अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

America Samvidhan Kab Lagu Hua: – अमेरिकी संविधान क्या है? वर्तमान समय में अमेरिका दुनिया में सबसे शक्तिशाली सुपरपॉवर हैं व्यापार, अर्थव्यवस्था, हथियारों से लेकर अंतरिक्ष तक अमेरिका को हमेशा नंबर वन स्थान मिलता हैं

ऐसी स्थिति में एक राजनीतिक विज्ञान पढने वाले स्टूडेंट के लिए अमेरिकी संविधान सभा का निर्माण सहित अमेरिका का संविधान कब लागू हुआ ( America Ka Samvidhan Kab Lagu Hua ), अमेरिका का संविधान कब बना इत्यादि पढ़ना जरुरी हो जाता हैं

एग्जाम के उद्देश्य को ध्यान में रखा जाए तब हमें कुछ इस तरह के प्रश्न देखने को मिल जातें हैं

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

  • अमेरिकी सीनेट विश्व का सर्वाधिक शक्तिशाली द्वितीय सदन है प्रकाश डालिए?
  • अमेरिकी राष्ट्रपति की शक्तियों का उल्लेख कीजिए एंव अमेरिकी मंत्रिमंडल ( कैबिनेट ) की विशेषताएँ बताते हुए अमेरिकी कांग्रेस की शक्ति पर प्रकाश डालिए?
  • अमेरिका के राष्ट्रपति की शक्तियों का वर्णन कीजिए?
  • सीनेट विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली द्वितीय सदन है विवेचना कीजिए

इसीलिए अमेरिकी संविधान का निर्माण समझना बहुत महत्वपूर्ण हैं सर्वप्रथम हम अमेरिका का संविधान क्या होता है? ( Samvidhan Kya Hai in Hindi ) पर चर्चा करेंगें 

अमेरिकी संविधान क्या है PDF? अमेरिका संविधान कब लागू हुआ? अमेरिका का संविधान किसने लिखा? – America Samvidhan Kab Lagu Hua – USA in Hindi.

Table of Contents

जब वर्ष 1775 में सेना का कमांडर इन चीफ जॉर्ज वांशिगटन को बनाया गया तथा फिलाडेल्फिया में ब्रिटेन ( ब्रिटिश ) के 13 उपनिवेश इकट्ठा हुए तब से अमेरिका का विकास माना जाता हैं

उस दौरान इन 13 उपनिवेशों ( Colonies ) को फ्रांस ने मदद देने का प्रॉमिस ( वादा ) किया इसीलिए उन्होंने ब्रिटेन के खिलाफ युद्ध का ऐलान कर दिया परिणाम के फलस्वरूप वर्ष 1776 में 4 जुलाई के दिन अमेरिका के स्वतंत्र होने की घोषणा की है

उस समय ब्रिटेन के द्वारा अमेरिका को अभी तक मान्यता नहीं दी गई थी परन्तु वर्ष 1776 में 4 जुलाई के दिन प्रकाशित हुई स्वतंत्रता की घोषणा में यह लिखा गया था कि उपनिवेश ( Colonies ) स्वतंत्र और स्वतंत्र राज्य हैं

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

वर्ष 1776 में लगभग 11 जुलाई के दिन संविधान के कुछ अनुच्छेदों का एक Draft एक समिति ने तैयार किया जिसके अनुच्छेदों को कांग्रेस के द्वारा वर्ष 1777 में 15 नवम्बर को अनुमत ( Approved ) किया गया

इस दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका का नाम इन सभी राज्यों के समूह ( संघ ) को दिया जिससे इन सभी राज्यों को स्वतंत्रता और संप्रभुता प्राप्त हुई उस समय करने लगाने का अधिकार कांग्रेस के पास न होने के कारण,

वित्तीय संकट का सामना जल्द केन्द्रीय व्यवस्था को करना पड़ा संघीय इकाइयों के नागरिकों ( लोगो ) के लिए कांग्रेस के पास डायरेक्ट ( सीधा ) कानून बनाने का अधिकार नहीं थाउस समय संशोधन का प्रस्ताव करने का अधिकार ( Rights )

कांग्रेस को दिया गया था परन्तु उन्हें हर राज्य की विधायिका से संपुष्टि ( Confirmation ) की जरुरत थी और यह एक कठिन कार्य था परन्तु अमेरिका और ब्रिटेन में लगभग 8 वर्षों के युद्ध के बाद वर्ष 1783 में उपनिवेशों ( Colonies ) को वर्साय की संधि के द्वारा,

स्वतंत्र राज्यों के रूप में मान्यता दी थी जिसके बाद संघ ( अमेरिका ) की शक्तियों के विस्तार के लिए अन्नापोलिस ( शहर ) में वर्ष 1786 में सितम्बर के महीने में एक सम्मेलन को आयोजित कर दिया जिसमे सिर्फ पांच राज्यों ने भाग लिया

उसके बाद एक प्रतिनिधि ( अलेक्जेंडर मिल्टन ) कांग्रेस से संविधान के अनुच्छेदों में संशोधन के लिए एक सम्मेलन में समस्त राज्यों के प्रतिनिधियों को बुलाने के लिए कहा फिर फिलाडेल्फिया के पेंसिल्वेनिया स्टेट हाउस,

( वर्तमान का इंडिपेंडेंस हॉल – यहाँ 11 वर्ष पहले स्वतंत्रा घोषणा हुई ) में वर्ष 1787 में 25 मई के दिन संवैधानिक सम्मेलन को शुरू किया गया जिसमे लगभग 55 प्रतिनिधि मौजूद थें

इन 55 प्रतिनिधियों में सभी 13 उपनिवेशों या राज्यों ( रोड आइलैंड को छोड़कर ) का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधि थें उस दौरान रोड आइलैंड का प्रतिनिधि इसीलिए सम्मेलन में शामिल नहीं था

क्योकि वह यह नहीं चाहता था कि उसके आर्थिक कारोबार में एक शक्तिशाली केंद्र सरकार हस्तक्षेप करें.

इस सम्मेलन का अध्यक्ष सबकी सहमति से जॉर्ज वांशिगटन ( राष्ट्रीय नायक – अमेरिकी क्रांति के समय महाद्वीपों को जीत दिलाने के लिए ) को चुना गया लगभग 16 सप्ताह तक हुई गरमागरम चर्चा के परिणामस्वरूप,

वर्ष 1787 में 17 सितम्बर के दिन संविधान का अंतिम Draft ( लगभग 4200 शब्दों वाला ) सम्मेलन की पांच सदस्यीय शैली समिति ने तैयार किया संविधान के इस अंतिम ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर करने वाले प्रथम व्यक्ति जॉर्ज वांशिगटन थें

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

उस सम्मेलन में उपस्थित 55 प्रतिनिधियों में, 39 प्रतिनिधियों ने उस अंतिम ड्राफ्ट पर हस्ताक्षर किया, तीन प्रतिनिधियों ने मना कर दिया तथा कुछ फिलाडेल्फिया को पहले ही छोड़ दिए थें उस दौरान इस संविधान को कानून ( लॉ ) बनाने के लिए,

उन 13 राज्यों में से कुल 9 राज्यों के द्वारा अनुमत ( Approved ) किया जाना जरुरी था फिर सहमति बन गई कि वर्ष 1789 में 4 मार्च के दिन से अमरीकी संविधान के अनुसार सरकार शुरू होगी

उस समय अमेरिका का प्रथम ( पहला ) राष्ट्रपति वर्ष 1789 में 30 अप्रैल के दिन जॉर्ज वांशिगटन को बनाया गया उस दिन प्रथम राष्ट्रपति पद के लिए जॉर्ज वांशिगटन का शपथग्रहण किया गया

यूएस किसे कहतें हैं? ( US Kise Kahate Hain ) United States in Hindi – United State Kise Kahate Hain. America in Hindi – United States of America in Hindi.

वर्तमान समय पर यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका को यूएस कहा जाता हैं हम सब जानतें है कि वर्तमान में अमेरिका का नाम सुपरपॉवर की सूची में प्रथम नंबर पर दिखता हैं यह भारत से लगभग 13568 किलोंमीटर दूर स्थित हैं

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

यह कहा जा सकता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश तथा यूरोप से 3 गुना बड़ा देश हैं संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे बड़ा स्टेट अलास्का ( Alaska ) हैं

आधिकारिक नाम –  संयुक्त राज्य अमेरिका ( यूनाइटेड स्टेट – यूएस या अमेरिका )
यूएसए की राजधानी ( अमेरिका की राजधानी ) – वॉशिंगटन डी॰ सी॰( Washington DC )
क्षेत्रफल – 9.83 मिलियन वर्ग किलोमीटर (3,796,740 वर्ग मील) तुलना – भारत 3.2 मिलियन वर्ग किमी ) जिसमें 7 प्रतिशत जल क्षेत्र हैं
धर्म – ईसाई धर्म ( लगभग 67 प्रतिशत ), यहूदी धर्म ( लगभग 2 प्रतिशत ), अधार्मिकता धर्म ( लगभग 22 प्रतिशत ) तथा अन्य धर्म ( लगभग 6 प्रतिशत ).
अर्थव्यवस्था – 
  • जीडीपी 29.72 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर – विश्व में 2वीं सबसे बड़ी जीडीपी ( तुलना – भारत लगभग 2.72 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर )
  • जीडीपी/व्यक्ति लगभग 86601 अमेरिकी डॉलर – 8वां सबसे अमीर देश ( तुलना – भारत 2000 अमेरिकी डॉलर )
  • निर्यात ( Export ) लगभग 2.1 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर ( 2वां सबसे बड़ा निर्यात देश ) एंव आयत ( Import ) 3.37 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर ( वर्ष 2022 का डाटा )
भूगोल – यह उत्तरी अमेरिका में है
यूनाइटेड स्टेट्स ( यूएस ) में शामिल – 50 राज्य, पांच प्रमुख स्व-शासित क्षेत्र, एक संघीय जिला ( वाशिंगटन डी.सी. ), और विभिन्न अधिनस्थ क्षेत्र जैसे – अमरीकी वर्जिन द्वीप.
  6000 से अधिक द्वीपों का एक समूह, जिसमे ग्रेट ब्रिटेन सबसे बड़ा है
पापुलेशन या जनसंख्या – लगभग 342 मिलियन ( तुलना – भारत जनसंख्या लगभग 1300 मिलियन )
राजनीतिक प्रणाली ( व्यवस्था ) – राष्ट्रपति प्रणाली, संघ, संवैधानिक गणतंत्र, संघीय गणतंत्र
अंतर्राष्ट्रीय संगठन का हिस्सा – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, विश्व व्यापार संगठन.
मुद्रा ( पैसा ) – US ( $ ) डॉलर – USD ( अमेरिकी डॉलर )

 

अमेरिका का संविधान की विशेषता ( Constitution of The United States PDF – Constitution in Hindi ) Meaning of Constitution in Hindi – Main Features.

अमेरिका के संविधान की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएँ इस प्रकार हैं जिनको नीचे बताया गया है –

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

राज्य का अलग संविधान – अमेरिका में हर राज्य के पास अपना अलग-अलग संविधान होता हैं मतलब संघीय सरकार की शक्तियों तथा संरचना से सम्बंधित संविधान संघीय संविधान होता हैं

तथा राज्य सरकार की शक्तियों तथा संगठन से सम्बंधित संविधान राज्यों का संविधान का होता हैं परन्तु संयुक्त राज्य अमेरिका के हर राज्य में गणतांत्रिक सरकार प्रदान करना तथा राज्य का संविधान, संघीय संविधान के अनुरूप होना जरुरी होता हैं

प्रस्तावना – अमेरिकी संविधान के द्वारा लोकप्रिय संप्रभुता के सिद्धांत को प्रस्तावना में दर्शाया जाता हैं उस प्रस्तावना में उद्देश्य कुछ इस प्रकार व्यक्ति किया गया है कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के लोग, न्याय स्थापित करने,

समान्य रक्षा के लिए प्रावधान करने, अपने और भावी पीढ़ियों के लिए स्वतंत्रता के आशीर्वाद को सुरक्षित करने, अधिक परिपूर्ण संघ ( राज्य ) बनने, शान्ति सुनिश्चित करने तथा सामान्य कल्याण को बढ़ावा देने के लिए,

संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए इस संविधान को स्थापित करतें है और बनाये रखते हैं 

न्यायिक सर्वोच्चता – सरकार के अन्य अंगों पर, न्यायपालिका को संयुक्त राज्य अमेरिका में सर्वोच्चता ( सबसे ऊपर स्थान ) प्रदान की गई हैं क्योकि संयुक्त राज्य अमेरिका में राज्यों तथा केंद्र के बीच,

उत्पन्न विवादों को सुलझाने का कार्य न्यायपालिका के द्वारा किया जाता है तथा यह ( न्यायपालिका ) संविधान की व्याख्या तथा संरक्षण करने का कार्य भी करती हैं

लिखित संविधान – अमेरिका का संविधान संक्षिप्त या छोटा लिखित संविधान हैं जिसमें सात अनुच्छेद तथा प्रस्तावना शामिल हैं हमें यह पता होना चाहिए कि अमेरिका के संविधान में अबतक सिर्फ 27 संशोधन हुए हैं

सिर्फ बुनियादी मुद्दों को विनियमित करने के उद्देश्य के लिए अमेरिकी संविधान को संक्षिप्त या छोटा रखा गया और विवरणों तथा नियमित मामलों को प्रवर्तन के लिए छोड़ा गया था जिससे अमेरिका का संविधान बदलती परिस्थितियों की जरूरतों से निपट सकें

न्यायिक समीक्षा – संयुक्त राज्य अमेरिका में कांग्रेस के द्वारा पारित ( बनाए ) गए विधेयकों तथा राष्ट्रपति के द्वारा की गई संधियों को स्वीकार न करने का अधिकार न्यायपालिका को होता हैं परन्तु वह अमेरिकी संविधान के विरुद्ध होनी चाहिए

कठोरता – क्योकि अमेरिकी संविधान को बहुत अधिक लम्बी और कठिन प्रक्रिया के माध्यम से संशोधित कर सकतें है इसीलिए यह एक कठोर संविधान होता हैं

संशोधन के प्रस्ताव को पास करने के लिए कांग्रेस के दोनों सदनों से अलग-अलग 2/3 बहुमत से तथा 3/4 राज्य विधानसभाओं के द्वारा संपुष्टि ( Confirmation ) की जरुरत पड़ती हैं

महाभियोग – संयुक्त राज्य अमेरिका में रिश्वतखोरी, राजद्रोह या अन्य गंभीर तथा दुष्कर्मों का आरोप, किसी सार्वजानिक अधिकारी या राजनीतिक पद पर बैठे व्यक्तियों को हटाया जा सकता हैं

महाभियोग के बिल पर मतदान करके प्रतिनिधि सभा कदाचार ( Malpractice ) के आरोप लगाती हैं सीनेट में आरोपी अधिकारी के ऊपर मुकदमा चालाया जाता है जहाँ मुकदमें की अध्यक्षता, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश करतें हैं

संघवाद – अमेरिका लगभग 50 राज्यों ( यूनिट ) का संघ हैं तथा अमेरिकी संविधान शक्तियाँ केंद्र को प्रदान करता हैं तथा संघीय इकाइयों ( राज्यों या यूनिट ) के द्वारा शेष शक्तियों का प्रयोग किया जाना छोड़ता हैं

जिसके परिणाम के अनुसार, एक प्रभावी केन्द्रीय सरकार के साथ साथ क्षेत्रीय सरकार भी सुरक्षित हैं

दोहरी नागरिकता – संयुक्त राज्य अमेरिका में हर नागरिक को देश तथा राज्य की अलग अलग नागरिकता दी जाती हैं मतलब एक अमेरिकी नागरिक को उसके राज्य ( अमेरिका के राज्य ) तथा देश ( अमेरिका ) की अलग-अलग नागरिकता मिलती हैं

संविधान की सर्वोच्चता – अमेरिका में संविधान के अनुच्छेद 6 के मुताबिक़ “सविधान देश का सर्वोच्च कानून होगा” 

मतलब अमेरिका देश के अन्य समस्त ( सभी ) कानून संविधान के अनुरूप होना जरुरी है अन्यथा अगर कोई कानून अमरीकी संविधान के अनुरूप नहीं हैं तब सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court ) उस कानून को अमान्य घोषित कर सकता हैं

अभिसमय ( सम्मेलन ) – अन्य देशों के संविधान की तरह संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान में भी अभिसमयों या सम्मेलनों ने अपना स्थान बनाया हैं तथा अमेरिका के संविधान के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं

जिसमें मंत्रिमंडल, सीनेटरियल शिष्टाचार, राजनीतिक दलों का अस्तित्व, कांग्रेस की शक्तियाँ इत्यादि शामिल है

राष्ट्रपति शासन प्रणाली – यह पुरे विश्व में सबसे सफल तथा पुरानी राष्ट्रपति शासन प्रणाली हैं राष्ट्रपति के पद की कुछ विशेषताएँ इस प्रकार हैं – 

  • वास्तविक ( रियल ) कार्यकारी प्रमुख राष्ट्रपति होता हैं
  • राष्ट्रपति ( कार्यकारी ) का एक निश्चित कार्यकाल होता हैं
  • कांग्रेस का कार्यकाल निश्चित होता हैं
  • कार्यकारी और विधायिका के बीच अलगाव
  • कैबिनेट के सभी सदस्य राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होतें हैं

अधिकार विधेयक – वर्तमान में अमेरिकी नागरिकों को कई तरह की आजादी एंव समानता प्राप्त हैं क्योकि विश्व में अमेरिका पहला ऐसा देश हैं जिसने नागरिकों के अधिकारों को Constitution.Us में शामिल किया था

प्रथम 10 संशोधनों के माध्यम से संविधान में अमेरिकी नागरिकों के अधिकारों को शामिल किया गया था

शक्तियों का पृथक्करण – अमेरिकी संविधान के अनुसार अमेरिकी सरकार के तीनों अंग एक-दुसरे से अलग हैं क्योकि अमेरिका के संविधान का अनुच्छेद 1, अनुच्छेद 2 तथा अनुच्छेद 3 क्रमश: कांग्रेस को विधायी शक्ति,

राष्ट्रपति को कार्यकारी शक्ति तथा न्यायपालिका को न्यायिक शक्ति प्रदान करता हैं

द्वि-कक्षीय विधानमंडल – अमेरिकी संघीय विधानमंडल में दो सदन हैं निचला सदन तथा सदन सीनेट, अमेरिका का सदन सीनेट संघीय राज्यों का प्रतिनिधित्व करता हैं तथा अमेरिका का निचला सदन, संसद का सदन होता हैं

यह जनता का प्रतिनिधित्व करने वालें प्रतिनिधि के लिए होता हैं

नियंत्रण और संतुलन का सिद्धांत – अमेरिका का संविधान संतुलन और नियंत्रण के सिद्धांत को अपनाता हैं ऐसा करके अमेरिकी संविधान के द्वारा यह देखा जाता है कि अमेरिकी सरकार का कोई भी अंग निरंकुश ( अत्याचारी ) न बन जाए

अमेरिका में कौन सी कार्यपालिका है? अमेरिका का राष्ट्रपति कौन है? ( American Constitution PDF – United States Constitution PDF ) Executive (President).

संयुक्त राज्य अमेरिका में कार्यपालिका की समस्य शक्तियाँ अमेरिकी राष्ट्रपति के पास होती हैं संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति सरकार का प्रमुख तथा अमेरिका का निर्वाचत राष्ट्राध्यक्ष होता हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति को सशस्त्र बलों का कमांडर इन चीफ ( Commander in Chief ) कहा जा सकता हैं यह कार्यकारी (कार्यपालिका ) शाखा का नेतृत्व करता हैं अमेरिकी संविधान के मुताबिक़,

अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम ( कम से कम ) आयु 35 वर्ष होना, जन्मजात नागरिक ( संयुक्त राज्य अमेरिका ) होना तथा संयुक्त राज्य अमेरिका का निवासी लगभग 14 वर्षों से होना आवश्यक होता हैं

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अप्रत्यक्ष चुनाव होता हैं जिसमें इन पाँच स्टेप्स का उपयोग होता हैं –

  1. प्राइमरी और कॉकस ( Primaries and Caucuses )
  2. राष्ट्रीय सम्मेलन ( National Conventions )
  3. चुनाव प्रचार ( Election Campaigning )
  4. आम चुनाव ( General Election )
  5. निर्वाचक मंडल ( Electoral College )

प्राइमरी और कॉकस ( Primaries and Caucuses )

संयुक्त राज्य अमेरिका में चुनाव प्रक्रिया के दौरान, राजनीतिक दल, प्रतिनिधियों का चयन आम चुनाव के लिए प्राइमरी और कॉकस ( मेथड ) का उपयोग करते है यहाँ प्राथमिक से मतलब, संयुक्त राज्य अमेरिका में एक राज्य-स्तरीय चुनाव से होता हैं

क्योकि यहाँ सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधियों के लिए, पार्टी ( राजनीतिक दल ) के सदस्य मतदान करते है यहाँ चुने जाने वाला प्रतिनिधि आम चुनाव में, उस राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व करता हैं

परन्तु कॉकस से मतलब संयुक्त राज्य अमेरिका में एक स्थानीय बैठक से होता हैं

जिसमें किसी कस्बें या शहर में अपने पसंदीदा पार्टी के उम्मीदवार को, एक राजनीतिक दल के पंजीकृत सदस्य वोट देतें हैं तथा अन्य पार्टी के व्यवसाय का संचालन करने के लिए विशेष रूप से इकट्ठा होते है

राष्ट्रीय सम्मेलन ( National Conventions )

एक राष्ट्रीय सम्मेलन संयुक्त राज्य अमेरिका में आयोजित किया जाता हैं जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए जनता के सामने किसी पार्टी ( राजनीतिक दल ) के नामांकन की औपचारिक घोषणा की जाती हैं उस सम्मेलन के दौरान,

पार्टी ( राजनीतिक दल ) के उम्मीदवार के लिए निर्वाचित प्रतिनिधि अपना वोट डालतें हैं जिसके बाद पार्टी ( राजनीतिक दल ) का नामांकन अत्यधिक प्रतिनिधियों वालें उम्मीदवार को मिलता है

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

इस सम्मलेन के समाप्त होने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका में, आम चुनाव प्रक्रिया ( प्रोसेस ) शुरू होती हैं 

चुनाव प्रचार ( Election Campaigning )

अमेरिकी राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवार पूरे देश ( अमेरिका ) में यात्रा करके, अपनी योजनाएँ एंव विचार आम जनता को रैलियाँ, बहसें और विज्ञापन इत्यादि के माध्यम से समझाता हैं

इस दौरान उम्मीदवार, संभावित मतदाताओं का समर्थन ( सपोर्ट ) जीतने का प्रयास करतें हैं

आम चुनाव ( General Election )

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति एंव उपराष्ट्रपति के लिए देशभर ( अमेरिका ) के हर राज्य में लोग वोट करते है उस दौरान लोग अपना वोट डालते समय, एक समूह के लिए वोट करतें हैं जिसको इलेक्टर कहते हैं

अधिकृत संवैधानिक सदस्यों के लिए राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्येक राज्य और डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया के मतदाता मतदान करतें हैं अमेरिका में निर्वाचक मंडल का निर्माण, इन मतदाताओं से होता हैं

इस दौरान मतदाता, जिस राष्ट्रपति उम्मीदवार का समर्थन करतें हैं उसका समर्थन करने के लिए राज्यो द्वारा नियुक्त एक निर्वाचक ( निर्वाचक मंडल का सदस्य ) प्रतिबद्ध होता हैं

संयुक्त राज्य अमेरिका में कई बार ऐसा देखा गया है कि लोकप्रिय वोट जीतने वाला उम्मीदवार चुनाव हार जाता हैं क्योकि किसी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए 270 से अधिक इलेक्टोरल वोट प्राप्त होना जरुरी होता हैं

इसीलिए अगर अमेरिका में अधिकतर लोग किसी उम्मीदवार को वोट दे रहे हैं तब इसका सीधा मतलब यह नहीं होता है कि वह उम्मीदवार, अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव जीत जाएगा

निर्वाचक मंडल ( Electoral College )

संयुक्त राज्य अमेरिका में इलेक्टोरल कॉलेज नामक संस्था के द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है अमेरिका के प्रत्येक राज्य को एक निश्चित संख्या निर्वाचक मिलते हैं क्योकि राजधानी वाशिंगटन डीसी तथा 50 अमेरिकी राज्यों में,

प्रत्येक के अंदर एक निश्चित संख्या में निर्वाचक पाए जातें हैं यह प्रत्येक राज्य की जनसंख्या पर निर्भर करते हैं उदहारण के लिए, कैलिफोर्निया ( संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य हैं ) में लगभग 9.38 मिलियन से अधिक जनसंख्या हैं

यही कारण हैं कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पास 55 इलेक्टोरल वोट हैं उसी तरह मोंटाना ( संयुक्त राज्य अमेरिका का सबसे कम जनसंख्या तथा भौगोलिक रूप में सबसे बड़ा राज्य हैं ) राज्य के पास में कुल 3 निर्वाचक है

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

इसीलिए संयुक्त राज्य अमेरिका के मेन तथा नेब्रास्का को छोड़कर, अन्य किसी भी राज्य में, जब किसी उम्मीदवार को सबसे अधिक वोट मिलती हैं तब उस अत्यधिक वोट मिलने वाले उम्मीदवार को,

उस राज्य के निर्वाचक मंडल के वोटो का पूरा कोटा प्राप्त होता हैं इन आम चुनाव को जीतने के बाद प्रत्येक निर्वाचक के द्वारा एक चुनावी वोट डाला जाता है क्योकि संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 538 इलेक्टोरल वोट हैं

इसीलिए 270 से अधिक वोट जिस उम्मीदवार को मिलती हैं वह चुनाव जीतकर अमेरिका का राष्ट्रपति बन जाता हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति की शक्तियां और कार्य – राष्ट्रपति के कार्य एवं शक्तियां PDF – अमेरिका का संविधान PDF. Constitution Hindi – Samvidhan in Hindi. 

दुनिया का सबसे शक्तिशाली निर्वाचक एक राष्ट्रपति होता है इसीलिए राष्ट्रपति के पास कार्यपालिका के प्रमुख के रूप में बहुत अधिक शक्तियाँ होती हैं संयुक्त राज्य अमेरिका संविधान के अनुच्छेद II, खंड 1 के मुताबिक़,

संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति में कार्यकारी शक्तियाँ निहित होंगी वह अपना पद 4 वर्ष की अवधि के दौरान घारण करेगा

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

न्यायिक शक्तियाँ – संघीय न्यायाधीशों को सीनेट की स्वीकृति से नियुक्त करने का अधिकार अमेरिका के राष्ट्रपति के पास होता हैं तथा अमेरिका का राष्ट्रपति महाभियोग के माध्यम से दी गई सजाओं को छोड़कर क्षमादान में छूट दे सकता है

मतलब यह कहा जा सकता है कि जब कोई व्यक्ति राज्य कानूनों के विरुद्ध नहीं बल्कि संघीय कानूनों के विरुद्ध अपराध करता हैं तब अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा, उसको क्षमादान दिया जा सकता है

कार्यकारी शक्तियाँ – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को विभिन्न कार्यकारी शक्तियाँ प्राप्त होती हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया है – 

रक्षा में भूमिका – एक अमेरिकी राष्ट्रपति की रक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं यह अमेरिकी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर इन चीफ होते हैं संयुक्त राज्य अमेरिका के उच्च अधिकारियों की नियुक्ति करने एंव,

सैन्य अधिकारियों को सीनेट की सहमति के साथ नियुक्त करने व हटाने का अधिकार प्राप्त होता हैं अमेरिका का राष्ट्रपति रक्षा से सम्बंधित नियम और विनियम कांग्रेस के कृत्यों के निष्पादन के लिए बना सकता हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त होता है कि वह अमेरिकी सेना, दुनिया के किसी भी हिस्से में भेज सकता हैं हाँ, अमेरिका में राष्ट्रपति युद्ध की घोषणा कांग्रेस की सहमति के बिना नहीं कर सकता हैं

लेकिन उसको आक्रमण या युद्ध के समय यह तय करने का अधिकार होता है कि एच-बम कहाँ और कब गिराया जाना चाहिए?

कानून का प्रवर्तन – संघीय कानूनों तथा संविधान को लागू करने का कार्य राष्ट्रपति का होता हैं क्योकि अमेरिका का राष्ट्रपति संघीय प्रशासन का संचालन होता है इसीलिए वह यह सुनिश्चित करता है कि कानूनों का पालन हो  

राजनयिक शक्तियाँ – विदेशी सरकारों के साथ संबंधों में अमेरिकी राष्ट्रपति को संयुक्त राज्य अमेरिका का मुख्य प्रवक्ता माना जाता है अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्य विदेश नीति तैयार करके,

उसको सीनेट के द्वारा दो-तिहाई बहुमत से अनुसमर्थन के अधीन संधियाँ बनाने का अधिकार होता है

राष्ट्रपति की नियुक्तियाँ – संयुक्त राज्य अमेरिका में, राष्ट्रपति को सभी महत्वपूर्ण नियुक्तियाँ करने का अधिकार दिया गया हैं परन्तु  सभी नियुक्तियाँ को सीनेट के द्वारा अनुमोदित ( Approved ) किया जाना जरुरी होता हैं

लेकिन राजदूतों, सीनेट सचिवों एंव अन्य राजनियकों की नियुक्तियों में हस्तक्षेप करने का अधिकार सीनेट के पास नहीं होता हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि न्यायाधीशों को छोड़कर, सीनेट के द्वारा नियुक्त किसी भी व्यक्ति को हटाने की शक्ति राष्ट्रपति के पास हैं

प्रशासन का संचालन – हमें पता होना चाहिए कि अमेरिका का राष्ट्रपति प्रशासन का सर्वोच्च निर्देशक एंव कार्यपालिका का अध्यक्ष होता है इसीलिए संविधान तथा सर्वोच्च न्यायालयों के निर्णयों के मुताबिक़, शासन के विभिन्न पदाधिकारी कार्य करतें है या नहीं,

यह देखना अमेरिकी राष्ट्रपति का प्रमुख दायित्व ( कर्तव्य ) होता है तथा विभिन्न विभागों ( रक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विदेश विभाग, वित्तीय विभाग इत्यादि ) के अधिकारियों को आदेश जारी करने का अधिकार अमेरिका के राष्ट्रपति को होता है

कुटनीतिक शक्तियाँ – अमेरिकी राष्ट्रपति को दुनिया में किसी देश को मान्यता देने या वापस लेने का अधिकार प्राप्त होता हैं यह अलग-अलग देशों में अमेरिका के राजदूतों की नियुक्ति करने का अधिकार रखता हैं

सीनेट की सहमति होने पर अन्य देशों के साथ होने वाले समझौतें पर हस्ताक्षर करता हैं तथा अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का संचालन करता हैं

वित्तीय शक्तियाँ – यह कहना गलत नहीं होगा कि सरकार के वित्तीय मामलों का महाप्रबंधक अमेरिका का राष्ट्रपति होता है आपातकाल के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति को जितना आवश्यक हो उतना पैसा खर्च करने का अधिकार होता है

परन्तु संघीय बजट को अमेरिकी राष्ट्रपति की देखरेख में तैयार करके कांग्रेस के समक्ष रख दिया जाता हैं संयुक्त राज्य अमेरिका में कांग्रेस के द्वारा संघीय बजट किसी भी तरह से संशोधित किया जा सकता है

लेकिन अधिकतर बजट को वैसे ही पारित ( पास ) कर दिया जाता है

विधायी शक्तियाँ – अमेरिका के राष्ट्रपति के पास विधायी शक्तियों में नए कानूनों के लिए कांग्रेस को सलाह देना, संसद के दोनों सदनों को संबोधित करना, संघीय कानूनों को लागू करना, कांग्रेस के द्वारा बनाए कानूनों को स्वीकार/अस्वीकार करना,

संसद के सत्र को बुलाना तथा स्थागित करना इत्यादि शामिल हैं किसी विधेयक को पुनर्विचार करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति, कांग्रेस को लौटा सकता हैं क्योकि अमेरिका में राष्ट्रपति के पास, कांग्रेस के द्वारा पारित विधेयक को वीटों करने का अधिकार है

परन्तु कांग्रेस के द्वारा उस विधेयक को फिर से दो-तिहाई बहुमत के साथ पारित करने पर, उसके ऊपर हस्ताक्षर करना अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए आवश्यक हो जाता हैं अमेरिका में राष्ट्रपति के द्वारा,

कांग्रेस को हर वर्ष देश की स्थिति एंव आवश्यक कानूनों पर सलाह-सुझाव का सन्देश दिया जाता है 

अमेरिकी मंत्रिमंडल की विशेषताओं का वर्णन कीजिए?

राष्ट्रपति वाशिंगटन के दौरान अमेरिका के मंत्रिमंडल में सिर्फ चार विभाग होतें थे जिसमें वित्त विभाग, न्याय विभाग, विदेशी विभाग एंव युद्ध विभाग शामिल था परन्तु वर्तमान में अमेरिकी मंत्रिमंडल में लगभग 15 विभागों को शामिल किया गया है

जिसमें, वाणिज्य विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एंव मानव सेवा विभाग, आन्तरिक मामलों का विभाग, श्रम विभाग, यातायात विभाग, सेवानिवृत्त सैनिको के लिए विभाग, कृषि विभाग, सुरक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, भवन एंव शहरी विकास विभाग,

न्याय विभाग, विदेश विभाग, कोष विभाग, गृह सुरक्षा विभाग इत्यादि शामिल हैं अमेरिका में समस्त विभागों के मंत्रियों को संचीव कहा जाता हैं अमेरिकी मंत्रिमंडल की विशेषताएँ निमंलिखित हैं –

विधायिनी शक्ति न होना – अमेरिकी मंत्रिमंडल के समस्त सदस्यों को विधि निर्माण के क्षेत्र में कोई शक्ति नहीं मिलती हैं यह सभी मंत्री कांग्रेस के सदस्य नहीं होतें हैं

वैयक्तिक सहायक होना – यह कहना गलत नहीं होगा कि अमेरिका के मंत्रिमंडल में समस्त व्यक्ति, अमेरिकी राष्ट्रपति के विश्वास प्राप्त व्यक्ति हैं मंत्रिमंडल में उपस्थित हर व्यक्ति ( मंत्री ) प्रशासन के संचालन में राष्ट्रपति की सहायता करता हैं

यह अमेरिका के राष्ट्रपति को सलाह-सुझाव देने का कार्य करतें है क्योकि मंत्रिमंडल के सभी सदस्य राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी हैं

सामूहिक कार्य एंव दायित्व का न होना – मंत्रिमंडल के समस्त सदस्य कांग्रेस के प्रति उत्तरदायी न होकर, अमेरिकी राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी हैं मतलब यह कहा जा सकता है कि अमेरिकी मंत्रिमंडल का प्रत्येक मंत्री अपने कार्यों के लिए,

व्यक्तिगत रूप से अमेरिका के राष्ट्रपति के प्रति उत्तरदायी होता हैं

क़ानूनी आधार नहीं होना – अमेरिकी मंत्रिमंडल एक प्रथागत संस्था होती हैं इसका कोई क़ानूनी आधार नहीं होता हैं अमेरिका के राष्ट्रपति को अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी मंत्री को पद से हटाने एंव पद पर नियुक्त करने का अधिकार होता है

राष्ट्रपति अगर चाहता है तब वह बिना मंत्रिमंडल के कार्य भी कर सकता हैं

अमरीकी कांग्रेस किसे कहतें हैं? विधायिका ( कांग्रेस ). US Congress in Hindi – Congress Meaning in Hindi  Legislature (Congress).

जिस तरह भारत में संसद होती हैं उसीप्रकार अमेरिका में अमरीकी कांग्रेस का स्थान होता हैं अमेरिका का संविधान अनुच्छेद 1 में, विधायी शाखा का वर्णन करता हैं जिसको कांग्रेस ( Congress ) कहा जाता हैं

अमेरिकी संविधान क्या है PDF, विशेषताएँ, कार्यपालिका, कांग्रेस, सीनेट ( 2025 ) USA Best Guide

अमेरिका में महान समझौतें की शर्तों पर सहमति जताने के बाद, संविधान निर्माताओं के द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए द्विसदनीय विधायिका बनाई थी जिसमें दो सदन होतें हैं –

  • प्रतिनिधि सभा ( निचला सदन )
  • सीनेट ( ऊपरी सदन )

प्रतिनिधि सभा ( निचला सदन )

संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिनिधि सभा का अर्थ जनता का सदन होता हैं यह संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान के द्वारा वर्ष 1789 में स्थापित की गई हैं जिसमें कुल सदस्यों की संख्या 435 तक सीमित हैं

यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रतिनिधि सभा ( सदन ) में प्रत्येक राज्य का प्रतिनिधित्व जनसंख्या पर आधारित होता हैं मतलब यहाँ सीटों का आवंटन ( बटवारा ) राज्यों के अंदर जनसंख्या पर आधारित होता है

परन्तु प्रत्येक राज्य से कम से कम एक प्रतिनिधि, प्रतिनिधि सभा में सदस्य होता हैं प्रतिनिधि सभा के प्रत्येक सदस्य को अमेरिकी लोगो के प्रति उत्तरदायी बने रहने के लिए हर 2 वर्ष में पुन: ( दुबारा ) चुनाव का सामना करना पड़ता हैं

प्रतिनिधि सभा के प्रत्येक सदस्य का चुनाव या सम्पूर्ण सदन का चुनाव एक ही समय में होता है प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के लिए कुछ योग्यताएं इस प्रकार हैं –

  • न्यूनतम ( कम से कम ) आयु ( उम्र ) का 25 वर्ष होना
  • कम से कम 7 वर्षों की अमेरिकी नागरिकता का होना
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के उस राज्य का निवासी होना जहाँ से वह सदस्य चुना गया है यद्यपि उसे उस निर्वाचन क्षेत्र में निवास करना आवश्यक नहीं है जिसका वह प्रतिनिधित्व करता है

संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रतिनिधि सभा ( निचला सदन ) एंव सीनेट ( ऊपरी सदन ) दोनों सदनों को 1 साल में कम से कम एक बार बैठक करना संवैधानिक रूप से जरुरी होता हैं

प्रतिनिधि सभा की शक्तियाँ एंव कार्य – कांग्रेस की शक्तियाँ एंव कार्य

संयुक्त राज्य अमेरिका की  प्रतिनिधि सभा ( निचला सदन ) के पास कुछ विशेष शक्तियाँ हैं जिनको नीचे बताया गया है –

कानून निर्माण ( बनाना ) – संयुक्त राज्य अमेरिका में केन्द्रीय सूची के साथ-साथ, अमेरिकी कांग्रेस को समवर्ती सूची में सूचीबद्ध मामलों पर कानून बनाने का अधिकार होता है यह कहना गलत नहीं होगा कि

अमेरिका में अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों ( प्रतिनिधि सभा एंव सीनेट ) को कानून बनाने में समान शक्तियाँ प्राप्त है 

विधेयक को किसी भी सदन में पेश किया जाता है एंव दुसरे सदन के द्वारा उसको पारित ( पास ) किया जाता है जिसके बाद अंत में अमेरिकी राष्ट्रपति के द्वारा उसको स्वीकृत किया जाता है

कार्यकारी नियंत्रण होना – अमेरिका में कांग्रेस को कार्यपालिका का कार्यभार शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत के बावजूद सौंपा गाया है कांग्रेस के द्वारा युद्ध की घोषणा की जा सकती हैं, कांग्रेस के द्वारा, कुछ प्रशासनिक कार्य भी किए जा सकतें हैं

तथा शांति स्थापित करने का कार्य भी कांग्रेस के द्वारा हो सकता है अपने अधिनियमों के माध्यम से कांग्रेस विभिन्न एजेंसियों के संगठन, प्रशासनिक विभागों एंव कामकाज को विनियमित कर सकती है

संघ में एक नए राज्य के प्रवेश के बारे में संयुक्त रूप से निर्णय लेने का अधिकार कांग्रेस के दोनों सदनों को होता हैं तथा अमेरिका में विभिन्न प्रशासनिक विभागों के कामकाज की जांच समय-समय पर कांग्रेस कर सकती हैं

क्योकि अमेरिका में कांग्रेस समितियों के पास जांच का एक बहुत ही विशिष्ट क्षेत्र होता हैं

यह बात सच है कि सार्वजानिक रिकॉर्ड की मांग यह कांग्रेस समितियाँ अपना कार्य करते समय कर सकती हैं तथा यह साक्ष्य के लिए किसी भी सरकारी अधिकारी को बुला सकती है

संवैधानिक संशोधन करना – संयुक्त राज्य अमेरिका में संविधान में संशोधन के लिए, अमेरिकी कांग्रेस प्रस्ताव पेश कर सकती हैं जिसको दो तिहाई बहुमत से पारित किया जा सकता है

परन्तु राज्य विधानसभाओं के द्वारा भी उसको स्वीकृत ( Approved ) किया जाना जरुरी हैं संयुक्त राज्य अमेरिका में संविधान संशोधन की यह प्रक्रिया राज्यों को संशोधन प्रक्रिया में भागीदारी देती हैं तथा राज्यों की स्वायत्तता को सुरक्षित रखती हैं

चयनात्मक कार्य करना – अमेरिका में जब किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलती है तब संविधान के अनुसार, निर्वाचक के वोट के आधार पर, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान प्रतिनिधि सभा ( निचला सदन ) शीर्ष ( टॉप ) तीन उम्मीदवारों में से राष्ट्रपति का चुनाव कर सकती है

इसीतरह अमेरिका में जब उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी भी उम्मीदवार को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलती है तब संविधान के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव सीनेट ( ऊपरी सदन ) शीर्ष ( टॉप ) दो उम्मीदवारों में से कर सकती हैं

वित्तीय नियंत्रण करना – संयुक्त राज्य अमेरिका में जब अमेरिकी राष्ट्रपति बजट को तैयार करके, उसको स्वीकृति के लिए कांग्रेस के समक्ष प्रस्तुत करता हैं तब उसमें संशोधित करने का अधिकार कांग्रेस के पास होता हैं

अमेरिका में कांग्रेस की स्वीकृति के बिना, कोई राशि खर्च नहीं की जा सकती है तथा कोई भी कर नहीं लगाया जा सकता है

न्यायिक शक्तियों का होना – संयुक्त राज्य अमेरिका में कांग्रेस के द्वारा न्यायपालिका एंव समस्त न्यायालयों के संगठन को विनियमित करने वाला कानून बनाया जाता हैं

मतलब अमेरिका में कांग्रेस के अधिनियमों के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत आने वाले समस्त न्यायालय संगठित होते हैं तथा सुप्रीम कोर्ट के अनन्य अधिकार क्षेत्र को भी कांग्रेस के द्वारा निर्धारित किया जाता है

अपने सदस्यों के बीच, कांग्रेस का प्रत्येक सदन प्रतिनिधि सभा एंव सीनेट अनुशासन बनाए रखता है तथा यह समस्त सदस्यों में से किसी को भी अपने सत्र से निष्कासित, संसद में दो-तिहाई बहुमत से लिए गए निर्णय के अनुसार कर सकता हैं

कांग्रेस के पास उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति एंव अन्य संघीय अधिकारियों पर महाभियोग चलाने का अधिकार होता है और कांग्रेस किसी भी व्यक्ति को विधायी प्रक्रिया के कामकाज का उल्लंघन करने के आरोप में दण्डित कर सकता है

उदहारण के लिए – जब कांग्रेस की किसी समिति के समक्ष कोई व्यक्ति, गवाह के रूप में पेश होने से इनकार ( मना ) कर देता है तब उसको, अमेरिका में कांग्रेस के द्वारा दोषी घोषित किया जा सकता हैं

अमेरिकी सीनेट क्या है? सीनेट से क्या आशय है? Senate Meaning in Hindi – Meaning of Senate in Hindi ( US Senate Kya Hai ).

सीनेट अमेरिकी संसद का द्वितीय सदन हैं इसीलिए सीनेट, संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का एक महवपूर्ण अंग होता है इसीलिए अमेरिका के संविधान में अनुच्छेद 1 के अनुसार, सीनेट की स्थापना की गई हैं 

सीनेट ( ऊपरी सदन ) सभी राज्यों के प्रतिनिधित्व की समानता के आधार पर संगठित होता हैं सीनेटरों को लोकप्रिय वोट से नहीं बल्कि राज्य विधानसभाओं के द्वारा वर्ष 1913 में 17वें संशोधन के अनुसमर्थन तक चुना जाता था

सीनेट में कुल 100 सदस्य हैं प्रत्येक राज्य को दो सीटें संयुक्य राज्य अमेरिका के सीनेट में आवंटित की जाती हैं यहाँ चुने गए सदस्यों की अवधि 6 वर्ष तक होती हैं परन्तु हर दो साल बाद उनमे से एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत हो जाते है

जिससे जनमत के रुझानों के बारे में सदन को अच्छी तरह से जानकारी मिलती रहे यही कारण है कि सीनेट में हर दो साल बाद नए सदस्य शामिल किये जातें हैं हर वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका में सीनेट अपना नियमित सत्र आयोजित करता है 

इसे विशेष सत्र के रूप में प्रतिनिधि सभा के न बैठने पर भी राष्ट्रपति के द्वारा बुलाया जा सकता हैं अमेरिका के सीनेट के सदस्यों के लिए कुछ योग्यताएं इस प्रकार हैं –

  • न्यूनतम ( कम से कम ) आयु ( उम्र ) का 30 वर्ष का होना
  • कम से कम 9 वर्षों की अमेरिकी नागरिकता का होना
  • संयुक्त राज्य अमेरिका के उस राज्य का स्थानीय निवासी होना जहाँ से वह चुनाव जीतकर सदस्य चुना गया है 
  • वह व्यक्ति किसी अन्य पर पर न हो 
  • व्यक्ति के उस जिला का निवासी होना आवश्यक होता है जिस जिले के लिए वह सीनेट सदस्य बनना चाहता हैं 

विश्व का सबसे शक्तिशाली द्वितीय सदन किसे कहा जाता है?

हाँ, दुनिया के सबसे शक्तिशाली दुसरे सदनों में से एक अमेरिकी सीनेट हैं संयुक्त राज्य अमेरिका का संसद प्रतिनिधि सभा ( पहला सदन ) एंव सीनेट दो भागों में विभाजित है जहाँ सीनेट को दूसरा सदन ( ऊपरी सदन ) कहा जाता हैं

परन्तु सीनेट के अधिकार एंव शक्तियाँ कई मामलों में प्रतिनिधि सभा से अधिक होतें हैं सीनेट में कुल 100 सदस्य हैं प्रत्येक राज्य को 2 सीटें संयुक्य राज्य अमेरिका के सीनेट में आवंटित की जाती हैं

सीनेट के सदस्यों का निर्वाचन प्रत्यक्ष ढंग से होता है राज्यों की जनता प्रत्यक्ष रूप से सीनेट के सदस्यों के चुनाव में भाग लेती हैं 

यहाँ चुने गए सदस्यों की अवधि 6 वर्ष तक होती हैं परन्तु हर 2 साल बाद उनमे से एक तिहाई सदस्य सेवानिवृत ( बदलना ) हो जाते है जिससे जनमत के रुझानों के बारे में सदन को अच्छी तरह से जानकारी मिलती रहे

यही कारण है कि सीनेट में हर 2 साल बाद नए सदस्य शामिल किये जातें हैं हर वर्ष संयुक्त राज्य अमेरिका में सीनेट अपना नियमित सत्र आयोजित करता है इसे विशेष सत्र के रूप में प्रतिनिधि सभा के न बैठने पर भी राष्ट्रपति के द्वारा बुलाया जा सकता हैं

यह सच्चाई है कि विश्व का सबसे शक्तिशाली द्वितीय सदन अमेरिकी सीनेट को कहा जाता हैं क्योकि यह अमेरिकी सरकार के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा सीनेट के प्रभाव,

भूमिका एंव शक्ति सीनेट को विश्व का सबसे शक्तिशाली द्रितीय सदन बनाने का कार्य करतें हैं लेकिन सीनेट को समस्त अन्य द्वितीय सदनों से अलग बनाने का कार्य, उसकी कार्यप्रणाली, विशेष संरचना एंव अधिकार करते हैं

सीनेट की स्वतंत्रता, उसको अत्यधिक शक्तिशाली द्वितीय सदन बनाने में मुख्य भूमिका निभाती हैं क्योकि सीनेट में सदस्यों की संख्या कम ( कुल 100 सदस्य ) होती हैं जिसके कारण यहाँ चर्चाएँ अत्यधिक प्रभावी और गहन होती हैं 

यहाँ चुने गए सदस्य एक लम्बी अवधि तक कार्य करने के कारण, अनुभव एंव स्थिरता के साथ कार्य करतें हैं इसका नेतृत्व सीनेट के अध्यक्ष के रूप में अमेरिकी उपराष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है 

सीनेट की क्या शक्तियां हैं? संयुक्त राज्य अमेरिका के सीनेट की शक्तियाँ क्या हैं? सीनेट के कार्य, सीनेट की रचना व शक्तियां.

अमेरिका में सीनेट के पास विभिन्न शक्तियाँ होती हैं जिसके लिए सीनेट दुनिया का सबसे शक्तिशाली द्वितीय सदन हैं – 

कानून को पारित ( लागू ) तथा संशोधन करना – संयुक्त राज्य अमेरिका में, किसी भी कानून को पास ( लागू ) करने तथा रोकने ( रद्द ) की शक्ति सीनेट के पास होती है इसीलिए प्रतिनिधि सभा के द्वारा पारित ( बनाए ) गए,

किसी भी कानून को लागू करने के लिए, सीनेट की मंजूरी होना आवश्यक होता हैं तथा सीनेट को संविधान में संशोधन करने का भी अधिकार प्राप्त होता है 

महाभियोग – महाभियोग के मामलों में सदन द्वारा भेजें गए संघीय अधिकारियों के खिलाफ सीनेट सुनवाई करता है मतलब महाभियोग का प्रस्ताव प्रतिनिधि सभा लाती हैं

परन्तु राष्ट्रपति एंव अन्य उच्च पदाधिकारियों को दोषी ठहराने के आखिरी फैसला ( निर्णय ) सीनेट का होता हैं 

न्यायिक शक्तियाँ – सीनेट के पास सदस्यों के साथ न्याय करने का अधिकार होता हैं मतलब न्यायिक मामलों में सीनेट को, गलती करने पर किसी भी व्यक्ति को पद से हटाने एंव जुर्माना लगाने का अधिकार प्राप्त होता हैं 

यहाँ गलती करने वाला व्यक्ति राष्ट्रपति या कोई अन्य सीनेट सदस्य हो सकता हैं 

अधिकारियों को नियुक्त करना – राष्ट्रपति की उन नियुक्तियों की पुष्टि करने का अधिकार सीनेट के पास होता हैं जिनको सहमति की आवश्यकता हैं मतलब संयुक्त राज्य अमेरिका मे,

सीनेट की मंजूरी के बिना अमेरिका का राष्ट्रपति उच्च स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति नहीं कर सकता हैं उदहारण के लिए, मंत्री, न्यायाधीश, राजदूतों इत्यादि की नियुक्ति करना 

निर्वाचन शक्तियाँ – सीनेट को चुनाव करने का शक्ति प्राप्त होता हैं मतलब उपराष्ट्रपति के निर्वाचन में जब किसी व्यक्ति को आवश्यक बहुमत उपराष्ट्रपति बनने के लिए प्राप्त नहीं होता है तब भी संयुक्त राज्य अमेरिका में सीनेट के द्वारा,

अत्यधिक वोट प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से किसी एक को नियुक्त कर सकता हैं 

संधियों या समझौते को मंजूरी देना – सीनेट के द्वारा दो-तिहाई बहुमत के साथ, अंतर्राष्ट्रीय संधियों को लागू करने के लिए मंजूरी मिलना आवश्यक होता हैं क्योकि संधियों की पुष्टि के लिए, सीनेट के पास सहमति और सलाह प्रदान करने का अधिकार होता हैं

परन्तु सदन को विदेशी व्यापार से जुड़ी किसी भी संधि एंव उप राष्ट्रपति पद की नियुक्तियों को भी मंजूरी देनी होगी

कार्यपालिका शक्तियाँ – दुनिया में अमेरिकी सीनेट एकमात्र ऐसा द्वितीय सदन हैं जिसको कार्यपालिका सम्बंधित शक्तियाँ प्राप्त हैं इसीलिए संयुक्त राज्य अमेरिका में सीनेट की सहमति के बिना कोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता हैं 

संयुक्त राज्य अमेरिका मे राष्ट्रपति द्वारा की जाने वाली सभी नियुक्तियों पर सीनेट की सहमति का होना आवश्यकता हैं

वित्तीय शक्तियाँ – आमेरिका के संविधान के अनुसार, वित्तीय विधेयक सीनेट में नहीं बल्कि प्रतिनिधि सभा में ही पेश हो सकतें है लेकिन सीनेट के द्वारा अन्य विधेयकों की तरह, वित्तीय विधेयकों में भी संशोधन किया जा सकता है

एंव उनको स्वीकार/अस्वीकार किया जा सकता है कई बार सीनेट वित्तीय विधेयक को कुछ इस तरह परिवर्तित करती है कि उसके नाम के अतिरिक्त सब कुछ परिवर्तित हो जाता हैं 

युद्ध एंव राष्ट्रीय आपातकाल – युद्ध को शुरू करने एंव ख़त्म करने में सीनेट का मुख्य रोल होता हैं मतलब संयुक्त राज्य अमेरिका सीनेट की सहमति के बिना युद्ध को शुरू करने एंव ख़त्म नहीं किया जा सकता है 

जाँच सम्बंधित शक्ति – संयुक्त राज्य अमेरिका में, सीनेट को जाँच सम्बंधित शक्ति प्राप्त हैं अमेरिका के संविधान के अनुसार, सीनेट को व्यवस्थापन सम्बंधित कार्यो के लिए जाँच सम्बंधित शक्ति प्राप्त हैं

परन्तु सीनेट ने कई बार प्रशासनिक विभागों के कार्यों की व्यापक जाँच इस शक्ति के आधार पर की है 

ब्रिटेन Vs अमेरिका ( संविधान ) 

ब्रिटेन का संविधान ( Constitution of Britain )  अमेरिका का संविधान ( Constitution of America )
ब्रिटेन का संविधान अलिखित होता है इसका उचित संहिताबद्ध रूप नहीं होता हैं परन्तु, अमेरिका का संविधान लिखित एंव संहिताबद्ध रूप में होता है
ब्रिटेन में कार्यपालिका, विधायिका एंव न्यायपालिका तीनों एक-दुसरे से स्वतंत्र हैं  परन्तु अमेरिका में कार्यपालिका, विधायिका एंव न्यायपालिका तीनों एक-दुसरे के कार्यों में शक्तियों के दोहन की जाँच करने तथा उसे रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकतें है क्योकि अमेरिका में जाँच और संतुलन की व्यवस्था होती है
ब्रिटेन ( यूनाइटेड किंगडम ) का संविधान विकसित होता हैं परन्तु अमेरिका का संविधान अधिनियमित है
ब्रिटेन में बहुदलीय प्रणाली होती हैं परन्तु संयुक्त राज्य अमेरिका में दो दलीय लोकतंत्र पर सरकार की लोकतान्त्रिक प्रणाली आधारित होती हैं
क्योकि ब्रिटेन का संविधान अलिखित हैं इसमें किसी कठोर प्रक्रिया की आवश्यकता संशोधन शुरू करने के लिए नहीं होती हैं 

परन्तु अमेरिका का संविधान कठोर होता हैं यही कारण है कि अमेरिका के संविधान में संशोधन करना कठिन हो जाता हैं यहाँ संशोधन के लिए प्रतिनिधि सभा के सदस्यों एंव सीनेट के दो तिहाई सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव प्रस्तावित किए जाते हैं

जिसके बाद कुल संदस्यों में, तीन-चौथाई सदस्यों के द्वारा सहमति जताए जाने के बाद प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाता हैं यही कारण हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अबतक सिर्फ 27 संशोधन हुए है

संसद ब्रिटेन में सर्वोच्च होती हैं परन्तु अमेरिका में संविधान सर्वोच्च होता हैं
ब्रिटेन में संसदीय प्रणाली संवैधानिक राजतंत्र पर आधारित होती हैं परन्तु संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रपति शासन प्रणाली होती हैं
संसदीय चुनाव ब्रिटेन के अंदर हर 5 साल में होता हैं परन्तु संयुक्त राज्य अमेरिका में हर 4 साल में चुनाव होतें हैं तथा इलेक्टोरल कॉलेज के द्वारा राष्ट्रपति का चुनाव होता है और हर 2 वर्ष में प्रतिनिधि सभा तथा हर 6 वर्ष में सीनेट के सदस्य चुने जाते हैं
ब्रिटेन में रानी/राजा कार्यकारी प्रमुख नहीं बल्कि सिर्फ राज्य की प्रमुख होता हैं क्योकि राजा शासन तो करता हैं परन्तु शासन नहीं करता हैं वहाँ कार्यकारी प्रमुख प्रधानमंत्री होता हैं  परन्तु अमेरिका में कार्यकारी एंव राज्य का प्रमुख अमेरिका के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति होता हैं 
ब्रिटेन को एक राष्ट्र सामूहिक रूप से इंग्लैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड तथा आयरलैंड इत्यादि मिलकर बनातें हैं यह अमेरिका की तुलना में ब्रिटेन को एकात्मक राज्य बनाता हैं अमेरिका में संघीय शक्ति केंद्र के पास होती हैं तथा संयुक्त राज्य अमेरिका में 50 राज्य हैं प्रत्येक राज्य संविधान के अनुसार अपनी स्वायत्तता का आनंद लेता है

ब्रिटेन की राजनीतिक प्रणाली दो सदनों पर आधारित होती हैं

  • हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स
  • हाउस ऑफ़ कॉमंस

संयुक्त राज्य अमेरिका की राजनीतिक प्रणाली में भी कुल दो सदन हैं

  • प्रतिनिधि सभा
  • सीनेट

 

Read More Articles: – 

FAQ

विश्व में प्रथम लिखित संविधान किस देश में लागू हुआ?

संयुक्त राज्य अमेरिका

अमेरिका में कौन सा संविधान है?

अमेरिका में संविधान सर्वोच्च होता हैं यह संविधान लिखित एंव संहिताबद्ध रूप में होता है तथा अमेरिका में कार्यपालिका, विधायिका एंव न्यायपालिका तीनों एक-दुसरे के कार्यों में शक्तियों के दोहन की जाँच करने और उसे रोकने के लिए हस्तक्षेप कर सकतें है

क्योकि अमेरिका में जाँच और संतुलन की व्यवस्था होती है

सबसे कठोर संविधान किस देश का है? 

अमेरिका का संविधान कठोर होता हैं यही कारण है कि अमेरिका के संविधान में संशोधन करना कठिन हो जाता हैं यहाँ संशोधन के लिए प्रतिनिधि सभा के सदस्यों एंव सीनेट के दो तिहाई सदस्यों के द्वारा प्रस्ताव प्रस्तावित किए जाते हैं

जिसके बाद कुल संदस्यों में, तीन-चौथाई सदस्यों के द्वारा सहमति जताए जाने के बाद प्रस्ताव का अनुसमर्थन किया जाता हैं यही कारण हैं कि संयुक्त राज्य अमेरिका में अबतक सिर्फ 27 संशोधन हुए है

अमेरिका का संविधान की विशेषता बताए?

अमेरिका लगभग 50 राज्यों ( यूनिट ) का संघ हैं तथा अमेरिकी संविधान शक्तियाँ केंद्र को प्रदान करता हैं तथा संघीय इकाइयों ( राज्यों या यूनिट ) के द्वारा शेष शक्तियों का प्रयोग किया जाना छोड़ता हैं

जिसके परिणाम के अनुसार, एक प्रभावी केन्द्रीय सरकार के साथ साथ क्षेत्रीय सरकार भी सुरक्षित हैं

निष्कर्ष

यहाँ हमने संयुक्त राज्य अमेरिका ( USA ) के संविधान को सरलता के साथ राजनीतिक विज्ञान के स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास किया हैं क्योकि तुलनात्मक अध्ययन के लिए यह महत्वपूर्ण होता हैं

अक्सर अमेरिका के संविधान के सम्बंधित प्रश्न एग्जाम में पूछे जाते हैं जहाँ, अमेरिकी संविधान की विशेषताएँ सबसे जरुरी हैं

मैं यह उम्मीद करता हूँ कि कंटेंट में दी गई इनफार्मेशन आपको पसंद आई होगी अपनी प्रतिक्रिया को कमेंट का उपयोग करके शेयर करने में संकोच ना करें अपने फ्रिड्स को यह लेख अधिक से अधिक शेयर करें

लेखक – नितिन सोनी 

 

Spread the love

Leave a Comment