Meaning Of Franchise in Hindi? 50 Top Company ( 2025 ) 1 क्लिक Best Guide

Meaning Of Franchise in Hindi: –  लाइफ में जब हम निवेश करने के बारे में विचार करतें हैं तब हमें फ्रैंचाइज़ी शब्द सुनने के लिए मिलता हैं क्योकि स्टार्टअप बिज़नस शुरू करने के लिए यह एक अच्छा विकल्प हैं

कुछ लोग अपनी कंपनी को शुरू करने के बाद उसकी फ्रैंचाइज़ी देना शुरू कर देतें हैं क्योकि वह कंपनी ( बिज़नस ) को अधिक ग्रोथ के साथ प्रॉफिट बनाने पर विचार करतें हैं परन्तु क्या ऐसा करना सही हैं? आमतौर पर जब लोगो के बीच हम फ्रैंचाइज़ी शब्द को बोलतें हैं

तो उनके मन में कंपनी के फ्रैंचाइज़ी के ख्याल खुद आ जातें हैं इस डिजिटल युग में इनफार्मेशन लेना का सबसे बड़ा मंच सर्च इंजन गूगल हैं आम आदमी गूगल से बिज़नस, फ्रैंचाइज़ी जैसे मुद्दों पर इनफार्मेशन लेता हैं

Meaning Of Franchise in Hindi? 1 क्लिक में सब कुछ समझें? 50 कम्पनियाँ

तब वह खुद किसी कंपनी के फ्रैंचाइज़ी लेने पर विचार करता हैं परन्तु, ऐसा करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? यह सभी चीजें इस लेख में बताई जायेंगी

Meaning Of Franchise in Hindi? ( फ्रेंचाइजी का हिंदी अर्थ? ) – फ्रेंचाइजी मीनिंग इन हिंदी?

Table of Contents

फ्रैंचाइज़ी शब्द का हिंदी अनुवाद अर्थ ( फ्रेंचाइजी का हिंदी अर्थ ) मताधिकार होता है परन्तु, बिज़नस में किसी कंपनी के समान ( प्रोडक्ट ) को बेचने का आधिकार फ्रैंचाइज़ी के अर्थ को प्रदर्शित करता हैं मतलब फ्रैंचाइज़ी शब्द का अर्थ,

किसी मनुष्य को कंपनी के द्वारा उसके नाम, कस्टमर, ग्रोथ मॉडल, प्रोडक्ट और सर्विस बेचने का अधिकार उसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के रूप में मिलना होता हैं यह एक तरह से उस कंपनी का चलता बिज़नस फ्रैंचाइज़ी लेने वाले मनुष्य को मिलने जैसा होता हैं

फ्रेंचाइजी और फ्रेंचाइजी बिजनेस क्या है?

फ्रैंचाइज़ी एक ऐसा अधिकतर होता हैं जो किसी कंपनी द्वारा उसके प्रोडक्ट या सर्विस बेचने का अधिकार उस मनुष्य को देता हैं जो उस कंपनी में फ्रैंचाइज़ी के लिए अनुरोध करता हैं मनुष्य को कंपनी या संस्था से फ्रैंचाइज़ी मिलने के बाद वह उसके,

Meaning Of Franchise in Hindi? 50 Top Company ( 1 क्लिक में समझें? )

प्रोडक्ट या सर्विस को दूकान में बेचने का पूरा अधिकार रखता हैं कंपनी के द्वारा फ्रैंचाइज़ी के लिए तय सिक्यूरिटी ( पैसा ) जमा करने के बाद हमें उसकी फ्रैंचाइज़ी मिल जाती हैं यही कारण हैं कि वर्तमान समय में फ्रैंचाइज़ी पैसे इन्वेस्ट करने का एक अच्छा विकल्प हैं

फ्रैंचाइज़ी बिज़नस – जब कोई मनुष्य किसी कंपनी के फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नस शुरू करता हैं तो उस व्यापार को हम फ्रैंचाइज़ी व्यापार कहतें हैं हाँ, यह सच हैं कि कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी को थर्ड पार्टी के रूप में आपको बेच सकती हैं 

फ्रैंचाइज़ी कंपनी कैसे काम करती हैं?

हर कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए कुछ नियम बनाती हैं जिसके ऊपर यह पूरा प्रोसेस चलता हैं हम सब जानतें हैं कि एक व्यक्ति किसी एक ब्रांड या कंपनी को देशभर में नहीं चला सकता हैं ऐसा करने के लिए उसे पुरी टीम के साथ साथ सबको मैनेज करना पड़ता हैं

जो एक साधारण या व्यस्त मनुष्य के लिए बहुत मुश्किल वाला काम हो जाता हैं

Meaning Of Franchise in Hindi? 50 Top Company ( 1 क्लिक में समझें? )

परन्तु, बिज़नस को बढाने के लिए यहाँ फ्रैंचाइज़ी मॉडल काम करता हैं जिसमें कंपनी फ्रैंचाइज़ी लेने वालें मनुष्य से कुछ पैसे फ्रैंचाइज़ी सिक्यूरिटी के रूप में जमा करा लेती हैं जिसके बाद वह प्रोडक्ट में उपयोग होने वाली मशीन से लेकर पूरा बिज़नस सेटअप,

खुद करके देती हैं उसके बाद कंपनी अपना प्रोडक्ट आपको बेचती हैं और आप उसको कंपनी के नाम से अपनी दूकान में बेचते हैं कुछ कंपनी फ्रैंचाइज़ी लेने वाले मनुष्य को अच्छा प्रॉफिट न होने पर रॉयल्टी भी देती हैं

फ्रैंचाइज़ी बिज़नस कैसे चलता हैं?

जब कोई मनुष्य किसी कंपनी के फ्रैंचाइज़ी बिज़नस को लेता हैं तो उसके बिज़नस को चलाने के लिए कंपनी बहुत मदद करती हैं क्योकि उस कंपनी के फ्रैंचाइज़ी लेने से आप उस कंपनी के नाम का उपयोग करने, कस्टमर ग्रोथ तकनीक का उपयोग करने,

उस कंपनी के सर्विस प्रोवाइड करने का पूरा अधिकार रखतें हैं साधारण भाषा में, आप उस कंपनी के नाम का पूरा उपयोग अपने बिज़नस को अच्छा बनाने के लिए करतें हैं क्योकि आपका बिज़नस अच्छा चलने से कंपनी की ग्रोथ होती हैं

फ्रेंचाइजी कैसे लेते हैं?

किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको उसमें कुछ निर्धारित रकम जमा करनी पड़ती हैं यह अलग अलग कंपनी के हिसाब से अलग हो सकती हैं परन्तु, जिस कंपनी की आपको फ्रैंचाइज़ी चाहिए

उसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आप उसके डाक्यूमेंट्स को पढ़कर वहां फ्रैंचाइज़ी के लिए आवेदन कर सकतें है

क्योकि हर वह कंपनी अपनी फ्रैंचाइज़ी के बारे में वेबसाइट पर बताती हैं जो फ्रैंचाइज़ी देती हैं फॉर्म भरने के बाद, टीम आपसे खुद कांटेक्ट करेगी याद रहें अगर फ्रैंचाइज़ी में रॉयल्टी हैं तो यह 2 से 20 प्रतिशत तक हो सकती हैं

अपनी कंपनी हैं? फ्रैंचाइज़ी देना कब शुरू करें?

अक्सर लोग कंपनी शुरू करने के तुरंत बाद फ्रैंचाइज़ी देना शुरू करना चाहतें हैं लेकिन यह किसी बिज़नस की अच्छी शुरुआत के लिए गलत कदम होता हैं क्योकि जब तक आपके प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड मार्केट में ना बढ़ें

तब तक आपको उसकी फ्रैंचाइज़ी नहीं देनी चाहिए जब आपको बिज़नस चलाने की बेहतर समझ नहीं हैं

तो इस स्थिति में बिज़नस की फ्रैंचाइज़ी देना गलत कदम हो सकता है क्योकि बिज़नस में कमी और अच्छी पता होने, बिज़नस के ब्रांड बनने, बिज़नस के अच्छा चलने, बिज़नस को बड़े लेवल पर चलाने के सभी संकेत मिलते हैं

तभी आपके बिज़नस के लिए फ्रैंचाइज़ी शुरू करना एक अच्छा कदम हो सकता हैं

नोट – लोग खुद आपसे फ्रैंचाइज़ी मांगना शुरू करने लगें तभी आपको इसके बारे में अधिक सोचना चाहिए क्योकि आपके प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने के बाद आपका फ्रैंचाइज़ी देना बिज़नस को ऊंचाई तक लेकर जाने का अच्छा रोडमैप होता हैं

फ्रैंचाइज़ी देने का निर्णय लेने के बाद आपको बिज़नस का टोटल प्रॉफिट से लेकर प्रोडक्ट तक सब कुछ अच्छे से देखना होगा जिसके बाद आप उसकी फ्रेंचाइजी फीस को निर्धारित करने का काम करतें हैं

इसी दौरान आपको फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स तैयार करके लोगो को यह बताना शुरू करना होगा कि आप फ्रैंचाइज़ी देने के इच्छुक है ऐसा करने में आप सोशल मीडिया, ऑफिसियल वेबसाइट, न्यूज़पपेर के माध्यम से प्रचार करतें हैं

नोट – इच्छुक लोगो में से आप कुछ सिलेक्टेड लोगो को अपने बुसिनीस की फ्रैंचाइज़ी के लिए चुन सकतें हैं परन्तु, बिज़नस फ्रैंचाइज़ी केवल ऐसे लोगो को देना हैं जो इसे अच्छे से चलाने की स्किल रखतें हो

हाँ, आपको अपने हर फ्रैंचाइज़ी उपयोगकर्ता को बिज़नस चलाने के लिए ट्रेनिंग और सपोर्ट देना चाहिए

नोट – कंपनी फ्रैंचाइज़ी डॉक्यूमेंट को लीगल रूप से तैयार करती हैं हाँ, यह कंपनी की पालिसी और फ्रैंचाइज़ी देने वाले मनुष्य को मिलने वाले अधिकारों से भरा Agreement होता है

फ्रैंचाइज़ी लेते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

फ्रैंचाइज़ी लेते समय आपको कुछ महत्त्वपूर्ण बातों का ध्यान देना चाहिए जिनको हमने नीचे बताया हैं –

  • कंपनी के सभी दावों के आधार को समझने का प्रयास करें
  • कंपनी के द्वारा बनने वाले प्रोडक्ट की स्थिति, क्वालिटी को अच्छे से समझने
  • कंपनी के कस्टमर का नेटवर्क समझने के लिए उसके ऊपर सम्पूर्ण रिसर्च करें
  • फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उससे उसमें कैसे काम करना होगा, प्रोडक्ट कैसे बनेगा, कैसे मिलेगा, कस्टमर तक कैसे पहुचेगा यह सब पता करें
  • फ्रैंचाइज़ी लेने पर दूकान लोकल एरिया में किस जगह खोलनी हैं यह तय करने के लिए आपको उस जगह पर लोगो की चहल पहल और जगह की वैल्यू पर फोकस करना हैं
  • आपको कंपनी के फ्रैंचाइज़ी मिलने के बाद उससे होने वाले प्रॉफिट के बारे में पता करें
  • फ्रैंचाइज़ी लेने पर दूकान खोलने से पहले उसके किरायें को अपने बजट में रखना चाहिए
  • कंपनी के द्वारा बिज़नस सर्विस – प्रोडक्ट की देखरेख को समझने क्योकि यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है कि वह अपनी फ्रैंचाइज़ी देने के बाद बिज़नस की कैसे देखभाल करती हैं
  • कंपनी के प्रोडक्ट की मार्किट में डिमांड और कंपनी की वैल्यू को देखने और समझने का प्रयास करें

टॉप 50 फ्रैंचाइज़ी इन इंडिया ( Top 50 Franchise Company in India? )

कंपनी के हिसाब से फ्रेंचाइजी अलग हो सकती हैं सरकारी फ्रेंचाइजी या प्राइवेट फ्रैंचाइज़ी यह आप इन्टरनेट का उपयोग करके पता कर सकतें हैं परन्तु यहाँ हम केवल टॉप कंपनी के फ्रेंचाइजी को मेंशन करेंगें जिससे आपका लिया फैसला आपको अधिक से अधिक लाभ देना शुरू करें

कंपनी का नाम प्रॉफिट ( प्रतिशत में ) इनफार्मेशन कहाँ मिलेगी कितना एरिया चाहिए OR Investment
Giani’s ( जियानी का ) 20% Or More Go Company’s Official Website 150-300 वर्ग फुट & 12 Lakh
Mahindra First Choice Wheels ( महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ) 30% Or More  Go Company’s Official Website 1000-1500 वर्ग फुट & 50 Lakh
Kalyan Jewellers ( कल्याण ज्वैलर्स ) 20% Or More Go Company’s Official Website 1000-2000 वर्ग फुट & 1 Crore
Pepperfry Studio ( पेपरफ्राई स्टूडियो ) 25% Or More Go Company’s Official Website 400-1200 वर्ग फुट & 10 Lakh
Raymond ( रेमंड ) 20% Or More  Go Company’s Official Website 600 – 1200 वर्ग फुट & 50 Lakh
KFC ( केएफसी ) 8% Or More Go Company’s Official Website 1000-1500 वर्ग फुट % 98 Lakh
Van Heusen ( वान ह्युसेन ) 30% Or More  Go Company’s Official Website 1000-1200 वर्ग फुट & 50 Lakh
G D GOENKA PUBLIC SCHOOL (  जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल ) 10% Or More  Go Company’s Official Website 10000-100000 वर्ग फुट & 20 Lakh
Anytime Fitness ( एनीटाइम फिटनेस ) 40% Or More  Go Company’s Official Website 3500 -5000 वर्ग फुट & 2 Crore
Lakme Salon ( लक्मे सैलून ) 25% Or More Go Company’s Official Website 250 – 300 वर्ग फुट & 50 Lakh
Dr Lal PathLabs ( डॉ लाल पैथलैब्स ) 20% Or More Go Company’s Official Website 1250 – 300 वर्ग फुट & 2 Lakh
Levis Strauss India ( लेविस स्ट्रॉस भारत ) 30% Or More  Go Company’s Official Website 800 – 1000 वर्ग फुट & 50 Lakh
Fabindia ( फैब इंडिया ) 20% Or More Go Company’s Official Website 1000-1500 वर्ग फुट & 50 Lakh
Trackon Couriers ( ट्रैकॉन कूरियर ) 60% Or More  Go Company’s Official Website 100 – 300 वर्ग फुट & 2 Lakh
Louis Philippe ( लुई फ़िलिप ) 30% Or More  Go Company’s Official Website 1000-1200 वर्ग फुट & 1 Crore
Hero MotoCorp ( हीरो मोटोकॉर्प ) 10% Or More Go Company’s Official Website 2000-4000 वर्ग फुट & 50 Lakh
AMUL ( अमूल ) 50% Or More Go Company’s Official Website 100-150 वर्ग फुट & 1.5 Lakh
B2kart ( B2कार्ट ) 20% Or More  Go Company’s Official Website 1500-2000 वर्ग फुट & 30 Lakh
Jockey ( जॉकी ) 25% Or More Go Company’s Official Website 1000-1200 वर्ग फुट & 45 Lakh
Liberty Shoes ( लिबर्टी जूते ) 30% Or More  Go Company’s Official Website 500 – 1000 वर्ग फुट & 30 Lakh
Angel Broking Pvt Ltd ( एंजेल ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड ) 30% Or More Go Company’s Official Website 100 – 2000 वर्ग फुट & 2 Lakh
The Man Company ( द मैन कंपनी ) 45% Or More  Go Company’s Official Website 50 – 200 वर्ग फुट & 20 lakh
Kake Di Hatti ( काके दी हट्टी ) 20% Or More Go Company’s Official Website 1000-2000 वर्ग फुट & 43 Lakh
Jaya Consultancy ( जया कंसल्टेंसी ) 20% Or More  Go Company’s Official Website 6000 – 6500 वर्ग फुट & 5 Crore
Bata ( बाटा ) 42% Or More  Go Company’s Official Website 1000-1200 वर्ग फुट & 50 Lakh
Haldiram Bhujiawala (Prabhuji) – हल्दीराम भुजियावाला (प्रभुजी) 35% Or More  Go Company’s Official Website 400 -2000 वर्ग फुट & 2 Crore
Jung Bahadur kachori wala ( जंग बहादुर कचोरी वाला ) 50% Or More  Go Company’s Official Website 200-500 वर्ग फुट & 30 Lakh
Yum Sandwich Cafe ( यम सैंडविच कैफे ) 50% Or More Go Company’s Official Website 100 – 500 वर्ग फुट & 10 Lakh
Burger Farm ( बर्गर फार्म ) 15% Or More Go Company’s Official Website 500 – 900 वर्ग फुट & 1 Crore
Hotel Highway King ( होटल हाइवे किंग ) 80% Or More  Go Company’s Official Website 10000-12000 वर्ग फुट & 5 Crore
McDonald’s ( मैकडॉनल्ड्स ) 36% Or More Go Company’s Official Website 1500 – 4000 वर्ग फुट & 25 Lakh
Bikaner Express ( बीकानेर एक्सप्रेस ) 7% Commission More  Go Company’s Official Website 2000 – 3000 वर्ग फुट & 2 Crore
22nd Parallel 40% Or More  Go Company’s Official Website 500 – 2000 वर्ग फुट & 50 Lakh
Mocha Cafe & Bar ( मोचा कैफे और बार ) 50% Or More   Go Company’s Official Website 1000-2500 वर्ग फुट & 1 Crore
Namaste Punjab ( नमस्ते पंजाब ) 40% Or More Go Company’s Official Website 2000 – 2200 वर्ग फुट & 1 Crore
Jawed Habib Hair & Beauty ( जावेद हबीब बाल एवं सौंदर्य ) 20% Or More Go Company’s Official Website 500 – 1500 वर्ग फुट & 25 Lakh
Amritsar Haveli group ( अमृतसर हवेली समूह ) 35% Or More  Go Company’s Official Website 2000 – 6000 वर्ग फुट & 50 Lakh
Meat & Eat Family Restaurant ( मीट एंड ईट फ़ैमिली रेस्तरां ) 50% Or More Go Company’s Official Website 200 – 800 वर्ग फुट & 20 Lakh
Nazeer Foods ( नजीर फूड्स ) 70% Or More  Go Company’s Official Website 1200-1500 वर्ग फुट & 50 Lakh
FirstCry ( फर्स्टक्राई ) 20% Or More Go Company’s Official Website 1200 – 2500 वर्ग फुट & 20 Lakh
B&C HOSPITALITY  ( बी एंड सी हॉस्पिटैलिटी ) 50% Or More  Go Company’s Official Website 3000 वर्ग फुट & 2 Crore
Kidzee ( किड्जी ) 25% Or More Go Company’s Official Website 2000 – 3000 वर्ग फुट & 12 Lakh
Lenskart  ( लेंसकार्ट ) 30% Or More Go Company’s Official Website 300 – 500 वर्ग फुट & 20 Lakh
Relaxo Footwears ( रिलैक्सो जूते ) 35% Or More  Go Company’s Official Website 1000-1200 वर्ग फुट & 20 Lakh
Kathi Junction ( काठी जंक्शन ) 20% Or More Go Company’s Official Website 100-200 वर्ग फुट & 15 Lakh
Metro Brands Ltd (Walkway) 20% Or More –  Go Company’s Official Website 1000-1200 वर्ग फुट & 30 Lakh
Baggit India ( बैगिट इंडिया ) 35% Or More  Go Company’s Official Website 100-250 वर्ग फुट & 20 Lakh
Tumbledry ( टम्बल ड्राई ) 50% Or More Go Company’s Official Website 200 – 300 वर्ग फुट & 18 Lakh
Domino’s ( डोमिनोज़ ) 8% Or More Go Company’s Official Website 1500 – 2000 वर्ग फुट & 30 Lakh

 

फ्रैंचाइज़ी से सम्बंधित कुछ अन्य शब्द

  • फ्रैंचाइज़ी फीस – फ्रेंचाइजी शुल्क
  • फ्रैंचाइज़ी अग्रीमेंट – फ्रैंचाइज़ी समझौता
  • फ्रैंचाइज़ी कॉन्ट्रैक्ट – फ्रैंचाइज़ी सत्यापन पत्र
  • फ्रैंचाइज़ी एरिया – फ्रेंचाइजी क्षेत्र
  • फ्रैंचाइज़ी Expiration – फ्रेंचाइजी की समाप्ति
  • फ्रैंचाइज़ी बिल – फ्रैंचाइज़ी के बिल
  • फ्रैंचाइज़ी सिस्टम – फ्रैंचाइज़ी प्रणाली
  • फ्रैंचाइज़ी टैक्सेज – फ्रेंचाइजी कर
  • फ्रैंचाइज़ी राइट्स – फ्रैंचाइज़ी के अधिकार
  • फ्रैंचाइज़ी ग्रांटेड – फ्रैंचाइज़ी प्रदान किया गया

Read More Articles: – 

FAQ

किस प्रकार की फ्रेंचाइजी सबसे अच्छी हैं?

फ्रेंचाइजी लेने से पहले आपको उसके बारे में सबकुछ पता होना सबसे जरुरी होता हैं परन्तु, व्यवसाय प्रारूप फ्रैंचाइज़ी आपके लिए बेहतर हो सकती हैं क्योकि इसमें ब्रांड स्वतंत्र रूप से अपनी फ्रैंचाइज़ी लेने वाले मनुष्य को प्रोडक्ट,

सर्विस, सेल्स तकनीक आदि का उपयोग करने का अधिकार स्वतंत्र रूप से देती हैं इसमें खाने से सम्बंधित फ्रैंचाइज़ी बहुत ख़ास है

कौन सी फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पैसा कमाती हैं?

जिस कंपनी का ब्रांड मजबूत और पिछला रिकॉर्ड सफलता के बारे में अच्छे से बताता हैं उस कंपनी का फ्रैंचाइज़ी बिज़नस अच्छा होता हैं इस स्थिति में आप उस कंपनी या उसके प्रोडक्ट और सर्विस पर कस्टमर के ट्रस्ट को अधिक महत्त्व देतें हुए देखना पसंद करतें हैं

फ्रैंचाइज़ी शुरू करने में कितना खर्चा आता हैं?

किसी कंपनी की फ्रेंचाइजी शुरू करने पर आने वाला खर्चा उस कंपनी की वैल्यू और अन्य चीजों पर निर्भर करता हैं यह सभी कंपनी के लिए कम ज्यादा हो सकता हैं परन्तु, सभी कंपनी के लिए इसका कोई अनुमान नहीं लगाया जा सकता हैं क्योकि इसकी कोई सीमा नहीं होती हैं

फ्रैंचाइज़ी के लिए ब्रांड से कैसे संपर्क करें?

फ्रैंचाइज़ी के लिए किसी भी ब्रांड से उसके ऑफिसियल वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में खोलकर संपर्क किया जा सकता हैं क्योकि लगभग हर वेबसाइट अपनी फ्रैंचाइज़ी तकनीक और डाक्यूमेंट्स को वेबसाइट पर बताती हैं

इसके साथ साथ वहां आपको फ्रैंचाइज़ी के लिए Apply करने का फॉर्म भी मिल जाता हैं जिसको भरने के बाद कंपनी खुद आपसे कांटेक्ट करती हैं

निष्कर्ष

लाइफ में किसी कंपनी के फ्रैंचाइज़ी लेने से सम्बंधित महत्वपूर्ण इनफार्मेशन को इस लेख में शेयर करतें हुए फ्रैंचाइज़ी बिज़नस, फ्रैंचाइज़ी के लाभ और सावधानियाँ, कुछ अच्छी फ्रैंचाइज़ी कंपनी के नाम आदि टॉपिक पर इनफार्मेशन दिया गया हैं 

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

Spread the love

4 thoughts on “Meaning Of Franchise in Hindi? 50 Top Company ( 2025 ) 1 क्लिक Best Guide”

    • मनीष जी आप अपने बिज़नस में अधिक ऊँचाइयों को प्राप्त करें और हमारे मंच पर आते रहे

      Reply

Leave a Comment