे ( स्ट्रोंग फैसला बनायें )

किसी भी कार्य को करने से पहले हमे यह पता होना चाहिए कि हम वह कार्य क्यों करना चाहते हैं कई बार हम अपनी लाइफ में किसी कार्य को करने में कंफ्यूज रहते हैं जिसके कारण हमे कुछ समझ में नहीं आता है

बहुत सारे मनुष्य ऐसी स्थिति में उस कार्य में अपना समय बर्बाद करते है जिसके लिए वह बने नहीं हैं परन्तु फिल्मों में जाने से पहले आपको अपना फैसला स्ट्रोंग बनाना होगा

जिसके लिए आप खुद को एक ऐसा कारण देंगे जो इस करियर में सफलता प्राप्त करने के सफ़र पर आपको मोटिवेशन देगा ऐसा करके आप अपना फैसला फिल्मों में जाने के लिए लेने के बाद उससे पीछे नहीं हटेंगे

फिल्मों के लिए पढाई ( अभिनय सीखना )

फिल्मों में किसी भी कार्य को करने के लिए जाने से पहले आपको उस कार्य से सम्बंधित पढाई को पूरा करके उससे सम्बंधित नॉलेज को अपने दिमाग में भरना हैं अधिकतर मामलों मे जब कोई मनुष्य एक्टर बनाने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहता हैं

तब ऐसी स्थिति में वह मनुष्य अभिनय को सीखने के लिए किसी अच्छी संस्था को ज्वाइन करता हैं वहां वह एक्टिंग से जुडी पढाई को पूर्ण करता हैं इसी तरह अगर आपको एक मेकउप Artist के रूप में फिल्मों में जाना हैं

तब ऐसी स्थिति में आपको मेकउप में विशेषज्ञता प्राप्त करनी होगी जब आप कार्य करते – करते अपनी फील्ड के एक्सपर्ट बन जायेंगे तब आप अपने करियर में आगे बढ़ते रहेंगे

फिल्मों से लगाव को बढ़ाएं ( कार्य के नजरिये से फ़िल्में देखना )

फिल्मों को देखना लगभग हर मनुष्य को बहुत पसंद होता हैं लेकिन अगर आपका प्लान फिल्मों में कार्य करने का हैं तब आपको अपने जीवन में अभी से फ़िल्में देखना शुरू कर देना चाहिए जिससे आप अपने कार्य को लेकर हमेशा लगाव में रहे

उदहारण – अगर आप फिल्मों में अभिनय करने के लिए आना चाहते हैं तब ऐसी स्थिति में आपको फिल्मों में अलग अलग स्थिति में मनुष्यों के द्वारा किये गए अभिनय को देखना चाहिए जिससे आप अपनी नॉलेज और स्किल को बेहतर बना सकें

उसी तरह अगर आप फिल्मों में स्टंट कार्य में रूचि रखते हैं तब आपको फिल्मों के अंदर अत्यधिक रूचि फिल्मों

में दिखाए गए स्टंट को देखकर होनी चाहिए उसके साथ साथ आपको फिल्मों में दर्शकों को दिखाए स्टंट और रियल्टी में शूटिंग के दौरान होने वाले स्टंट में अंतर को भी अच्छे से देखना और समझना चाहिए

अधिक से अधिक अभ्यास करें

फिल्मों में जाने के लिए आपका सर्वश्रेष्ठ बनना बहुत जरुरी हैं और अपने कार्य में अधिक अभ्यास आपको उस कार्य में सर्वश्रेष्ठ बनाता हैं इसीलिए अगर आप एक एक्टर बनना चाहते हैं तब उसके लिए आपको अधिक से अधिक अभिनय के अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए

उसी तरह अगर आपको फिल्मों में डांसर बनकर कार्य करना है तब उसके लिए आप डांस अभ्यास पर अधिक फोकस करेंगे यह अभ्यास आपको अपने कार्य के प्रति खुद के ऊपर ट्रस्ट को बढाने में बहुत मदद करेगा और कार्य करने की क्षमता को बढ़ाएगा

ऑडिशन देना महत्वपूर्ण ( इंटरव्यू देना )

ऑडिशन को एक तरह से इंटरव्यू समझा जा सकता हैं क्योकि आज के समय में लगभग हर क्षेत्र में कम्पटीशन बहुत बढ़ गया हैं जिसके कारण अपनी फिल्म में कार्य करने के लिए अलग अलग पदों व कार्यों के लिए हमेशा नए मनुष्यों की तलाश फिल्म इंडस्ट्री को रहती हैं

हर मूवी, सीरियल या वेब सीरीज के लिए फिल्म इंडस्ट्री नए नए लोगो को अभिनय करने या अन्य कामों के लिए ढूढती हैं ऑडिशन में हमको बताये गए किरदार का रोल निभाकर दिखाना पड़ता है जिससे हमारा चुनाव किया जाता हैं

इस दौरान आपने बेहतर कौशल के कारण आपके फिल्मों में जाने का रास्ता खुल सकता हैं यही कारण है कि अक्सर नए नए कलाकार हमेशा ऑडियंस देते हैं जिससे उनको किसी फिल्म, वेब सीरीज या सीरियल में किरादर निभाने के लिए मौक़ा दिया जा सकें

कास्टिंग डायरेक्टर के कांटेक्ट में रहना

फिल्मों में काम करने के लिए कास्टिंग डायरेक्टर के कांटेक्ट में रहना हमारे लिए जरुरी हो जाता हैं क्योकि उसके माध्यम से ही हमें फिल्म का अपडेट मिलता हैं आप सोशल मीडिया, कांटेक्ट ईमेल या मोबाइल नंबर से आप जुड़ सकते हैं

फिल्म डायरेक्टर का फ़ोन नंबर

अगर आप फिल्मों के डायरेक्टर का फ़ोन नंबर निकालकर बात करने के बारे में सोच रहे हैं तब आपको यह समझना चाहिए कि बात करने से पहले आपका अभिनय में बेहतर स्किल होना बहुत जरुरी हैं

परन्तु कई बार फिल्मों के डायरेक्टर से डायरेक्ट बात करने पर भी फिल्मों में काम नहीं मिलता हैं क्योकि फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जरुरत के अनुसार लोगो को ढूढा जाता हैं ख़ासकर अभिनय के लिए कलाकारों का चुनाव अधिकतर ऑडिशन के रूप में किया जाता हैं

अपना अच्छा नेटवर्क बनायें

जब हम किसी काम को करते हैं तब उस काम से सम्बंधित नेटवर्क बिल्ड करने से हमे बहुत फायदा मिला हैं ठीक उसी तरह फिल्म इंडस्ट्री में भी नेटवर्क का बहुत महत्वपूर्ण रोल हैं क्योकि अगर आपके नेटवर्क अच्छा होगा

तब आपको फिल्म इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए अधिक मदद मिलेगी उदहारण – अगर आप एक एक्टर बनना चाहते हैं तब फिल्म इंडस्ट्री के अंदर आपको बेहतर नेटवर्क बनाने से काम मिलने और सीखने के लिए अच्छे लोगो का समूह मिल जाता हैं

संघर्ष ( हमेशा आगे बढना )

किसी भी ऐसे कार्य में हमे अधिक संघर्ष करना पड़ता हैं जिसमे हमे सफलता मिलने में अधिक समय लगता हैं फिल्म इंडस्ट्री में रोजाना नए नए कलाकार अपने सपनों को लेकर आते हैं

परन्तु अंत में केवल कुछ लोग ही असली सफलता के मुकाम तक पहुँच पाते हैं लेकिन ऐसी स्थिति में मनुष्य को हमेशा सहनशीलता बनाये रखकर अपने फ़िल्मी करियर में आने वाली हर समस्या ( चुनौती ) का सामना करना चाहिए

ऐसा करने के लिए हमारे अंदर खुद पर विश्वाश ( आत्मविश्वाश ) होना चाहिए अन्यथा हम अपने सफ़र के बीच में ही हार जाते हैं

बेहतर ( अच्छी ) प्रोफाइल का बनना

इस फ़िल्मी दुनिया में कार्य करने के लिए लुक्स का बेहतर होना बहुत जरुरी होता हैं अधिकतर लोग मिडिल क्लास्स परिवार से आतें हैं ऐसी स्थिति में उनके द्वारा गुड लूकिंग पर अधिक खर्चा नहीं किया जा सकता हैं परन्तु फिर भी फ़िल्मी करियर में अच्छी लूकिंग होना चाहिए

आप धीरे धीरे अपनी लूकिंग को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर सकतें हैं जिसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल को अच्छा बनाना हैं

जिसके लिए आप अपने हर सोशल मीडिया पर फोटो और विडियो कंटेंट को अच्छे से बनाने के काम करेंगे ऐसा करना आपके द्वारा दिए जाने वाले ऑडिशन में लाभदायक होगा

एक्टिंग के लिए एक्स्ट्रा कोर्स और एक्स्ट्रा मेहनत

कम्पटीशन के इस युग में फिल्म इंडस्ट्री में जाकर अपना नाम वनाना कोई आसान कार्य नहीं हैं परन्तु बेहतर स्किल आपको फिल्म इंडस्ट्री की दुनिया में सफलता दिला सकती हैं अगर आपके अंदर हुनर होगा तब आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता है

इसीलिए अपनी स्किल को बेहतर बनाने के लिए उससे सम्बंधित कोर्स करने के साथ साथ अलग से एक्स्ट्रा मेहनत करना जरुरी हो जाता हैं उदहारण के लिए, अगर आप एक अच्छे एक्टर बनना चाहते हैं

तब आपको अपनी एक्टिंग स्किल को बेहतर बनने के ऊपर अधिक ध्यान देना होगा जिसके लिए आपको पूरी हिम्मत के साथ मेहनत करनी होगी भारत में टॉप जगह होंगी जहाँ एक्टिंग को सीखाया जाता है उससे सम्बंधित सभी चीजें सीखने के लिए मिलती है

हमेशा सब्र ( धर्य ) बनाये रखना

फिल्मों की दुनिया में कोई भी कार्य एकदम नहीं होता हैं मतलब ऐसा नहीं होता है कि आज अपने एक्टिंग सीखना या अपना काम सीखा और कल आपको फिल्म इंडस्ट्री में काम मिल गया,

उससे अगले दिन आप फेमस बन गए इन सभी चीजों में सालों का समय लग जाता हैं इसीलिए जिस मनुष्य के अंदर सब्र होता हैं वह हमेशा अपने फ़िल्मी करियर में अंत तक टिके रहने के काबिल होता हैं

विशेष रूप से अभिनय सीखने के लिए क्या करें – मुंबई में एक्टर कैसे बने

अधिकतर मनुष्य फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करने का सपना लेकर आते हैं आजकल हर कोई मनुष्य एक्टर और मॉडल बनता रहता है परन्तु एक अच्छा एक्टर बनाने के लिए कुछ ऐसे उपायों को किया जा सकता हैं

जिससे आपको आपके करियर में बेहतर मदद मिल सकती है उन मुख्य पॉइंट्स को हमने नीचे एक्सप्लेन किया है

  • बेहतर अभिनय के लिए अच्छा एक्टिंग कोर्स अभी शुरू करे जिससे आपको सिनेमा की गहराइयों और छोटी से छोटी चीजों के बारे में जानकारी हासिल होगी
  • किसी भी मूवी, वेब सीरीज या टीवी शो में अभिनय करने से पहले आपका आर्टिस्ट कार्ड बना होना बहुत जरुरी होता हैं यह आपकी बहुत अधिक मदद करियर में करता हैं

उदहारण, अभिनय के बाद आपको आपका भुगतान न मिलने पर CINTAA ( संस्था ) आपकी मदद करती हैं

  • खुद को फिजिकल रूप से एकदम फिट रखने के लिए योग, जिम, एक्सरसाइज का उपयोग करना बहुत जरुरी हैं क्योकि ऐसा करने से आप एक एक्टर के रूप में बेहतर पर्सनालिटी को डेवलप कर सकतें हैं

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें पदों के लिए कुछ महत्वपूर्ण कोर्स

फ़िल्मी इंडस्ट्री में फिल्मों के निर्माण के समय बहुत सारे कार्य होतें हैं जिनको अलग अलग मनुष्यो के द्वारा किया जाता हैं हर कार्य के लिए बेस्ट व्यक्ति होता हैं एक फिल्म बनाने में उन सभी मनुष्यों की मेहनत लगती हैं

जिसमे कुछ मनुष्यों की मेहनत सिर्फ कला के रूप में ( उदहारण डांसर टीम के कोच ), कुछ मनुष्यों की मेहनत दिखाई नहीं देती हैं ( उदहारण स्टंट सीन में होने वाली छुपी मेहनत ) और कुछ मनुष्यों की मेहनत और चेहरा दोनों दिखाई देता हैं

( उदहारण एक एक्टर या अभिनेत्री ). इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ें कुछ पदों के बारे में नीचे बताया गया है

फिल्म इंडस्ट्री में काम – काम से होने वाली कमाई –

  1. डांस एक्सपर्ट कोर्स
  2. एक्टिंग कोर्स
  3. मेकउप आर्टिस्ट कोर्स
  4. फिल्म निर्देशक कोर्स
  5. हेयर आर्टिस्ट कोर्स
  6. फिल्म प्रोडक्शन कोर्स
  7. विजुअल कम्युनिकेशन
  8. साउंड रिकॉर्डिंग एंड इंजीनियरिंग
  9. लाइटनिंग एंड कैमरा
  10. विडियो प्रोडक्शन
  11. फिल्म जूनियर आर्टिस्ट
  12. वॉइस ओवर आर्टिस्ट
  13. फिल्म सिंगर
  14. सिनेमेटोग्राफी
  15. फिल्म राइटर
  16. कला निर्देशन

Read Also: – 

FAQ

फिल्म इंडस्ट्री में कोर्स के लिए होने वाला खर्चा कितना होगा?

अगर आप फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए किसी कोर्स को करने के बारे में सोच रहे हैं तब उस कोर्स की समयसीमा छ: महीनो से लेकर 2 वर्षों तक हो सकती हैं और यहाँ 2 लाख रुपए हर साल तक का खर्चा भी आपका हो सकता हैं

क्योकि वर्तमान समय में फिल्म इंडस्ट्री के अंदर बहुत अधिक कम्पटीशन हैं

एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है?

भारत में एक्टर बनने के लिए मुंबई शहर एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं क्योकि वह एक ऐसा शहर है जहाँ अधिक बड़े लेवल पर फिल्मों और सीरियल की शूटिंग की जाती हैं ऐसे शहरों में आपको काम, अवसरों के साथ साथ बहुत कुछ सीखने के लिए भी मिलता है

निष्कर्ष

अपने जीवन में जो मनुष्यों मुंबई जाकर फिल्म इंडस्ट्री में जाने का सपना देखते हैं उनके मार्गदर्शन के लिए यह कुछ सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट्स हैं जिनका उपयोग अपने करियर को बेहतर दिशा देने के लिए किया जा सकता है

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top